Instagram Par Followers Kaise Badhaye { 10 Best tips } 2021

13

Instagram Par Followers Kaise Badhaye ? क्या आप भी अपने Instagram Account के Followers बढ़ाना चाहते है और ऐसा कोई strategy की तलाश में है जिसका Use करके आप अपने Instagram Followers बढ़ा पाए . तो हमारा यह Article Instagram Par Followers Kaise Badhaye पूरा पढ़े। 

Article में आगे बढ़ने से पहले अगर आपको Tech Related Content पसंद है तो हमे Telegram @TechyTroops और Facebook @TechyTroops पर Follow करना न भूले।

आज बहुत से लोग Instagram पर Account बनाके उसपे अच्छे से मेहनत करते है उसके बाद भी उन्हें Success नहीं मिल पता है , क्युकी उन्हें पता ही नहीं होता है की Instagram Par Followers Kaise Badhaye या Instagram Pe Views kaise Badhaye .

इसलिए आज में आपको ऐसे कुछ Steps / Tricks बताने वाला हु जिसका Use करके आपको यह पता चल जायेगा की Instagram par Followers Kaise Badhaye जाते है वह भी Organically .

यह Followers आपके account में आने के बाद कभी जायेगे नहीं और यह Followers आपके Photo और Video को like भी करेंगे जिससे engagement बढ़ेगा जो आपको Account के लिए अच्छा होता है।

आज Instagram दुनिया का सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले Social Media platform में  4th no पर है। इस्पे 1.386 billion से भी ज्यादा active user है , इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की Instagram पर हर दिन कितना traffic रहता होगा।

Instagram पर इतने सारे Users का मलतब है ज्यादा Reach , ज्यादा Sales , आपके Blog के ज्यादा Views मगर इतने सारे users होने के कारण इस्पे Competition भी बढ़ जाता है। 

आज Instagram पर 80% से भी ज्यादा Accounts किसी न किसी Business Account को Follow जरूर करते है , इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की आप अगर थोड़ा सा भी मेहनत अपने Account पर कर दे तो आपको Success मिल सकती है।

इस Article के जरिये में आपको कुछ ऐसे steps बताने वाला हु जिसका Use करके आप सिर्फ Regular Post डालके अपने Viewers को Followers में और फिर उन्हें Customers में बदल पाएंगे।

यह भी पढ़े 

Instagram Par Followers Kaise BadhayeInstagram Par Followers Kaise Badhaye – Full Guide

आप यह Steps के Follow करके आसानी से Instagram पर Followers बढ़ा सकते है।

  1. Posts Regularly 
  2. Customize your Account 
  3. Create And Use Proper Hashtag 
  4. Use Instagram Story And Do Live 
  5. Like and Comments 
  6. Collaborate With Other Creators
  7. Use Location For More Reach
  8. Post at your best times
  9. Host contests
  10. Don’t Buy Fake Followers 
  11. Use Instagram Reels For More Reach 

Step – 1 Posts Regularly

आज कई लोग अपना Instagram Account बनाके Famous तो होना चाहते है मगर हर दिन Post नहीं करना चाहते है। आज इस Competition के ज़माने में अगर आप Famous होना चाहते है तो आपको हर दिन अपने Instagram Account में एक अच्छा Quality Content Post करना होगा।

आज कई लोग यही गलती करते है जिसके कारण उनका account धीरे-धीरे Dead हो जाता है और फिर उसके Like और Followers आना Band हो जाता है।

Instagram Algorithm भी उन्ही account को Promote करता है जो हर दिन अपने account पर पोस्ट अपलोड करते है।

Tailwind Marketing tool के Study के मुताबिक जो account Week में 7 या उससे ज्यादा Post Upload करता है उनके Growth Rate दूसरे Account से कही ज्यादा रहता है।

Instagram Pe Followers kaise badhaye

आप हर दिन Post करके अपने Instagram Account Growth Rate Double कर सकते है। 

अगर आपको हर दिन Post डालने में Problem आ रही है तो आप social media management tools का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका काम आसान हो जायेगा। Internet पर आपको ऐसे कई सारे Free / Paid social media management tools मिल जायेगे जिनकी मदद से आप अपने Instagram account को manage कर पाएंगे। 

यह social media management tools आपको आपके Account का Growth rate , Engagement यह सब Stats देखने में मदद करेगा और आप इन Tools की मदद से अपने Post को schedule भी कर सकते है , जिससे आपका काम काफी आसान हो जायेगा। 

यह कुछ social media management tools है जो आपकी कुछ मदद कर पाएंगे 

  • Buffer
  • HootSuite
  • CoSchedule

Step – 2 Customize your Account

जैसा की आपको तो पता ही होगा की जो दीखता है वही बिकता है , आज Instagram पर competition इतना बढ़ चूका है की अगर आप अपने account को औरो से अलग नहीं रखेंगे तो आपको success मिलने में काफी देर लग सकती है। अब ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है की आप अपने Instagram account को औरो से अलग कैसे दिखाएंगे।

तो इसके लिए मै आपको यह suggestion दुगा की आप अपने Instagram account को औरो से अगल दिखाने के लिए उसे अच्छे से customize करे। आप चाहे तो अपने account के लिए एक theme भी design कर सकते है जिससे आपका account काफी अच्छा और professional लगेगा।

Instagram ने एक survey किया था जिसमे यह देखा गया की Instagram पर जो भी Professional looking account है , उन account   की तरफ लोग ज्यादा attract होते है जिससे उन account के grow होने के chances काफी ज्यादा बढ़ जाते है। अगर आपको यह समज में नहीं आरहा है की आप अपने Account को कैसे customize करेंगे तो इसके लिए आप दुसरो के account को follow करके उनसे idea ले सकते है। 

Instagram पर कई लोग अपने Account पर काफी मेहनत करते है मगर वह अपने account को Customize नहीं करते है जिसके कारण उन्हें success नहीं मिल पता है। 

Instagram पर Followers बढ़ने के लिए सबसे पहले आप अपने Account का एक अच्छा सा Profile Picture और नाम रखे जो देखने में simple लगे और बोलने में आसानी हो क्युकी अगर कोई User दूसरे User को आपके account के बारे में बताना भी चाहे तो उसे Problem न हो। 

अपने Account का Bio अच्छे से लिखे और अगर आपका कोई Facebook Page है या फिर कोई YouTube Channel है तो उसका link अपने Account के bio में जरूर दे जिससे आपका Account को एक Professional Look मिलेगा। 

Instagram Pe Followers kaise badhaye  इन्ही चीज़ो की मदद से आप अपने account को एक अच्छा look दे सकते है ,जिससे followers आपके account के तरफ attract होंगे।

यह भी पढ़े 

Step – 3 Create And Use Proper Hashtag 

Instagram पर कई लोग अपने account को अच्छे से customize भी करते है और उसे अच्छा सा look भी देते है फिर भी successful नहीं हो पाते है क्युकी वह Proper hashtag का Use नहीं करते है।

आज Instagram पर Successful न होने का सबसे बड़ा region है Proper hashtag न Use करना। Instagram पर अच्छे से Hashtag न Use करने से आपके Post की Reach कम हो जाती है जो आपके Instagram Account के Growth को काफी Affect करता है।

अगर आप यह सोच रहे है की Hashtag क्या होता है , तो मै आपको बताना चाहुगा की आप जब भी कोई Word के पहले #tag लगाते है तब वह Word एक Keyword में बदल जाता है , जिसके कारण Instagram को आसानी होता है यह जांनने में की आपका Post किस Topic पर है और यह Post किन-किन लोगो को दिखना है। 

इसीलिए आप जब भी Instagram पर Post करे , चाहे वह Photo हो या Video उसमे #Tag जरूर डाले और Hashtag डालते समय यह याद रखे की #tag आपके Post से related ही होना चाहिए। जैसे आप अगर किसी Bike का Picture Post किये है तो #tag Bikelover , Newbike , latest bike जैसे Hashtag use करे क्युकी ये words आपके post से related है। 

आप चाहे तो अपने Instagram Page से related #tag बना सकते है और अपने Followers को बोल सकते है की उस Hashtag को Follow करे जिससे आप जब भी नया Post डाले गए तब जिसने भी आपके Hashtag को Follow किया होगा उसे आपकी Post दिख जाएगी इससे आपके Post का Like और Reach दोनों बढ़ेगा। 

आप अच्छे Hashtag Search करने के लिए Software और Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है। आज free Hashtag Generator नाम से आपके बहुत से Software और Apps मिल जायेगे जो आपके Content के related relevant hashtag search करके देता है। 

यह कुछ Hashtag Tools है जो आप इस्तेमाल कर सकते है। 

Step – 4 Use Instagram Story And Do Live 

Instagram जब शुरू हुआ था तब यह सिर्फ एक Photo Sharing Platform था मगर आज यह उससे कही आगे बढ़ चूका है। Instagram के नए Feature जैसे Instagram Story , Live Video आज काफी ज्यादा Use किया जाता है।

क्या आप Instagram Story और live Video का Use करते है ? हमे Comment करके बताए।

अगर नहीं करते है तो करना शुरू कर दे क्युकी आज Instagram पर अपने Followers के साथ Engagement बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका Instagram Story और live Feature है। इन Feature का Use करके आप अपने Followers के साथ अच्छा Connection बना पाते है और आपके Followers आपसे Connect कर पाते है। 

जिससे आपका और आपके Followers का relation काफी अच्छा हो जाता है जो आपके Instagram Account के लिए काफी अच्छा होता है और इससे आपके Instagram account का growth rate भी बढ़ जाती है। 

आप यह Graph देखकर समज सकते है की Instagram Story कितना Effective Strategy है जो आपकी Account के Growth में मदद करता है। 

Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Source  : Buffer.com

इस लिए आप जब भी Instagram Story का Use करे उसमे Hashtag और location जरूर mention करे जिससे आपकी insta story का Reach बढ़ेगा जिससे आपके Followers बढ़ने के काफी chance है। 

इस feature का अगर आप अच्छे से Use करेंगे तो यह जान पाएंगे की Instagram Par Followers Kaise badhaye .

Step – 5 Like and Comments 

मेने यह बात किसी Online Course को सुना था जिसमे एक महिला ने अपनी Instagram की Success Story बताई थी जिसमे उन्होंने यह बताया की वह कैसे अपने Instagram Account को Zero से  400,000 followers तक Grow की और आज उनके Account पर  Million से भी ज्यादा Followers है। 

उन्होंने बताया की वह हर रात अपने Category / Niche से related account के Post को like करती थी और उन post पर एक अच्छा सा Comment भी करती थी जिनसे उस account के Followers इनको जान पाए जिसके बाद उनका Instagram Account अच्छे से grow हो पाया।

 वह हर दिन 20 से 50 Photo को like करती थी और उसपे Genuine comment करती थी जिसके कारन उन्हें Active Followers ने Follow किया जो हर Instagram Account के लिए अच्छा होता है। 

तो यह एक Proven Strategy जिसको आप Use करके अपने Instagram Account को Grow कर पाएंगे। 

Step – 6 Collaborate With Other Creators

Instagram पर grow करने के लिए आप दूसरे Creator के साथ Collab भी कर सकते है। यह देखा गया है की जो account दूसरे content creator के साथ Collab करते है , उनका  account काफी तेज़ी से grow हुआ है। दूसरे creator के साथ Collab करने से आपके account का reach काफी तेज़ी से बढ़ता है , जिससे आपका account अच्छे से Grow हो पता है।  

ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है की आप दूसरे creator से साथ कैसे Collab करेंगे ,  तो इसके बारे में मै आपको बताना चाहुगा की Instagram पर दूसरे Creator के साथ Collab करने के लिए आपको अपने Niche से related कुछ Creator को ढूढ़ना होगा और उनके साथ Instagram Story ,  Live , Video के जरिये Collab करना होगा। 

ऐसा भी हो सकता है की आपको कुछ Creator मना कर दे मगर आपको हार नहीं माननी है और try करते रहना है। Starting में आप छोटे Creator या आपके Pass जितने Followers है उतने ही Followers वाले Creator के साथ Collab करने की कोसिस करे वह आपको मना नहीं कर पाएंगे। 

Instagram Pe Followers kaise badhaye

Example के तोर पर – इस Photo में Mumbiker nikhil Sir ने John Abraham Sir के साथ Instagram Post के जरिये Collab किया है। Collaboration के कारण इन दोनों के followers आपस में exchange हुए होंगे जिससे दोनों को फायदा हुआ है। 

इससे आपको अंदाज़ा लग चूका होगा की आप किस तरह दूसरे Creator के साथ Collab कर सकते है।

Step – 7 Use Location For More Reach

Instagram Par Followers Kaise Badhaye का यह Tip काफी जरुरी और आसान है जिसमे आपको सिर्फ कोई भी Instagram Post upload करते समय उसमे Location भी डालना होता है।

Instagram Pe Followers kaise badhayeइस Feature का Use करने से यह होता है की Instagram इस फोटो को उस Location के सारे लोगो को दिखना चालू कर देगा जिससे आपका Post का reach बढ़ेगा जिससे आपके Post पर Like और आपके Followers Increase होना चालू हो जायेगे।

यह feature Use करना सबसे आसान है और ज्यादा लोग इस Feature का इस्तेमाल भी करते है जिससे सबसे ज्यादा chance होती है की आपके account पर Engagement बढ़ जाये। 

Step – 8 Post at your best times

एक Research के Report को जब study किया गया तब पता चला की Instagram पर आप किसी भी Time Post Upload नहीं कर सकते है। Instagram पर पोस्ट upload करना का सारे branded Account का समय अलग-अलग होता है।  

Instagram पर अगर आप भी कभी भी Post कर देते है तो यह बहुत बुरी बात है क्युकी Instagram Post Time से related जो Study की गई थी उसमे यह देखा गया की जो लोग किसी भी time Post Upload करते है उनका Growth Rate उन account के मुकाबले काफी कम है जो किसी Exact Time पर Post Upload करते है। 

अब आप कैसे पता करेगे की आपके लिए कोण सा best time है ? 

तो इसके लिए 

  • पहले अपना Instagram Account खोल ले। 
  • इसके बाद Top में 3 Bar पर Click करे। 
  • इसके बाद Insights के Option पर Tap करके आप अपने account का stats देख सकते है। 

Instagram Pe Followers Kaise Badhaye 

आप दूसरे और भी Instagram Tools Use कर सकते है जिसके जरिये आप अपने  Account का Insights देखा पाएंगे। 

Instagram Insights का लोग इसीलिए Use करते है क्युकी इस feature की मदद से उन्हें यह पता चल जाता है की उनके followers किस time सबसे ज्यादा Active रहते है , जिससे वह अपने Photo और Video को उसी टाइम Upload करते है जिससे Photo और Videos पर ज्यादा like आने के Chances बढ़ जाते है। 

अगर आप Exact Time पर Post डालेंगे तो उसपे like भी ज्यादा आता है और जिसके कारण लोगो का आपके Post से Engagement भी बढ़ता है , अगर आपके Post अच्छा हुआ तो वह Viral भी हो सकता है और जिससे आपके Followers भी काफी बढ़ने के Chances रहते है। 

Step – 9 Host contests

Instagram par Followers Kaise Badhaye – इसका यह भी एक अच्छा तरीका है जिसमे आप एक Contest Run करते है और उस Contest में जो को भी जीतता है उससे prize दिया जाता है।

मैंने ऐसे बहुत से Account को देखा है जो Regular Basis पर Giveaway रखते है। Giveaway के भी कुछ Rule होते है और यह Rule जो Giveaway Host किया है उनके द्वारा रखा जाता है। आमतौर पर Rules यह होते है की 5 Friends को post में Tag करे और post को like करे और Comment करे।

यह सब करने से यह होता है की उस Post पर ज्यादा like और comments आने से उस post का audience Engagement high हो जाता है। जिसके कारण वह Post Viral हो जाता है और जिस Account ने Giveaway Host किया है उन्हें New Followers मिल जाते है।

Instagram Pe Followers kaise badhaye

Giveaway Host करने से दोनों का फायदा होता है Audience का भी और Instagram Account Owner का भी , इसलिए अगर आप भी Instagram पर grow होना चाहते है तो Regular Basis पर Giveaway जरूर करे।

Step – 10 Don’t Buy Fake Followers 

अपने भी ऐसे बहुत से Instagram Account देखे होंगे जिसमे Followers तो Million में होता है मगर likes हज़ार , दो हज़ार में आते है। यह तभी होता है जब उस Account Holder ने Fake Followers Buy किये हो।

आज आपको ऐसे बहुत से Site और Agent मिल जायेगे जो आपको Instagram account में million में Followers add कर देंगे। अगर आपको भी कोई ऐसा बोले की वह आपके account का followers बढ़ा देगा तो उसे साफ़ मना करदे क्युकी Instagram account में Fake followers add करना कभी अच्छा नहीं होता है। एक समय के लिए तो आपके Account में Million Followers हो जायेगे मगर उसके बाद आपका Account कभी अच्छे से Grow नहीं कर पायेगा। 

Instagram Account पर जो लोग भी Fake Followers खरीदते है , कुछ समय के बाद वह Fake Followers भी अपने आप चले जाते है क्युकी Instagram ऐसे चीज़ो को Promote नहीं करता है। इसीलिए  वह समय – समय पर अपने Algorithm को Updated करता रहता है। 

अगर आपको genuinely Instagram पर Grow होना है तो कभी भी भूल के भी Fake Followers नहीं ख़रीदे , Fake Followers ख़रीदे से Instagram के Algorithm पर आपके Account का गलत Impression परता है जो अच्छी बात नहीं है।

Step 11 – Use Instagram Reels For More Reach 

आज Instagram Reels एक काफी अच्छा जरिया बन चूका है जिसकी मदद से आप जल्द से जल्द Instagram पर Grow कर पाएंगे। आज के ज़माने में लोग Long Videos से ज्यादा Short Videos देखना पसंद करते है , जिसके कारण Short Videos की Popularity काफी ज्यादा बढ़ गई है। Short Video की बढ़ती Popularity को देखते हुए ही YouTube ने भी अपना Short Video Feature YouTube Short launch किया है।

Instagram Reels भी एक तरह का Short Video Feature है जो Tiktok Ban होने के बाद launch किया गया है , Instagram Reels में आप 15 से 60 Second के Video Upload कर सकते है। Instagram Reels की मदद से आज काफी लोग अपने Instagram account को काफी Grow कर पाए है। 

Instagram Reels बनाना काफी आसान है जिसके कारण आप दिन में काफी reels बनके Instagram पर Upload कर सकते है। आप Instagram Reels किसी भी topic से related बना सकते है मगर यह याद रखे की आपका Reels या तो Entertaining हो या Informative जिससे लोग उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। 

Example के तोर पर – में आपको एक Instagram Influencer के बारे में बताना चाहुगा जिनका नाम Jay kapoor है , यह अपने account में Tech से related Reels Upload करते है। इन्होने सिर्फ Instagram Reels की मदद से अपने Account को सिर्फ 3 से 4 महीनो के अंदर 20k से 200k तक Grow किया है। 

इनके Instagram Reels काफी informative होते है जिसके कारण लोगो के इनके reels काफी पसंद आते है। आप अपने account के लिए reels बनाने के लिए इनके reels से idea ले सकते है , जिससे आप भी बेहतर Reels बनके Instagram पर Grow कर पाए। 

Instagram Pe Followers kaise badhaye

Instagram par followers kaise badhaye इससे related मेने आपको सारी बाते बता दी है , चलिए इस topic से जुड़े हुए कुछ सवालो को जवाब को देख लेते जो लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाते है।  

FAQ On Instagram par followers kaise badhaye 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाए?

Instagram पर followers और likes बढ़ने के लिए जैसा की मेने आपको बताया की इसके लिए आपको कुछ बातो को अच्छे से follow करना होगा। जैसे आपको high Quality Post करना होगा और वह भी regular करना होगा जिससे आपके post का reach बढ़ेगा। Comment section , Story , live video की मदद से अपने Followers के साथ interact करना होगा जिससे वह आपके साथ connected feel करे। Post upload करते समय hashtag का इस्तेमाल करे। इन्ही चीज़ो की मदद से आप अपने Instagram account के followers बढ़ा पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?

Instagram ने इससे related तो कुछ नहीं बताया है की आप एक दिन में कितने लोगो को follow कर सकते है। मगर मेरे ख्याल से आप एक दिन में 50 या last 100 लोगो को ही follow कर सकते है , क्युकी अगर आप एक ही दिन में काफी ज्यादा लोगो को follow करने लगेंगे तो Instagram को यह एक spam भी लग सकता है जिसके बदले में वह आपके account को temporary या permanent ban भी कर सकता है।

Instagram se paise kaise kamaye ?

आज काफी लोगो के मन में यह सवाल रहता है की क्या में Instagram से पैसे कमा सकता हु तो इसका जवाब है , जी है आप Instagram की मदद से पैसे कमा सकते है। Instagram पर आप काफी तरीको से पैसे कमा सकते है , Instagram से पैसे कैसे कमाए यह topic काफी बड़ा है जिसपे मेने पहले ही एक detailed article लिख रखा है जिसे आप यहाँ click करके पढ़ सकते है – Instagram se paise kaise kamaye .

Conclusion 

ऊपर मेने Instagram Par Followers Kaise Badhaye इससे जुड़ी जितनी भी Tips बताई है वह आपको Real और Engaging Followers बढ़ने में मदद करेंगे और इसका कोई Chance ही नहीं है जिससे आपको यह Tricks Use करके Fake Followers मिले। 

अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो हमे Instagram Page Techy Troops पे Follow करना न भूले । 

अगर आपको इस Article या इस Topic ” Instagram Par Followers Kaise Badhaye  ” इससे Related कोई भी Problem आती है तो हमे Comment करके जरूर बताये हम आपके जल्द से जल्द सहायता करने की कोसिस करेंगे।

हमे Motivate करेने के लिए इस article पे like और Comment करना न भूले। 

धन्यवाद !

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

13 COMMENTS

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

  2. Techy troops जी आपका ब्लॉग बहुत ही बढ़िया है blogger templet बहुत ही सुंदर है। आप एक स्टूडेंट हो उसके बाद भी इतनी काबिलियत रखतें है ये बात सोंचने को विवश करती है आपको बधाई।
    इंस्टाग्राम में फॉलोवर कैसे बढ़ाएं बहुत बढ़िया पोस्ट है।

    • अपना महत्पूर्ण समय देकर हमारा blog पढ़ने के लिए धन्यवाद , मुझे यह जानकर अच्छा लगा की आपको हमारा content पसंद आया। ऐसे ही मज़ेदार content रोजाना पढ़ने के लिए हमे telegram channel Techy Troops पे follow करना न भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here