YouTube Se Paise Kaise Kamaye ? आज के ज़माने में Online paise कमाने के काफी ज्यादा तरिके मौजूद है , उन तरीको में से ही एक तरीका है YouTube . YouTube आज एक काफी अच्छा जरिया बन चूका है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति महीने के लाखो पैसे कमा सकता है।
आज हमारे देश में Unemployment यानि बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है , हमारे देश में ऐसे काफी लोग है जो काफी ज्यादा पढ़े लिखे है मगर तबभी उन्हें कही नौकरी नहीं मिल पाती है।
हाल ही में Corona के कारण काफी लोगो को उनकी नौकरी से निकाल दिया गया , जिसके कारण बेरोजगारो और ज्यादा बढ़ चुकी है। Corona के कारन अपनी नौकरी खोने के बाद आज ऐसे काफी लोग है जो Offline के साथ – साथ Online पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी जानने को इच्छुक है।
आज हमारी Technology इतनी Advance हो चुकी है की हमे नए – नए तरीके मिलते जा रहे है जिनकी मदद से हम online paise कमा सकते है। तो हम लोग आज उन्ही तरीको में एक ” YouTube Se Paise Kaise Kamaye ” इसके बारे में जाने गे।
Article में आगे बढ़ने से पहले अगर आपको Tech Related Content पसंद है तो हमे Telegram @TechyTroops और Facebook @TechyTroops पे Follow करना न भूले।
आज ऐसे काफी लोग है जो YouTube से पैसे कामना चाहते है , मगर उन्हें YouTube के बारे में Proper Knowledge न होने के कारन वह ऐसा नहीं कर पाते है।
इसीलिए आज में आपको YouTube से जुड़ी सारी बाते बताने वाला हु जैसे – YouTube Kya Hai , YouTube कैसे काम करता है और YouTube se paise kaise Kamaye जाते है।
तो चलिए पहले यह जान लेते है की आखिर YouTube क्या है ?
यह भी पढ़े
- Bitcoin Kya hai ? | Bitcoin कैसे खरीदे जाने पूरी जानकरी
- Ghar बैठे Online Paise kaise Kamaye { Best Guide } 2021
- YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai – { Proof } 2021
Table of Contents
YouTube क्या है
YouTube आज दुनिया का No . 1 Video sharing platform है , जिसपे हर दिन करोड़ो Video Upload किये जाते है। जो भी YouTube पे Video Upload करता है उनमे से काफी लोगो का सिर्फ एक मात्र उद्देश्य होता है YouTube से पैसे कमाना।
YouTube Google का ही एक Product है , जैसे आपको हर Phone में Google की Service Apps देखने को मिल जाती है उसी तरह YouTube भी आपको हर स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है।
India में jio आने के बाद Online Platform जैसे YouTube का काफी ज्यादा Growth हुआ है , आज काफी लोग है जो अपने दिन का काफी ज्यादा समय YouTube पे बिताते है।
पहले जब Internet मेहगे हुआ करते थे तब जब भी किसी को कोई भी Topic से Related Information चाहिए होती थी वो वह Google पे उसके बारे में पढ़ लेता है , मगर आज Internet इतना सस्ता हो चूका है की आज वही लोग YouTube पे Video देखना पसंद करते है।
अब तो आपको पता चल ही चूका होगा की YouTube kya hai ? चलिए अब यह जानते है की Youtube कैसे काम करता है।
YouTube कैसे काम करता है।
YouTube भी Google की तरह एक Search Engine है , मगर फ़र्क़ सिर्फ यह है की Google पे आपको ज्यादा तर Written Content मिलते है , वही YouTube पे आपको सिर्फ Video Form में Content देखने को मिलता है।
YouTube पे जब आप कोई भी Video Upload करते है तो आपको Video Upload करते समय कुछ Information डालनी परती है जैसे – Tittle , Description , Tags . इन सब चीज़ Video Upload करते समय डालने से यह होता है की जब भी कोई व्यक्ति अपने जो Information डाला है उससे related कुछ भी YouTube पे Search करता है तो उस समय उस व्यक्ति को आपका भी Video Search result में Show होता है। जिससे उसे उस Topic से related सही information मिल जाती है।
Example से समझते है जिससे आपको समझने में आसानी हो –
मान लीजिये की अपने YouTube पे Video डाला जिसका Tittle है ( Blogging kya hai ) और उस Video के Description में Blogging से related लिखा है और Tags भी Blogging से Related use किये है तो जब भी कोई Blogging kya hai यह YouTube से Search करेगा उसको आपका भी Video Show होगा।
YouTube की एक और खास बात है की वह हर Creator की Video को Promote करता है , जैसे अगर अपने YouTube पे Mobile Unboxing Video देखे है तो YouTube अब आपको Different – Different Creator के Mobile से Related Video Recommend करेगा। जिससे दूसरे Creator को भी Grow करना का मौका मिले।
अब बात आती है की YouTube पे Video कैसे डाले , YouTube पे Video Upload करने के लिए आपको सबसे पहले YouTube पे Account या कहे तो YouTube Channel बनाना होगा।
YouTube Channel बनाना काफी आसान है , तो चलिए इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते है की YouTube Channel कैसे बनाते है।
यह भी पढ़े
- Quora से पैसे कैसे कमाए ? Full Guide 2021
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye { 10 Best tips } 2021
- Event Blogging Kya Hai ? Event Blogging Kaise Kare { Guide }
YouTube channel kaise banaye
YouTube पे Channel बनाने के लिए सिर्फ आपको एक Gmail Account की जरुरत पड़ती है। Gmail Account की मदद से ही आप YouTube Channel खोल सकते है। तो चलिए Step By Step जान लेते है की YouTube channel kaise banaye
YouTube channel kaise banaye Step By Step
1 . YouTube Channel बनाने के लिए एक Gmail Account की जरुरत पड़ेगी , अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो पहले वह बनाले।
2 . YouTube Channel बनाने के लिए सबसे पहले YouTube.com पे जाये या फिर YouTube का Mobile app खोल ले
3 . YouTube App खोलने के बाद आपके पास जो Gmail Account से उससे YouTube में Sign in कर ले।
4 . Sign in करने के बाद आपको अपने Gmail Account पर लगी फोटो दिखाई देगी। उस आइकॉन पर क्लिक कर दे , जिससे बाद कई ऑप्शन दिखाई देगी, उन Options में से आपको वहाँ “Create a Channel ” या “Your Channel” पर क्लिक कर देना है।
5 . इन Option में Click करने के बाद आपको वह पूछेगा की आप Gmail में दिए गए नाम का ही YouTube Channel खोलना चाहते हो या फिर Custom नाम में साथ खोलना चाहते हो।
6 . आप Custom name वाले Option पे click के दे , click करने के बाद वह आपको Channel Name डालने को बोलेगा , आप एक अच्छा सा Unique Name छोटा जो याद करने में आसान हो ओसा channel का नाम रख दे।
7 . YouTube Channel का नाम रखने के बाद अब आपका Channel लगभग बन चूका है। नाम रखने के बाद अब सिर्फ आपको छोटे-मोटे Details डालनी है ;जैसे Channel Description , Channel logo , banner .
Channel का Description , Logo और banner डालते हैं आपका चैनल पूरी तरीके से तैयार हो जायेगा। इसके बाद अब आप उस channel पे अपने Videos Upload कर पाएंगे।
अब तो आपको पता चल चुका होगा कि YouTube पर चैनल कैसे बनाते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि YouTube se Paise kaise कमाते है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी ऐसा सोचते है तो यह बिलकुल गलत है क्युकी YouTube अपने Creator को पैसे Subscriber , Like या Views के basis पे नहीं देता है। YouTube अपने Creator को पैसे उनके Videos पे जितने Advertisement आते है उसके उनको पैसे देता है।
अपने देखा होगा की आप जब भी YouTube पे कोई Video देखते है तो उसपे कुछ Ads show होते है , YouTuber को उसी Ads के पैसे मिलते है। जितने ads उनके Videos पे show होंगे उस Youtuber को उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।
YouTube se Paise कमाने के लिए आपको YouTube के साथ – साथ एक और चीज़ की जरुरत है , वह है AdSense account .
अब आप यह सोच रहे होंगे की AdSense account kya hai ? AdSense भी Google का ही एक Product है जो की Advertisement के लिए Use किया जाता है । AdSense की मदद से ही हम अपने YouTube Videos पे ads लगाके उससे पैसे कमा सकते है।
बिना Adsense account के अगर आपके पास YouTube Channel है जिसपे काफी सारे Subscriber है तब भी आप उससे Ads के जरिये पैसे नहीं कमा सकते है। YouTube से Adsense के जरिये पैसे कमाने का सिर्फ एक ही जरिया है वह है Adsense .
अब तक तो आपको पता चल ही चूका होगा की YouTube se paise kaise kamaye जाते है , चलिए अब यह जानते है की किन – किन तरीको से हम YouTube से पैसे कमा सकते है।
1 . Advertisements
YouTube Videos से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Advertisement . Ads की मदद से आप महीने के लाखो रुपए आसनी से कमा सकते है। अपने videos पे ads लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं परता है , सिर्फ आपको अपने YouTube Channel को Google Adsense से link करना परता है।
जिसके बाद आपके Videos पे ads show होने लग जायेगे , और आपको उन Ads के बदले पैसे मिलने शरू हो जायेगे। Google Adsense की कुछ term and Condition भी है जिन्हे आपको Follow करना परता है।
अगर आप term and Condition को follow नहीं करते है तो आपके Adsense account को suspend भी किया जा सकता है। Google Adsense की minimum Payment threshold Amount है $100 , जब आपकी Earning $100 Dollar हो जाएगी तब आप उन पैसे को अपने Bank account में transfer करवा सकते है।
2 . Affiliate marketing
YouTube channel से पैसे कमाने का दूसरा काफी अच्छा तरीका है Affiliate marketing . आज काफी सारे लोग अपने YouTube Videos की मदद से Affiliate Marketing कर रहे है और उससे काफी अच्छे पैसे कमा रहे है।
अब आप यह सोच रहे होंगे की Affiliate marketing क्या होता है ? तो मेने इस्पे एक detailed article पहले ही लिख रहा जिसे आप यहाँ click करके पढ़ सकते है – Affiliate marketing क्या है ?
Affiliate marketing को आसान भाषा में समजे तो किसी दूसरे company को product को promote करके उससे पैसे कामना। अपने YouTube पे देखा होगा जो कोई भी Creator जब कोई Product की Unboxing या Review करता है तो उस Product का link Video के Description में दाल देता है।
ऐसा करने से यह होता है की जब भी कोई व्यक्ति उस link पे click करके उस Product को खरीदता है तो उस Creator को उसके बदले कुछ Commission मिल जाते है , ऐसा करने से उनकी अच्छी ख़ासी Income हो जाती है।
3 . Sponsorship
Sponsorship भी एक काफी अच्छा जरिया है जिसकी मदद से YouTube से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। YouTube पे जब कोई Creator के पास अच्छे खासे Subscriber हो जाते है तब उनके पास काफी बड़ी – बड़ी कम्पनिया अपने Product और Service को Promote करवाने के लिए , promotion के बदले वह उन्हें अच्छे खासे पैसे देते है।
अगर आप यह सोच रहे है की यह तो बिलकुल affiliate marketing की तरह ही है , तो में आपको बता दू की Affiliate marketing और Sponsorship में काफी difference है। affiliate marketing में जब तक आपके द्वारा Product sell नहीं होता है आपको उसके पैसे नहीं मिलते है।
वही Sponsorship में आपको इस बात की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती है Product Sell हो रहे है या नहीं , आपको बस उनके product और Service को Promote करना होता है आपको उसके बदले में पैसे मिल जाते है।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको पास कितने subscriber है यह matter नहीं करता है , मगर Sponsorship में Subscriber matter करते है। आपके पास जितने ज्यादा Subscriber होंगे Company आपको उतने ही ज्यादा पैसे देगी।
Sponsorship पाने के लिए आपके पास minimum 5000 subscriber होना जरुरी है , इतने Subscriber होने के बाद ही आप Sponsorship के लिए apply कर सकते है।
4 . Merchandise
अपने खुद के Product जैसे Clothes , Mugs , Badges sell करने का काफी Trend चल रहे है जिसकी मदद से YouTube से आप अच्छे पैसे कमा सकते है। आज ऐसे काफी लोग है जिन्हो ने पहले अपना YouTube Channel को अच्छे से Grow किया और उसके बाद उस channel की मदद से अपने खुद के Product Sell कर रहे है।
Example के तोर पे हम bhuvan bam जो BB Ki Vines नाम से YouTube Channel चलते है , आज वह भी अपने खुद के Products Sell करते है। bhuvan bam Starting से ही Funny Vines बनाया करते है और आज वह काफी Famous है और YouTube के Top Creator में ऐसे एक है।
अजा वह अपने खुद के Product Sell करके काफी अच्छे पैसे कमा रहे है।
5 . Live Streaming / Membership
आज Live Streaming करके भी काफी अच्छे पैसे कमाया जा सकता है , आज ऐसे काफी Streamer है जो हर दिन YouTube पे live Streaming करके अच्छे पैसे कमा रहे है। YouTube से live Stream करके पैसे कमाना पहले के मुकाबले अब इसलिए ज्यादा आसान हो गया है क्युकी पहले Live streaming करते समय इतने feature नहीं मिलते थे जितने आज मिलते है।
YouTube ने कुछ समय पहले ही Live Streaming को लेकर एक Feature लाया है जिसमे आप अपने Favorite Streamer को support करने के लिए उन्हें पैसे भेज सकते है Super Chats के रूप में ,Super Chat की मदद से आप अपने Favorite Streamer से Question भी पूछ सकते है जिनका उहने जवाब देना परता है।
यह Feature Popular Streamer के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है क्यों की इस फीचर के आने के बाद streamer की earning पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है।
YouTube से आप Live Streaming के साथ – साथ Membership के जरिये भी पैसे कमा सकते है , YouTube ने यह भी Feature हाल ही में Launch किया है जिसमे आप Favorite Content Creator को Support करने के लिए उनके Channel के Member बन सकते है।
Membership लेने के लिए आपको एक Subscription लेना परता है जिसकी monthly Charges होती है। हर Content Creator का Membership Subscription Amount अलग – अलग होता है। अगर आपके YouTube पे अच्छे Amount में Members हो जाते है तो आप उनके जरिये एक Fixed amount में काफी अच्छे पैसे Monthly कमा सकते है , बिना कुछ Extra किये।
YouTube से आप इन तरीको के जरिये उससे पैसे कमा सकते है , ऐसे तो यह सब तरीके काफी सही है और Popular है मगर इन सब तरीको में से सबसे Popular तरीका है AdSense , YouTuber का main Source of Income होता है AdSense क्युकी AdSense में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना परता है।
आपको सिर्फ एक बार account बनाके उसे अपने YouTube Channel से Link करना होता है , इसके बाद आपकी YouTube Videos से Earning होना Start हो जाती है।
मुझे आसा है की आपको अब तक तो पता चल ही चूका होगा की YouTube Kya hai और YouTube se paise kaise kamaye जा सकते है , चलिए अब यह जान लेते है की क्या YouTube Blogging से अच्छा है या नहीं ?
YouTube Vs Blogging
YouTube और blogging दोनों अलग – अलग तरीके है जिनकी मदद से आप अपना Knowledge Share करके उससे पैसे कमा सकते है , इन दोनों Platform की अलग – अलग खुबिया भी है और खामिया भी है। जैसे की YouTube पर आपको Channel बनाके Videos Upload करने के पैसे नहीं देने परते है।
वही अगर आप Blogging शुरू करना चाहते है तो आपको Starting में कुछ investment करना परता है , ऐसा नहीं है की आप बिना investment के blogging नहीं कर सकते है , मगर Free वाले Blogging Platform में आपको उतने ज्यादा Feature नहीं मिलते है जिनते आपको Paid वाले में मिलते है।
YouTube में Grow करना Blogging के मुकाबले आसान है क्युकी YouTube में आपको SEO का ज्यादा दयान नहीं रखना परता है वही Blogging में Grow करने में आपको SEO का काफी दयान रखना परता है जिसके कारण Blogging में Grow करने में काफी समय लग सकता है।
Blogging के मुकाबले YouTube ज्यादा Popular है क्युकी लोगो को आज कल पढ़ने से ज्यादा Video देखना पसंद है।
मगर पैसे कमाना दोनों में ही मुश्किल है। पहले YouTube से पैसे कमाना काफी आसान हुआ करता है , आप अपने पहले Videos से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते थे , मगर अब YouTube पैसे या कहे तो Monetization को लेकर काफी strict हो गया है।
जब से jio आया है काफी लोग YouTube पे आये है , जिसके कारण Competition काफी बढ़ गया है , इसी चीज़ को देखते हुए YouTube ने Monetization के लिए कुछ rules निकाले है , जैसे की अब आपको अपने YouTube Channel को Monetization करने के लिए सबसे पहले 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch time पूरा करना पड़ेगा वह भी एक साल में।
अगर आप एक साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch time पूरा कर लेते है तब जाके कही आपका Channel Monetization होगा।
YouTube के मुकाबले Blogging में AdSense Approval लेना काफी मुश्किल है क्युकी Websites के लिए AdSense के Term and Condition काफी ज्यादा है जिसको Fulfil करने में काफी ज्यादा समय लगता है।
जैसे Blogging में अगर आपको Approval लेना है तो आपके पास एक .Com Domain होना चाहिए और आपके Website पे approx. 40 to 50 Quality Content होने चाहिए और आपका Blog / Website 6 Month पुराण होना चाहिए तब जाके कही आपको AdSense का Approval मिलता है।
इन सब बातो से तो आपको पता चल ही गया होगा की YouTube और Blogging में क्या Difference है।
Conclusion
मुझे आसा है की आपको YouTube Se paise kaise kamaye इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई है और मुझे यह पूरा यकीन है की आप मेरे दिए गए Knowledge का उपयोग करके YouTube से पैसे कमा पाएंगे। YouTube से अगर पैसे कमाना है तो एक बात दयान में रखिये की जब तक आप उसपे Consistence नहीं रहेंगे आपको पैसे कमाने में काफी मुश्किल आएगी।
YouTube हो या कोई और Platfrom hard work matter करता है , आपको अपने Videos ले लिए नए- नए ideas सोचने परेगे और दुसरो से अलग होकर और दुसरो से बेहतर करना पड़ेगा तब जाके आप उससे पैसे कमा पाएंगे।
अगर आपको यह Topic ” YouTube se paise kaise kamaye “ इसके बारे में और कुछ जानना है तो हमे comment करके पूछ सकते है। हम आपकी Comment का replay जल्द करेंगे।
धन्यवाद !