Blogging Se Paise Kaise Kamaye { Ultimate Guide } 2021 – Step By Step

17

Blogging Se Paise Kaise Kamaye ? क्या आपको पता है आज कई लोग Blogging करके महीने का लाखो कमा रहे है।

आज ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे 9-5 Job करना अच्छा नहीं लगता है पर वह फिर भी कुछ मजबूरियो के कारन वह रोज सुबह काम पर जाते है।

अगर आप ऐसा ही कुछ Lifestyle जी रहे है और अपना Lifestyle Change करना चाहते है और कुछ नया करना चाहते है जिससे आप महीने के कुछ Extra income कर पाए तो यह Article पूरा पढ़े।

Harsh Agarwal जो Shoutmeloud.com के Owner है। वह महीने के 20 लाख Earn करते है। वह अपने Blog पर Blogging , Affiliate Marketing , Digital Marketing से जुड़ी Knowledge Share करते है।

यह तो बात हो गई  की आप Blogging से कितना पैसे कमा सकते है 

पर क्या आपको यह पता है की Blogging se paise kaise kamaye जाते है ? यानि ( How To Make Money From Blogging )

आज Blogging सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप घर बैठे महीने के कुछ Extra पैसे कमा सकते है और आपके पास जो भी Topic से Related Knowledge है वह सभी के साथ आसानी से Share कर सकते है। Blogging अपने आप में एक काफी बड़ा Topic है जिसे समझना उतना ही मुश्किल है , जो लोग इसे अच्छे से समज लेते है वह घर बैठे मालामाल हो जाते है , और जो लोग नहीं समज पाते वह blogging शुरू होते ही इसे छोर देते है। 

Blogging एक ऐसा Field है जिसमे आप जितना Research करेंगे , आपको उतने नए-नए तरीके जानने को मिलेगा जिससे आप पैसे कमा पाएंगे। इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हु जिसे आप अगर अच्छे से Follow करेंगे तो आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

 तो चलिए सुरु करते है। 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Full Guide

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye , यह जांनने से पहले आपको यह पता लगाना होगा की आपको कौन से topic में रूचि है यानि आप किस Topic पर Blog लिख सकते है। Topic कुछ भी हो सकता हैं पर आपको उस Topic से Related पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अच्छा Content Provide कर पाए। 

आप अपना Blog किसी भी Language में लिख सकते है , यह जरुरी नहीं है की आपको English में ही Blog लिखना होगा , आप जिस भी Language में Comfortable Feel करते है उस language में अपना blog लिख सकते है ।

Content की बात करे तो अगर आपको Content लिखना नहीं आता है तो आप Content Writer Hire करके उससे भी Article लिखवा सकते है। पर आपको उससे Success मिलने में काफी समय भी लग सकता है ।

Blogging में अगर आप अपना Content खुद नहीं लिखते है तो आपको काफी मुश्किल आएगी अपने audience से connect होने में , Blogging में जब तक आपके audience आपके साथ एक connection feel नहीं करेंगे , तब तक आपको blogging में grow करने में काफी मुश्किल आएगी। 

क्युकी आप अपने audience को वह feel नहीं करा पाइयेगा जो आप feel कर रहे है। इसीलिए अगर आपको Blogging में success होना है तो अपना blog post खुद से लिखने का try कीजिये। 

इसीलिए blog से पैसे कैसे कमाए , यह जानने से पहले आपको किस Topic पर blog लिखना है यह जानना जरुरी होता है। Blog का Topic Decide करने के बाद आप Blogging Start कर सकते है।

Blog start करने के लिए आपको एक Domain और hosting की जरुरत पड़ेगी , काफी लोग यही असमंजस में रहते है की Domain और Hosting कहा से ख़रीदे , आप Free Blog बनाके भी उसपे Article लिख सकते है और पैसे कमा सकते है। मगर आपके पास कुछ Investment है तो एक Domain और Hosting जरूर Purchase कर ले क्युकी Free के Blog में काफी Problem आती है और वह जल्दी रैंक भी नहीं कर पाता है। 

काफी लोग Blogging को एक hobby के तरह लेकर काम करते है जिससे उन्हें success मिलने में काफी time लग जाता है। Blogging को आप एक hobby के तरह कम और एक Business के तरह ज्यादा देखिये। जैसा की Business शुरू करने से पहले कुछ investment करना होता हे वैसा ही Blogging करने के लिए भी कुछ Investment करना होता है।

मगर अच्छी बात यह है की Blogging में Business के तरह लाखो का Investment नहीं करना होता है , आप सिर्फ 3 हज़ार से 4 हज़ार में एक साल के लिए ब्लॉग्गिंग आराम से कर सकते है।

तो इसलिए Blogging Start करने से पहले एक .Com Domain लेले , Domain आप Namecheap.com से ले सकते है क्युकी इनकी service काफी अच्छी होती है और यह affordable Price में Domain Provide करते है। 

बात रही Hosting की तो आप Starting में Hostinger से hosting Purchase कर सकते है। क्युकी अभी यह Company काफी कम Price में अच्छे Hosting plan Offer कर रहे है जो 200rs monthly से शुरू होती है। 

इनके WordPress Hosting plan काफी अच्छा है वह Beginners के लिए affordable भी है। इनकी एक बात ही अच्छी है की इनका payment Mode में काफी Option है। आप इन्हे Paytm , UPI , Debit और Credit card जैसे सारे option available है। 

इनकी service भी काफी अच्छी है , यह Company अपने customers का काफी अच्छे से ख्याल रखते है की उन्हें कोई Problem नहीं आये।

Hostinger के Hosting Plan देखने के लिए यहाँ click करे – Hostinger Limited plan 

Blogging se paise kaise kamaye

अगर आपको Webhosting के बारे में ज्यादा जानना है तो आप हमारा Article Webhosting Kya Hai ? यह पूरा पढ़ सकते है इसमें मेने Webhosting के बारे में सारी बात बताई है।

अगर आपको Domain और Hosting से related कोई भी problem आती है तो आप निचे Comment करके हमसे पूछ सकते है। हम आपकी जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

Blog से पैसे कमाने के तरीके 

अब में आपको ऐसे कुछ तरीको के बारे में बताने वाला हु जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आप अपने blog से किन – किन तरीको से पैसे कमा सकते है। Blog से पैसे कमाने का एक यह अच्छी बात है की आप अपने ब्लॉग पे एक समय में काफी तरीको से पैसे कमा सकते है। 

आप इन 10 Steps को Use करके अपने Blog से पैसे कमा सकते है।

  1. Ads Network जैसे AdSense, Media.net
  2. Direct Advertisements
  3. Sell your own eBooks:
  4. Affiliate marketing
  5. Native Advertising
  6. Launch an Online Course
  7. Paid reviews/Sponsored posts
  8.  Run campaign for brands
  9. Offer Services based on your skills
  10. Paid Guest Post 

1 . Ads Network जैसे  AdSense, Media.net

अपने Blog से पैसे कमाने के लिए AdSense काफी अच्छा जरिया है , आज काफी लोग ऐसे है जो सिर्फ AdSense की मदद से महीने के लाखो रुपए कमा रहे है , जिसके कारन AdSense उनके लिए एक main source of income बन चूका है। 

 AdSense , Google का Product है जिसके कारन यह सबसे Safe है और highest paying Ads Network कंपनियों में से एक है।

अगर आपको अपने blog के लिए AdSense approval चाहिए तो आपको AdSense के सारे guidelines को अच्छे से follow करना पड़ेगा , क्युकी AdSense का blog approval rule काफी strict है।

अपने Blog पर AdSense approval लेने के लिए आपको कम से कम 20 Quality Content लिखना होगा और आपका blog 2 month पुराना होना चाहिए , तब जाके आपका Blog Ads लगाने के लिए Qualify कर पायेगा और आपको AdSense Approval मिल जायेगा।

AdSense se paise kaise kamaye

आज ऐसी बहुत सी कम्पनिया है जो आपको अच्छा amount pay करती है उनके Ads आपके Website पे लगाने के लिए , पर अगर आप कोई भी non-Trusted Company का Ads अपने Website या Blog पर लगा लेते है तो Chances है की आपकी Blog या Website की Speed Slow हो जाये क्युकी ऐसे company के ads अच्छे से Optimized नहीं रहते है।

अगर आप ऐसे ही कोई भी Company के ads अपने blog पर लगा लेते है तो Google इसे Spam समझ ता है जिसके कारन आपकी Website rank भी नहीं हो पायेगी

आप यह कोसिस करे की जल्द से जल्द अपने Blog पे Google Adsense का Approval लेले , क्युकी Ads Network Company में सबसे बड़ा नाम Google AdSense का ही है।

अगर आपको AdSense का Approval नहीं मिलता है तो आप Media.net का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह Company भी One of the highest paying Ads Network कंपनियों में से एक है।

यह भी पढ़े 

2 .Direct Advertisements

Direct Advertisement अब तक का सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप कम समय में अच्छा – खासा पैसा Earn कर सकते है।

अब अगर आप यह सोच रहे है की Direct Advertisement क्या होता है ? तो में आपको बता दू की Direct advertisement से पैसे कमाने के लिए आपको अपने blog पर ads show करवाना परता है , मगर ख़ास बात यह है की Direct advertisement से पैसे कमाने के लिए आपके ads पे click आये यह जरुरी नहीं है। बिना Ads पे click आये भी आप अपने Blog से पैसे कमा सकते है। 

आज काफी ऐसे bloggers है जो Direct Advertisement को Ignore करते है , जिसके कारन उन्हें कभी पता नहीं चल पता है की वह Direct Advertisement की मदद से काफी पैसा कमा सकते है। 

चलिए इसे एक example से समझते है – जैसे आपने अगर अपने blog से पैसे कमाने के लिए किसी ad network को join किया है तो आपको यह बात पता होगी की ad network अपने income का कुछ percent काट के आपको pay करते है। 

जैसे अगर आपने अपने blog से एक महीने में $1000 कमाया है तो इसका 25% यानि $250 ad network के द्वारा काट लिया जायेगा , और आपको सिर्फ $750 ही मिल पायेगा। वही Direct Advertisement में कोई Ad network नहीं होने के कारन आपको पूरा $1000 महीने के अंत में मिल जायेगा। 

इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की अगर आप अपने high traffic blog पे ad network का use करते है तो आपका काफी नुकसान हो सकता है , Direct Advertisement में आप किसी भी Company को direct promote कर सकते है , बिना third Party advertisement को involve किये।

Blogging की एक खास बात यह है की आप इस्पे एक साथ काफी तरीको से पैसे कमा सकते है , आप Ad network और direct advertisement को एक साथ use करके Double income कर सकते है। 

3 . Sell your own eBooks:

आप अपने Blog पे खुद के लिखे हुए Books भी Sell कर सकते है। अगर आप Top Blogger के Blog को Follow करते होंगे तो आपको यह पता होगा की वह सब अपने eBook online Sell करते है।Blogging Se Paise Kaise Kamaye

 eBook Sell करके Earn करना भी काफी अच्छा तरीका है। आपको सिर्फ एक Topic Choose करना है जिसमे आपको अच्छी खासी knowledge हो। 

Starting में आपको Problem आएगी मगर जब समय के साथ आपको Experience आ जायेगा तो आप आसानी से इससे passive income Generate कर सकते है। 

 आप Online Services जैसे Fiverr का भी use कर सकते है book cover Design करवाने के लिए।  जिससे आपकी Books Attractive लगेगी जिससे Sale भी अच्छा होगा।

 आप अपने books को Amazon और ऐसे कई E-Commerce पे List कर सकते है जिससे आपकी Earning भी बढ़ेगी।   

Starting में सायद आपकी एक भी Book Sell न हो क्युकी आप अभी unknown brand है, इसीलिए कोई आप पे जल्दी trust नहीं करेगा , पर जैसे-जैसे आपके blog पे traffic आने लगेगा और आपके Blog का Brand Value Increase होने लगेगा। तो आपकी Sell भी Increase होने लगेगी। 

4 .Affiliate marketing

Affiliate Marketing भी अपने आप में एक काफी अच्छा जरिया है जिसकी मदद से आप अपने blog से एक passive Income Generate कर सकते है। आज ऐसे काफी Blogger है जो सिर्फ affiliate marketing करके महीने का काफी अच्छा Amount अपने Blog से कमा रहे है। 

अगर आपको affiliate Marketing के बारे में नहीं पता है की Affiliate Marketing क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है  , तो चलिए पहले उसके बारे में थोड़ा जान लेते है। Affiliate marketing एक commission based Program है जिसमे आपको दुसरो के Product को sell करवाना होता है जिसके बदले में आपको commission मिलता है। 

आज काफी लोग घर बैठे shopping करना काफी पसंद करते है , जिसके कारण Affiliate marketing दिन पर दिन काफी तेज़ी से grow कर रहा है। 

Affiliate marketing की मदद से अपने blog से पैसे कमाना इसलिए बेहतर है क्युकी Ads Network में आपको per Click के पैसे मिलते है जो की काफी कम होता है अगर आप इसे Affiliate income से Compare करते है तो ।

Affiliate Marketing में आपको product selling का commission मिलता है , जो की 4% से लेकर 50% तक vary करता है। हर company का commission Rate अलग – अलग होता है ,  कोई आपको 4% देता है तो कोई 50% तक भी देता है।

Example के तोर पे अगर आप किसी Company का एक Product Sell करवाते है जिसका MRP 5,000 है तो 10% commission के हिसाब से आपके 500 रुपए होते है वही Ads Network में आपको एक Click के ज्यादा से ज्यादा 2 या 5 रुपए मिलता है।

 इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की एक Affiliate marketer monthly कितना कमाता होगा। 

Source Google

मुझे आसा है की आपको affiliate marketing क्या है और कैसे काम करता है यह समज में आ गया होगा , तो चलिए आगे बढ़ते है और Blogging se paise kaise kamaye इसके और भी तरीको के बारे में जानते है। 

5 . Native Advertising

Native Advertisement , यह Ads नए blogger के काफी काम आता है और कई blogger इससे काफी अच्छी income भी Generate कर रहे है।

यह Ads उन bloggers के काम आता है जो News और jobs से related Website Run करते है।

Native Ads में आपको उसी तरह के ads show किये जायेगे जैसा Content आपकी Website पे है यानि जैसा Content वैसा Ad, जिससे User को unusual भी नहीं लगता है।

 

इस Type के ads पे Click Rate भी ज्यादा होता है क्युकी User जिस Type का Content देखना चाहता है Native ads उसी तरह का Ads Show करता है जिससे Click ज्यादा होती है तो Earning भी ज्यादा होती है।

यह कुछ Top native advertising कंपनी है जो आपको High pay करती है।

  • Taboola
  • Outbrain (High-quality native ads)
  • Mgid
  • AdSense (AdSense also offers native ads)

6. Launch online course

अगर आपके पास किसी भी Type का Skill है , जैसे आपको Video Editing अच्छे से आती है या फिर आपको Digital Marketing के बारे में अच्छे से जानते है या फिर आपको SEO ( Search Engine Optimization ) के बारे में अच्छी जानकारी है। 

 

तो आप यह सारे Skill का एक Online Course बनाके Sell कर सकते है। आपको सिर्फ अपने Course के वीडियो को अच्छे से Record करना है फिर उसे अच्छे से Edit करके अपने blog पे sell करने के लिए List कर देना है। 

आज ऐसे बहुत से Blogger है जैसे Neil patel ( neilpatel.com ) जो अपने Digital market Course Sell करते है जिससे वह महीने का वह अच्छा खासा Income generate कर लेते है। 

अगर आपको अपने Course sell करने में Problem हो रही है तो आप इन Platform का use करके अपने Course को बनाके Sell कर सकते है 

  • Instamojo 
  • LearnDash 
  • New Kajabi
  • Teachable

7 . Paid reviews/Sponsored posts

आज ऐसी बहुत सी कम्पनिया है जो बड़े bloggers को approach करती है और उन्हें उनके product को review करके उसके बाद उस Product पे एक Detailed Article लिखने को बोलती है। 

अगर वह Article Company को पसंद आ जाता है तो वह आपको पैसे Pay करती है जिसे Paid Reviews और Sponsored Posts भी कहा जाता है।

 अब अगर आप यह सोच रहे है की आपको ऐसी कम्पनिया कहा मिलेगी ?

तो यह Depend करता है की आप कितने बड़े Blogger है , Starting में आपको खुद कंपनी को Approach करना होगा और आपको आपका काम दिखाना होगा। Company को लगेगा की आपमें Potential है तो वह आपको खुद काम देंगे।

आज ऐसे बहुत से Sites है जो आपको ऐसी Company से मिलवाती है। आपको सिर्फ वहा Profile बनाके अपना काम Show करना होगा , कंपनी आपको खुद Appoint कर लेगी।  

 जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जायेगा और आपका Blog की Value Increase होती जाएगी वैसे – वैसे आपको Offers सामने से मिलने लगेंगे।

आज एक Blogger एक Sponsor Post के लिए  500 से लेकर 5000 डॉलर तक Charge करता है। Sponsor Post का charge आपके blog के value पे depend करता है , आपका Blog का जितना Value होगा उतना आपकी Earning होगी। 

8 . Run campaign for brands

आपको पता है की Brands के लिए Campaign Run करना आज सबसे आसान तरीका है  जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। आज ऐसे काफी कम्पनिया है जो अपने Brand को Promote करने के लिए Bloggers और Influencers को appoint करती है। 

काफी ऐसे Bloggers है जो Company के लिए Campaign run करके काफी अच्छा amount कमा रहे है , ऐसे में अगर आप भी किसी Company के लिए campaign run करना चाहते है और उससे पैसे कमाना चाहते है तो आसानी से कर सकते है और इसके लिए आपको अपने blog की category की भी चिंता नहीं करनी होगी , हर category के blog पर आप campaign run कर सकते है। 

आपको सिर्फ Company को targeted Audience से मिलवाना होता है जिससे Company का ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। 

अगर आप यह सोच रहे है की आप Company के लिए Campaign कैसे Run करेंगे ? 

तो में आपको बता दू की आप brand collaboration कई तरह से कर सकते है जैसे आप Company के लिए अपने Blog पे Banner ads लगा सकते है या फिर Video बनाके Promote कर सकते है।

आज ऐसी काफी website है जो आपको उन company से introduce करवा देती है जिन्हे campaign run करने के लिए किसी blogger की जरुरत होती है , आप company से contact करने के लिए ऐसे website की मदद ले सकते है। 

ऐसे बहुत से Blogger है जो Different- Different Brands के साथ Collab करके अपनी Income Increase कर रहे है। आप उनसभी को Follow करके देख सकते है की वह किस तरह से brand collaboration कर रहे है। 

9 . Offer Services based on your skills

आज के ज़माने में अगर आपके पास कोई अच्छी Skill है तो आप महीने के 100 से 2000 Dollar तक आसानी से कमा सकते है। अब चाहे वह Logo बनाने की हो या Content लिखने की , आप जिसमे अच्छे है वह Skill को offer करके कमा सकते है। 

Blogging se paise kaise kamaye आज ऐसे बहुत से छोटे blogger है जिनके पास Content Writing , SEO , WordPress , hosting से Related काफी knowledge है पर उनका Blog Famous न होने के कारन उनकी कमाई उनके blog से नहीं हो पाती है। 

इसीलिए वह Online Service Provide करके महीने का 500 से 1000 Dollar कमा रहे है। 

आज एक Content Writer एक Article लिखने के 300 Dollar Charge करता है , वही एक Website Builder 500 से 800 Dollar तक Charge करता है।

तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है की आप Online Service देकर कितना कमा सकते है। 

अगर आपको लगता होगा की आप Online Service कैसे Provide करेंगे तो इसके भी काफी तरीका है। आप चाहे तो अपने Blog पे एक Page बनाके उसपे आपको जो Service आती है उसे list कर सकते है। 

 या फिर आप एक Facebook page या Instagram page बनाके उसपे आप अपनी Service अपने Customers को दे सकते है। Starting में कम Price देकर अच्छी से अच्छी Service देने की कोसिस करे। 

सायद आपको Starting में Free में भी काम करना पर सकता है क्युकी Starting में कोई भी आप पे Trust नहीं कर पायेगा। जब आप अपने Customers का Trust जीत लगे और वह आपके Service से खुस होंगे तो वह खुद आपको Customer लाके देंगे तब आप उन्हें दुगना चार्ज कर सकते है जिससे आपकी अच्छी Earning हो पायेगी ।

10 . Paid Guest Post

आज ऐसे कई से Blog / Website है जो लोगो से Guest Post करने के पैसे लेते है। अगर आपका भी कोई  Blog है जिसका Domain Authority काफी अच्छी है तो आप लोगो से आपके Blog / Website पर Guest Post करने के लिए पैसे ले सकते है।

Guest Post करने से दोनों लोग का फायदा होता है , अगर आप किसी Website पे जाके Guest Post करते है वो आपको उसके बदले एक अच्छा DO – Follow Backlink मिल जाता है और उस Website Owner को एक Content .

अगर आपके पास एक अच्छा Domain Authority वाला Website है तो आप उसपे Guest Post के जरिये महीने के $100 से लेकर $500 Dollar तक कमा सकते है , बसर्ते आपकी Website की Domain Authority अच्छी हो। 

मगर Guest Post को लेकर में आपको एक बात बोलना चाहुगा की आप छोटे Blogger जिनके Website का DA 30 से कम है उनसे पैसे न ले क्युकी छोटे Bloggers का कोई जल्दी मदद नहीं करता है। आप बड़े Bloggers जिनका Blog का DA 30 के ऊपर है उनसे पैसे ले सकते है। 

अब तक हमने Blogging se pasie kasie kamaye इसके बारे में लगभग सभी बाते जान ली है , तो चलिए आगे बढ़ते है और blogging से पैसे कैसे कमाए इससे जुड़े हुए कुछ सवालो के जवाब देख लेते है। 

FAQ on blogging se paise kaise kamaye 

ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

काफी लोगो के मन में यह सवाल रहता है की blogging से आप कितना पैसे कमा सकते है। तो में आपको इसका answer देना चाहुगा की blogging से आप कितना भी पैसा कमा सकते है – चाहे वह 20 हज़ार हो या 2 लाख।

गूगल पर ब्लॉग कैसे लिखें?

Google पर आप free में blog blogger .com की मदद से बना सकते है। Blogger .com एक free blogging platform है जिसपे आप Blog बनाके उससे पैसे कमा सकते है। Blogger .com पर blog बनाने के लिए आपको एक gmail id की जरुरत पड़ेगी। Gmail Id से signup करने के बाद आप blogger पर blog बना सकते है।

ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये?

blog एक तरह का website होता है जिसकी मदद से आप अपने knowledge को दुसरो लोगो के साथ share करते है और बात रही की blog कैसे बनाये तो में आपको बताना चाहुगा की blog कैसे बनाये यह अपने आप में काफी बारे topic है जिसे कम सब्दो में नहीं समझाया जा सकता। अगर आपको जानना है की blog कैसे बनाते है तो आप हमारा Blogging kaise shuru kare पढ़ सकते है। इसमें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे?

आज technology इतनी advance हो गई है की इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसनी से घर बैठे online पैसे कमा सकता है। ऐसे में काफी लोगो यह जानने में इच्छुक है की वह mobile से paise kaise कमा सकते है। Mobile की मदद से आप काफी तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे mobile की मदद से आप blogging करके पैसे कमा सकते है या आप live streaming करके भी mobile से पैसे कमा सकते है।

Conclusion

मेने आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जितना मुझे पता था वह सब बता दिया है। 

अब आपको यह देखना होगा की आपको इनमे से कौन-सा method Suit करता है। अगर आप Blogging को लेकर Serious है तो आप जरूर अपने blog से पैसे कमा पाएंगे। 

Blogging करने से पहले यह दयान रखिये की आपको इसमें Consistence रहना होगा तभी Success मिल पायेगी। आज बहुत से लोग Blog किस topic पे लिखे इसके बारे में ज्यादा सोचते है और अपना समय बर्बाद कर देते है । आपको सिर्फ यह दयान रखना है की आप जिस topic के बारे में सबसे ज्यादा जानते है उसी topic पे Blog Post लिखे।

आज कल लोग different topic पे Blog लिखते है जिसके कारन उन्हें success नहीं मिल पता है। आप सिर्फ एक topic को choose करके 6 महीने से 1 साल तक लगातर मेंहनत करनी होगी तब आपको success मिलेगा। 

Blogging में आपको Over night success कभी भी नहीं मिलेगा , अगर आप यह सोच कर Blogging start कर रहे है तो आप blogging न करे क्युकी इसमें आपका Time और Money दोनों Waste हो जायेगा। 

अगर आपको Blogging se paise kaise kamaye इससे related कुछ और पूछना है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है या फिर हमे हमारे Instagram Page Techy Troopsपे Follow करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे। 

Blogging से related Article सबसे पहले पढ़ने के लिए आप हमे Telegram Channel Techy Troops को भी Follow कर सकते है , वहा आपको Blogging और Latest Technology से Related News सबसे पहले देखने को मिलेगी। 

धनयवाद 

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

17 COMMENTS

  1. Really very helpful guide.
    Thanks for sharing valuable information with us.
    Best luck for your next Goal 👍

    Regards
    Vishal Meena.

  2. Sir , mera interest adult hindi story me hai like antarvasna website. Mera passion sirf adult story writing me hai kya me adult blogs se earning kar sakta hu. Please guide and help.

    • Yes Ap Adult Website se Earning Kar sakte ha magar ussme apko Adsense ka Approval nhi milta ha, is liye phele apko aese advertisement Company ko dhundna hoga jo Adult Website pe Advertisement karti ho tab jake ap Earning kar paiyega

  3. When someone writes an article he/she keeps the image of a user in his/her brain that how a user can know it.
    So that’s why this paragraph is amazing. Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here