iPhone 17 और iPhone 17 pro के feature हुए leak !!!

0

तो हेलो दोस्तों, अगर आप भी एक iPhone फैन हैं और नया iPhone लेने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में iPhone 17 और iPhone 17 Pro के फीचर्स और डिज़ाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हुई हैं, जिनसे पता चलता है कि इस बार iPhone 17 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Leaks के मुताबिक, इस बार iPhone 17 के नॉन-प्रो मॉडल्स में भी 120Hz का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो अब तक सिर्फ प्रो मॉडल्स तक ही सीमित था। इसके अलावा, iPhone 17 Pro मॉडल्स में अब 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। लीक हुई कुछ कैमरा सैंपल्स से यह भी साफ़ होता है कि कैमरे की क्वालिटी को काफी हद तक बेहतर बनाया गया है।Iphone 17 Series

यह भी पढ़ें

iPhone 17 Feature and Looks 

iPhone 17 के लुक्स में भी काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। जैसे कि अब iPhone 17 Pro मॉडल्स के डिज़ाइन में आपको एल्युमीनियम और ग्लास का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फोन के ऊपरी हिस्से में एल्युमीनियम और निचले हिस्से में ग्लास का यूज़ किया गया है, जो कि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के लिए दिया गया है।

इसके साथ ही iPhone 17 Pro मॉडल्स के कैमरा डिज़ाइन में भी काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अब आपको कैमरा बंप पहले से भी बड़ा देखने को मिलेगा। iPhone 16 Pro सीरीज में जहाँ स्क्वायर शेप्ड कैमरा बंप मिलता था, वहीं iPhone 17 में इसे बदलकर रेक्टेंगल शेप में लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बदलाव से लुक्स और ज्यादा प्रीमियम लगेंगे और कैमरा की फंक्शनैलिटी में भी सुधार होगा। इस नए डिज़ाइन को देखकर आपको शायद Google Pixel फोन्स की याद भी आ सकती है।

iPhone 17 सीरीज के इन डिज़ाइन चेंजेस से यह उम्मीद की जा रही है कि फोन की durability में सुधार होगा और यह ड्रॉप्स के प्रति और भी ज्यादा resistant बन जाएगा।

इसके साथ ही iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 48-मेगापिक्सल का नया 35mm टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। पिछले साल iPhone 16 Pro मॉडल्स में सिर्फ 12MP का टेलीफोटो कैमरा था। इस नए कैमरा अपग्रेड से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में काफी सुधार होगा।

Iphone 17 Pro

नया टेलीफोटो लेंस सिर्फ पोर्ट्रेट्स के लिए ही नहीं, बल्कि लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए भी शानदार साबित होगा। इसके बड़े अपर्चर लेंस के कारण अब फोटो में ज्यादा लाइट कैप्चर हो पाएगी, जिससे शार्प और ब्राइट इमेजेस मिलेंगी।

फोटोग्राफर्स के लिए ये कैमरा अपग्रेड खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है क्योंकि अब वो बिना इमेज क्वालिटी खोए ज़ूम या क्रॉप कर पाएंगे—जो कि iPhone 16 के कैमरा में काफी लिमिटेड था।

अब बात करें iPhone 17 की पावर फिगर्स की, तो iPhone 17 Pro में आपको Apple का नया A19 Pro चिपसेट देखने को मिलेगा, जो कि 3nm बेस्ड चिप है। इस नई चिप से उम्मीद की जा रही है कि ये A18 Pro के मुकाबले (जो iPhone 16 Pro में था) और बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देगा।

Ram की बात करें तो iPhone 17 सीरीज़ में इस बार मेमोरी को भी बढ़ाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro मॉडल्स में आपको 12GB RAM मिलेगी, जबकि पिछले मॉडल्स में सिर्फ 8GB RAM तक ही सीमित थी। RAM बढ़ने से ओवरऑल परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग दोनों में ही काफी सुधार देखने को मिलेगा। हालाँकि, iPhone 17 और iPhone 17 Air में अभी भी 8GB RAM ही दी जाएगी।

बैटरी की बात करें तो Apple हमेशा से बैटरी पर फोकस करता आया है, और iPhone 17 में भी यह उम्मीद की जा रही है कि पहले से बेहतर बैटरी मिलेगी। कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि Apple removable बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को बैटरी रिप्लेस करना और भी आसान हो जाएगा — वो भी बिना किसी एक्सटेंसिव रिपेयर प्रोसेस के।

चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इस बार iPhone 17 Pro में आपको वही पुराने मॉडल जैसा 35W की वायर्ड चार्जिंग ही देखने को मिलेगी, यानी चार्जिंग स्पीड में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

Iphone 17 Air

एक और बड़ा चेंज ये है कि इस बार iPhone 17 Plus की जगह आपको iPhone 17 Air देखने को मिलेगा, जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कि यह iPhone 16 से भी ज्यादा स्लिम होगा। यह बदलाव खासकर उन लोगों को पसंद आ सकता है जो स्लिम और लाइटवेट फोन्स पसंद करते हैं।

iPhone 17 सीरीज से जुड़ी अब तक की सारी जानकारी यहीं तक है। जैसे ही और नए लीक्स या अपडेट्स सामने आते हैं, मैं आपको जरूर बताऊंगा।
आगे के ऐसे ही और टेक अपडेट्स के लिए हमें Instagram पर Techy Troops पर फॉलो करना न भूलें।

धन्यवाद!

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here