Blogging Kaise Shuru kare ? 2022 [ Best Guide For Beginners]

14

Blogging Kaise Shuru kare ? How To Start Blogging – Full Guide 

आज Blogging सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप घर बैठे महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। मगर आज ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे यह पता ही नहीं है की Blogging Kya Hai ? Blogging Kaise Shuru kare ? यानि How To Start Blogging For Beginner In Hindi . 

अगर आप भी Blogging सीखना चाहते है तो आज में आपको Blogging Kaise Shuru kare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु।

आज कई लोग है जो अपने Job से खुश नहीं है और वह अपने job को छोरना चाहते है मगर कुछ मजबूरियो के कारन वह अपना Job छोर नहीं पाते है।

उन्हें यह पता ही नहीं होता है की आज के ज़माने में घर बैठे Online पैसे कमाए जा सकते है। Blogging आज Online पैसे कमाने के तरीको में से सबसे Popular तरीका है।

अगर आप Blogging के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी रखते होंगे तो आप Harsh Agarwal Sir को जानते होंगे जो Shoutmeloud.com के Founder है। वह अपने Blog पर Digital Marketing , Online Earning , Affiliate Marketing इन सब Topic पे Article लिखकर लोगो को Guide करते है और उससे पैसे कमाते है।

आज Harsh Agarwal , Amit AgarwalKulwant Negi जैसे और भी कई Blogger है जो अपने Blog को एक Business की तरह चला रहे है। आपको यह यकीन नहीं होगा की आज यह सब अपने Blog से महीने के 20 – 25 Lakh कमा रहे है।

यह तो बात हो गई की आप blogging से कितना कमा सकते है , पर क्या आपको पता है की Blogging शुरू करने से पहले आपको किन चीज़ो के बारे में जानना जरुरी होता है।

तो चलिए पहले उन्ही चीज़ो के बारे में जान लेते है और समझते है की Blogging Kya Hai ( What Is Blogging In Hindi )

Article में आगे बढ़ने से पहले अगर आपको Tech Related Content पसंद है तो हमे Telegram @TechyTroops और Facebook @TechyTroops पे Follow करना न भूले।

Blogging Kya Hai ? ( What Is Blogging In Hindi )

आज कई लोग Blogging तो start करना चाहते है पर उन्हें यह पता ही नहीं होता है की Blogging Kaise Shuru Kare .

Blogging शुरू करने से पहले आपको Blogging किसे कहते है यानीं Blogging Kya Hota hai और यह किस तरह से Work करता है यह जानना बहुत जरुरी है। 

Blog एक टाइप का Website होता है जिसपे आप अपना Content लिख कर Upload करते है। Content किसी भी Topic पर हो सकता है और आप अपना Content किसी भी Language में लिख सकते है। मगर वह Content आपका होना चाहिए और Unique होना चाहिए। 

आज technology इतनी आसान हो गई है की कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना blog बना सकता है और उससे पैसे कमा सकता है। Blogging शुरू करने के लिए आपके पास Technology या Coding से related ज्यादा जानकारी होना भी आवश्यक नहीं है।

आप चाहे एक teacher हो या फिर एक Business man , आज कोई भी व्यक्ति Blogging शुरू करके अपना knowledge Internet के जरिये लोगो के साथ share कर सकता है।

आज अधिकतम लोग blogging सिर्फ दो ही कारणों से शुरू करते है। 

  1. अपना Knowledge Free में share करके Popular होना
  2. अपना Knowledge के जरिये पैसे कमाना 

आपका भी सायद Blogging शुरू करने के पीछे इन्ही दो कारणों में से एक हो सकता है , मगर Blogging से पैसे कमाने से पहले आप यह याद रखे की अगर आप Blogging से long term तक पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने Blog के जरिये लोगों का Trust Gain करने की कोसिस कीजिये।

आप Blogging से तभी पैसे कमा पाएंगे जब लोग आप पर Trust करना शुरू कर देंगे। इसीलिए लोगो का Trust जितने के लिए आप अपने Blog पर Quality content ही publish करे और कोशिस करे की आप अपने Audience को Wrong Information ना दे। 

अगर आप इन चीज़ो को अच्छे से follow करेंगे तो कुछ समय बाद आपका blog एक brand का रूप लेने लगेगा , जिससे आपको अपने Blog से पैसे कमाने में मदद मिलेगी। 

अब तक आपको Blogging क्या है यह तो पता चल ही चूका होगा , चलिए आगे बढ़ते है और जानते है की Blogging Kaise Shuru kare 

यह भी पढ़े 

Blogging Kaise Shuru kare ? How To Start Blogging In Hindi 

आप यह 7 Steps को Follow करके अपना Blog 20 Min में बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। 

  1. अपने Blog के लिए Topic चुने 
  2. अपने Blog का नाम चुने 
  3. Blogging Platform चुने , Blogger Vs Wordpress 
  4. अपने Blog को Customize करे 
  5. पहला Blog Post लिखे 
  6. अपने Blog को Promote Kare 
  7. अपने Blog से Earning करे 

1 . अपने Blog के लिए Topic कैसे चुने 

Blogging Kaise Shuru Kare यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा की आप किस topic पर blog लिखना चाहते है क्युकी आज Internet पर 600 million से भी ज्यादा Blog / Website available है। 

इनमे से कई लोगो को Blogging में Success मिला और कितनो को नहीं भी मिला है। जिन लोगो को Blogging में success मिला है वह आज blogging से काफी पैसे कमा रहे है , मगर जिन्हे Blogging में Success नहीं मिला , उसके पीछे main reason यही था की उन्हें यह पता ही नहीं होता है की वह Blog किस topic पर लिखना चाहते है। 

वह अपने Blog पर सारे Category के Article लिखना शुरू कर देते है जिसके कारन उनका Blog Rank नहीं हो पाता है और उन्हें success मिलने में काफी समय लग जाता है और कभी – कभी काफी समय देने के बाद भी उन्हें success नहीं मिल पाता है। 

अगर आप भी चाहते है की आपको blogging में success मिले तो इसके लिए आप अपने Blog पर Single Category / Topic से related Post लिखे जिससे कारन आपका Blog सिर्फ Specific Category के User को Target करेगा जो SEO के लिए भी अच्छा होता है और Google भी ऐसे Blog को जल्दी रैंक करता है। 

इसीलिए आप अपने blog का topic काफी अच्छे से चुने और topic चुनते समय यह ध्यान रखे की आप Topic ऐसा चुने जिसके बारे में आपको अच्छी Knowledge हो जैसे अगर आपको Technology से जुड़ी चीज़ो में ज्यादा Knowledge है तो आप अपने Blog को इस topic पर बना सकते है। इसमें भी अगर आपको Smartphones के बारे में अच्छा Knowledge हो तो आप उसपे Blog बना सकते है।

मै आपको यही बोलूगा की आप अपने Hobby और Passion को देखते हुए उसी से मिलता जुलता Topic चुने क्युकी अगर आप ऐसे ही कोई Topic पर लिखना शुरू कर देंगे तो आपको कभी success नहीं मिल पाएंगे।

Blogging के Starting दिनों में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तो ऐसे में अगर आप जिस topic पर blogging कर रहे है उसमे आपका Hobby और Passion नहीं होगा तो आप ज्यादा दिन Continue नहीं कर पाएंगे और Blogging छोर देंगे। 

ऐसे तो आप Content Writer Hire करके उससे Blog Post लिखवा सकते है मगर इससे आपको Success मिलने में काफी देर लग सकती है।

क्युकी जब आप खुद Blog post लिखते है तो आप अपना Emotion , Feeling , Thoughts लोगो के साथ अपने Blog के जरिये share कर सकते है , जिससे आपके Audience आपसे ज्यादा Connected feel करेंगे , इससे आपको जल्द success मिलने में काफी मदद मिलेगा। 

Content Writer Hire करके उससे blog Post लिखवाने में काफी पैसा भी लग जाता है और इसकी guaranty भी नहीं है की आपको Success मिलेगा ही , इसीलिए  मेँ आपको यही Suggestion दूंगा की अगर आप Blogging Start करना चाहते है तो आप अपने Hobby और Passion से जुड़ी Topic पे ही Blogging शुरू करे।  

2 . अपने Blog का नाम चुने

आपने अगर blog के लिए Topic Decide कर लिया है तो आप इसके जरिये अपने Blog का नाम चुन सकते है। Blog का नाम चुनने में Topic का बहुत योगदान होता है।

अगर आप अपने Blog पर Technology से जुड़ी हुई Content डालना चाहते है तो आप अपने Blog के नाम में Tech या Technology से जुड़ा हुआ कोई word जरूर रखे। जैसा मेरा Blog का नाम Techy Troops है और मै इंसपे Tech से Related Content डालता हु इसी कारन मेने अपने Blog Name में Tech Word Use किया है। 

जब भी Blog के नाम में अगर आपका Blog का Topic Show होता है तो वह SEO ( Search Engine Optimization ) के Point से अच्छा होता है ,  इससे आपका blog जल्द से जल्द rank होने लग जाता है। 

जैसे आपका Blog का Topic Blogging से Related है तो आप अपने Blog का नाम Guide Blogging , Pro Blogging ऐसा रख सकते है। इससे आपका blog का नाम आपके blog के topic से related होगा जिससे उसे google में rank होने में मदद मिलेगी। 

आपके Blog के Topic पर ही आपका blog का नाम हो यह जरुरी नहीं है। आप चाहे तो अपने नाम का भी Blog शुरू कर सकते है , इससे आपका नाम का Value Increase होगा और आप खुद की Branding कर पाएंगे जिसे आज Personal Branding भी कहा जाता है। 

Neil Patel Sir जो www.Neilpatel.com के Owner है वह अपने blog पर Digital Marketing के ऊपर Post लिखते है। गौर करने की बात यह है की इनके blog का नाम और Blog का Url दोनों में ही उनके blog का topic (digital Marketing ) से related कुछ भी नहीं है पर फिर भी आज यह Top Digital Marketer में से एक है।

ऐसा इसलिए है क्युकी उन्होंने अपने नाम को ही promote किया और उसकी branding की जिसे Personal Branding कहते है। 

तो यह जरुरी नहीं की आपके Blog के नाम में आपके Topic से Related Word होनी ही चाहिए। 

3 . Blogging Platform चुने , Blogger Vs Wordpress 

Blogger VS Wordpress

Blogging Kaise Shuru Kare इससे भी ज्यादा Important यह है की आप Blogging किस Platform पर करना चाहे गे क्युकी आज Blogging करने के दो तरीके है। 

  1.  Free Blogging
  2. Paid Blogging

Blogging शुरू करने के लिए आपको एक Domain और एक Hosting की जरुरत होती है। Free Blogging में आपको यह दोनों चीज़ फ्री में मिलता है और Paid Blogging में आपको यह दोनों  चीज़ खरीदना परता है।

Free Blogging और Paid Blogging दोनों के अलग – अलग खुबिया है। आइये उनके बारे में एक – एक करके जानते है। 

Free Blogging में आपको 

1 . Lifetime के लिए Domain और Hosting Free मिलता है। 

2 . अगर आप अपना Blog को BlogSpot.com पे बनाते है तब आपका Blog कभी Down नहीं होगा और Hack भी नहीं होगा क्युकी इसमें आपको Google की Security मिलती है।

3 . free Blog में आप अपने blog को ज्यादा Customize नहीं कर सकते है क्युकी इसमें आपको काफी कम Features देखने को मिलता है।

4 . free Blog में आपके Domain में Extension Use होता है जिसके कारन Blog जल्दी Rank नहीं हो पाता है। Ex . www.Techytroops.Blogspot.com 

Free Blog PlatformBlogger.com और WIX.com

5 . इसमें आपको कोई भी Support नहीं मिलता है अगर कोई भी Problem आती है तो वह आपको खुद Solve करना पड़ता है। 

Paid Blogging में आपको 

1 . Domain और Hosting दोनों खरीदना पड़ेगा। 

2 . अगर आपके blog का Hosting या फिर Domain Expire हो जाता है तो ऐसे में आपका blog down हो जायेगा और अगर अपने कोई non- Trusted source से plugin या theme अपने blog पर install किया , तो blog hack होने के chances भी ज्यादा रहते है। 

3 . Paid Blogging में आप Blog को अपने हिसाब से Customize कर सकते है और इसमें आपको काफी Feature मिलता है। जिसके कारन Blogging करना आसान हो जाता है।

4 . Blog Domain में कोई भी Extension Use नहीं करना पड़ता है जिसके कारन Blog Rank होने में आसानी होती है। Ex . www.Techytroops.com

Paid Blog PlatformWordpress.org

5 . इसमें आपको 24*7 Support मिलता है तो ऐसे में अगर आपको Domain या Hosting से related कोई भी Problem आती है तो आप अपने Domain या hosting provider से contact कर सकते है। वह जल्द से जल्द आपकी Problem Solve करने में आपकी मदद करेंगे। 

मेने आपको Free Blogging और Paid Blogging में क्या Difference होता है वह सब बता दिया है। अब यह आपको Decide करना है की आप कौन सा Platform चुनना चाहेंगे। 

अगर आप बिना पैसा खर्च किये blogging करना चाहते है तो आप Blogspot.com का Use करे क्युकी यह Google का Product है जिसके कारन यह काफी safe है। इसके लिए आपको सिर्फ अपना Gmail Account Use करके Blogspot.com पर Account बनाना पड़ता है उसके बाद आप वह पर Post लिख सकते है। 

Blogging Kaise Shuru Kare

Paid Blogging के लिए आपको एक Domain और Hosting लेना होगा।

ऐसे में अगर आप confuse है की domain और hosting कहा से ख़रीदे तो में आपको यह बताना चाहता हु की आप Domain कही से भी ले सकते है पर वह .com होना चाहिए और Hosting आप Hostinger से ही Purchase करे इनकी service काफी अच्छी है और यह 24*7 Support Provide करते है। 

अगर आप Blogging को लेकर थोड़ा भी Serious है और Online पैसे कमाना चाहते है तो अपने Blog में थोड़ा Investment करके एक Domain और Hosting लेले और Blogging WordPress पर ही शुरू करे ।

अगर आप Blogging को एक Business Point of View से सोचे , तो क्या आप Business में बिना Investment के Paisa Earn कर सकते है ? इसीलिए में आपको यही कहना चाहुगा की आप Blogging में थोड़ा Investment करके एक Hosting और Domain Purchase कर ले। 

WordPress आज Blogging के लिए Best Platform माना जाता है क्युकी इसमें आपको Unlimited Customization और बेहतरीन Support मिलता है। दुनिया के सारे Bloggers में से 39% Blogging के लिए Wordpress.org ही Use करते है। 

Blogging के लिए मै भी WordPress का ही Use करता हु और Hosting Hostinger का Use करता हु और अभी तक मेरा Experience काफी अच्छा है। 

अगर आप भी Hostinger का Hosting Use करना चाहते है तो इनके सबसे सस्ते प्लान यहाँ Click करके देख सकते हैHostinger Wordpress Hosting Limited Offer . Blogging Kaise Shuru kare

अगर आप WebHosting के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप हमारा Article Webhosting Kya है  यह पढ़ सकते है। 

अगर आपको अपना  Blog बनाने में कोई भी Problem आये तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है , हम आपकी comment का जल्द से जल्द reply देने की कोसिस करेंगे। 

4 . अपने Blog को Customize करे 

Blogging kaise Shuru Kare का यह Step 4 है जिसमे आपको अपने Blog को Customize करके Attractive बनाना होता है। आज 40 % से भी ज्यादा लोग Blog Attractive न दिखने के कारण उसे खोलते ही बंद कर देते है।

जैसा की आप तो यह जानते ही होंगे की अगर खाना देखने में अच्छा नहीं लग रहा है तो वह खाना खाने में मज़ा भी नहीं आता है। वैसे ही Audience को attract करने के लिए आपको अपने blog को अच्छे से Customize करना होगा। 

Customization आप कई तरह से कर सकते है जैसे की अगर आपका blog Blogspot.com पे बना हुआ है। तो आप अपने blog को attractive बनाने के लिए अपने blog के Theme को Customize कर सकते है। आज internet पे ऐसे कई Theme है जिसका Use करके आप अपने Blog को एक Professional Look दे सकते है। 

आप अपने Blog को Customize करने के लिए उसमे कई चीज़ो को add कर सकते है जैसे आप अपने blog का colour change कर सकते है या front change कर सकते है जिससे आपका blog Attractive लगने लगेगा। 

Free Blogging में आप अपने Blog को Customize करने के लिए सिर्फ Theme Change कर सकते है और आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते मगर Paid Blogging में आपको काफी ज्यादा Customization option मिलता है। 

आज WordPress पर आपको काफी सारे plugin देखने को मिल जायेगे जिनकी मदद से आप अपने Blog को Customize कर सकते है।  

5 . पहला Blog Post लिखे

Blogging kaise Shuru Kare इसका यह सबसे महत्पूर्ण Step है क्युकी आपको तो यह पता ही होगा की किसी भी काम को शुरू करने में सबसे मुश्किल पहला कदम उठाने में आता है क्युकी हमे यह पता ही नहीं होता है की काम को शुरू कहा से करे। अगर आप काम शुरू ही नहीं करेंगे तो आपको यह पता ही नहीं चले गा की काम को करना कैसे है। 

इसी तरह अगर आप Blogging शुरू ही नहीं करेंगे तो आपको कैसे पता चलेगा की Blogging कैसे करना है या Blogging Kaise Shuru kare . 

इसीलिए आप यह कोसिस करे की आप अपना पहला Blog Post जल्द से जल्द Publish करे इसका इंतज़ार नहीं करे की जब आपका Blog Perfect होगा तब आप blog Post Publish करेंगे , कोई भी Blogger एक दिन में Professional नहीं बनता है पर एक न एक दिन जरूर बनता है। 

अपना पहला Blog Post लिखने के लिए WordPress Dashboard खोले और उसके बाद right side में दिए गए post के option पर click करके Add New पर Click करे।

उसके बाद Post title दाल के अपना Content लिखकर उसमे एक image add करके Publish कर दे।

इसी तरह आप इन Steps को Follow करके अपना पहला Blog Post Publish कर पाएंगे। 

यह सब Steps करने के बाद आप अपने Blog को Google Search Console में add कर ले इससे आपकी Site Google के data Base में add हो जाएगी और आपका blog Post जल्द से जल्द Google में Rank होना शुरू हो जायेगा। 

अपने blog को google search console में add करने के लिए आप search console में अपने Gmail ID की मदद से account बनाले। जब आप google search console में signup कर लेंगे तो आपको उसमे अपने domain को verify करवाना पड़ेगा । Domain को verify करने के लिए आपको एक Code मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने domain को google search console में verify करवा पाएंगे। 

अगर अपने blogspot.com पर अपना blog बनाया है तो आपको अपना domain को verify करने के लिए Header Section में Code डालना पड़ेगा , जिसके बाद आपका domain google search console में add हो जायेगा। वही अगर आपका blog WordPress पर है तो आपको ऐसे कई plugin मिल जायेगे जिसके जरिये आप अपने Blog को Google Search Console में add करवा सकते है। 

अगर आपको इससे related कोई और problem आती है तो आप यह Video देख सकते है , इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

6 . अपने Blog को Promote Kare

अब अपने अपना blog बना लिए और उसे online भी कर दिया है और पहला Post भी दाल दिया है। अब सबसे मुश्किल Step आता है की अपने Blog पर Traffic कैसे लाये। अगर आपको SEO के बारे में पता होगा और अपने SEO Optimize Post लिखा होगा तो आपके Blog पर Google के द्वारा Organic Traffic आने लगेगा। 

Promote Blog On Different Social Media

शुरुआती दिनों में बहुत से कम लोग ही Fully Optimized SEO Post लिख पाते है , तो इसीलिए आप घबराये नहीं। आप अपने Blog पर Social Media का Use करके भी Traffic ला सकते है। 

आपको पता है आज सारे Top Blogger 80/20 Formula का Use करके अपने Blog के Post पर traffic लाते है। वह अपना 20% Time Blog Post लिखने में और 80% Time उसे Promote करने में लगा देते है। आज से कुछ साल पहले लोग अपने Blog को रैंक करवाने के लिए Quantity पर ध्यान देते थे।

जैसे-जैसे Time बितता गया और Blogger की संख्या बढ़ती गई , लोग Quantity से Quality पे Shift हो गए। आज ऐसे कई Blogger है जो महिने मे सिर्फ एक या दो Blog Post ही लिखते है मगर Quality post लिखते है और ज्यादा से ज्यादा time उसे Promote करने में लगा देते है। 

जिसके कारन उनके blog post पर Traffic दिन पर दिन बढ़ती ही जाती है। इसी लिए में आपको यह suggestion दुगा की आप अपने blog post के Quality पर ध्यान दे और उसे सारे Social Media पर अच्छे से Promote करे।

अपने blog को social media पर promote करने के लिए आप अपने Blog के नाम का सारे Social Media पर Page बना ले। इसके बाद आप जब भी अपने Blog पर article लिखे उसे अपने Social Media के सारे Account पर Share करे। अगल – अलग social media पर अपने blog post को share करने से ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके blog के बारे में पता चलेगा और वह आपके blog पर आएंगे। इसके जरिये ही आप अपने Blog पर  शुरूआती दिनों में Traffic ला सकते है । 

आप Facebook और Instagram पर अपने  Niche / Topic से Related Group को Join कर सकते है और वहा अपने blog को promote करके अपने Blog Post पर Traffic ला सकते है। आप Social Media Handle पर अपना group भी बना सकते है और उसमे अपने blog के Posts को Share कर सकते है। 

आप अपने Blog Post को Comments के द्वारा भी Promote कर सकते है , इसके लिए आप अपने Niche / Topic से Related Blog पे जाके वह Comment कर सकते है और वहा पे अपने Blog का Link या फिर उस Topic से Related Article का link दाल के वहा से users को अपनी साइट पर ला सकते है। 

Guest Posting भी आज एक बहुत अच्छा तरीका है जिसके जरिये आप अपने Blog पर Visitor ला सकते है। इसके लिए आप दुसरो के Blog पे जाके उनसे Permission लेके उनके Blog के लिए एक Blog Post लिख सकते है और उस Post में अपने Blog का Link दे सकते है। 

इससे यह होगा की जब भी कोई उस blog का visitor उस link पर click करेगा वह आपके blog पर आजायेगा ,  यह भी एक अच्छा तरीका है जिसके जरिये आप अपने Blog को Promote करवा सकते है। 

ऐसे तो और भी बहुत से तरीके है जिसके जरिये आप अपने Blog Post को Promote कर सकते है मगर यह जो तरीके मेने आपको बताये है यह सबसे अच्छे और सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले तरीको में से है। 

7 . अपने Blog से Earning करे 

अब अपने अपना Blog भी बना लिया है और उसपे Post भी लिख दिए है और अब उसपे अच्छा Traffic भी आने लगा है , अब सबसे Important बात यह है की आप अपने Blog से Earning कैसे कर सकते है।

Blogging से earning कैसे करे यह एक खुद में ही बहुत बड़ा topic है जिसपे मेने पहले ही Article लिख दिया है जिसे आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye यहाँ Click करके पढ़ सकते है। 

मै आपको कुछ तरीके यहाँ भी बता देता हु जिसके आपको अंदाज़ा हो जायेगा की आप blogging से किन तरीको से पैसे कमा सकते है। Blogging से Earning के ऐसे तो आज बहुत से तरीके है , मगर कुछ ही तरीके है जो सबसे ज्यादा Popular है।

1 . Ads Network

Blogging से पैसे कमाने का सबसे popular तरीका है ads , आज almost सभी लोग यह तरीका ही use करते है। अपने blog पर  ads लगाके उससे पैसे कमाना इसलिए popular है क्युकी इसे use करना काफी आसान है , आपको सिर्फ एक बार ही ads को अपने blog पर place करना परता है जिसके बाद आपकी earning start हो जाती है। 

और दूसरी खास बात यह है की इसमें आपको monthly payment मिल जाता है तो आपको payment related भी कोई problem नहीं आती है। आज market में दो ही ऐसे AD network है जो काफी ज्यादा popular है। पहला है AdSense और दूसरा media.net

AdSense

AdSense google का product है जिसके कारन यह काफी trusted है और इसमें आपको काफी high CPC ( cost per click ) देखने को मिलता है बाकि सारे ad network के मुकाबले। इन्ही सब कारणों से AdSense का approval लेना भी काफी मुश्किल है। 

अब अगर आप यह सोच रहे है की approval किस बात का लेना होगा तो में आपको बताना चाहुगा की आपको अपने blog पर ads लगाने के लिए AdSense का approval लेना परता है , जब तक AdSense आपको approve नहीं करता है आप अपने blog पर ads नहीं लगा सकते है। 

Adsense का Approval लेने के लिए आपको Blog पर 30 + Quality Content होने चाहिए और आपका Blog 6 month पुराण होना चाहिए तभी आपको AdSense का Approval मिलेगा। मगर कुछ लोगो को 1 महीने में भी मिल जाता है तो आप सिर्फ यह ध्यान रखे की जब आपके blog पर 30 + Content हो जाये और आपका blog 1 या 2 Month पुराना हो जाये तब आप AdSense के लिए apply कर दे। 

Media.net 

Media.net में approval लेने में थोड़ा Problem आती है और यह सिर्फ English Blog को ही Approved करता है तो अगर आपका Blog English में है तो आप इसके लिए apply कर सकते है।

Affiliate marketing 

Affiliate Marketing भी आज बहुत अच्छा source है जिसके जरिये आप अपने Blog से Earning कर सकते है। आपको ऐसे काफी Website मिल जाएगी जो आपको उनके product प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देते है।

अगर आपको Blog Se Paise Kaise Kamaye इस्पे और कुछ जानना है तो आप हमारा यह Detailed Article Blogging Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते है। 

Conclusion

Blogging Kasie Shuru Kare इस Topic से Related मेने आपको सारी Knowledge दे दी है। Blogging करके पैसे कमाना तो आज बहुत लोग चाहते है मगर वह Blogging के ऊपर पैसे खर्च करना नहीं चाहते है।

इसीलिए मै आपको यही सलाह दुगा की अगर आप भी  blogging करके सच में पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने ऊपर invest करना सीखिए , चाहे वह Domain खरीदना होHosting खरीदना हो या कोई Online Course अपने ऊपर पैसे खर्च करने के बारे में मत सोचिये।

अगर आप अपने ऊपर invest नहीं करेंगे तो आप कभी online पैसे नहीं कमा पाएंगे।

अगर आपको इस Topic Blogging Kaise Shuru kare इससे related और कोई भी Problem आती है तो आप हमे Comment करके और Instagram Page Techy Troops पे Contact कर सकते है।

धन्यवाद !

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

14 COMMENTS

  1. आपका ब्लोग बहुत ही Good है Niche Your Blog Website
    दोस्तों में blogging से रिलेटेड पोस्ट लिखता हु मैंने अपने blog पर बहुत ही आसानी के साथ बताया है SEO कैसे करे अगर आपके पास टाइम है तो एक बार Technical Monpara ब्लॉग को जरुर पढ़े Thanks.

  2. Thank you! You are Describe a great way to learn how to create successful blogs. Realy I Inspired this article. It is amazing for new bloggers who want to start a blog and they have nothing knowledge about blogging.Thanks for sharing this valuable article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here