OnePlus Pad Rumors , Specification , Price | Full Details |

0

Oneplus Pad – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Oneplus ऐसी कंपनियों में से एक है जो Mid Budget Range में सबसे अच्छे स्मार्टफोन बनाती है। Smartphone के अलावा वे Smart Tv , Audio Products भी बेचते हैं और हाल ही में उन्होंने smartwatch market में भी entry किया है।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वे अब Tablet Market में भी entry करने जा रहे हैं क्योंकि हाल ही में कुछ अफवाहें आई हैं कि जल्द ही Oneplus अपना खुद का tablet launch कर सकता है। यह सभी अफवाहें एक twitter post से शुरू होती हैं जहां एक User ने दावा किया कि Oneplus pad already mass production में enter कर चूका है और जल्द ही इसे launch भी कर दिया जायेगा। 

इस Tweet के बाद Oneplus Pad के कुछ specification और price भी ऑनलाइन सामने आने लगीं है। एक दूसरे user ने tweet के जरिये यह बताया की Oneplus pad में आपको एक बड़ा display और Fast charging support के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़े 

Oneplus pad Specification and price 

Oneplus pad की लीक Specification की बात करें तो माना जा रहा है कि यह 12.4 inch के Big OLED display के साथ आ सकता है। पिछले कुछ लीक में यह भी सामने आया था की इस display panel 120Hz का refresh rate भी support करता है। 

हालाँकि, अगर हम Oneplus Pad की Display की तुलना किसी अन्य कंपनी के tablet के डिस्प्ले से करते हैं, तो यह थोड़ा छोटा है, और ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी 12.4-इंच से बड़े display size वाला tablet launch करे , क्योंकि अभी हमारे पास जितने भी information है वह बस एक rumor है। 

Oneplus Pad

अगर हम Oneplus Pad में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 865 processor के साथ आ सकता है और इसमें 6GB रैम और 256GB की internal storage हो सकती है। यह भी उम्मीद है कि Oneplus Pad में आपको Android 12 out of the box मिल सकता है। 

Oneplus Pad की battery की बात करे तो इसमें 10,090mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है और यह tablet 45W fast charging को भी सपोर्ट करता है। यह feature इस टैबलेट का एक plus point हो सकता है क्योंकि आज market में ऐसे काफी कम tablet ही है जो fast charging को सपोर्ट करता हो, इसलिए यह feature उन customer को attract कर सकता है जो tablet का इस्तेमाल regular करते है। 

हालाँकि Samsung ने हाल ही में अपने latest Galaxy Tab S8+ जिसमे आपको high refresh rate display और बड़ी battery देखने को मिल जाती है वह launch किया है और जिन लोगो को बड़ी display पसंद है Samsung उन लोगों के लिए भी 14.6 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ latest Galaxy Tab S8 ultra भी launch किया है। Galaxy Tab S8 ultra की display apple के ipad pro से भी बड़ी है जिसमें आपको 12.9 इंच का display panel मिलता है।

अगर हम oneplus pad के अन्य specification के बारे में बात करते हैं तो कुछ reports यह बताती है की oneplus pad में एक side-mounted fingerprint sensor और एक 3.5mm headphone jack भी देखने को मिल सकता है और Camera की बात करे तो पीछे की तरफ एक dual rear camera setup देखने को मिल सकता है जिसमें एक 13 megapixel primary camera और 5-megapixel secondary camera देखने को मिल सकता है और selfie के लिए आपको इसमें एक 8-megapixel camera देखने को मिल सकता है। 

हालांकि यह यह अभी तक कुछ sure नहीं है की यह tablet कब launch किया जायेगा और किस price में launch किया जायेगा लेकिन अगर Specification को देखकर वनप्लस पैड की कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो यह Tablet mid-range premium tablet market को टारगेट कर सकता है।

एक user ने यह बताया है की Oneplus Tablet की कीमत CNY 2999 हो सकती है, जो भारत में लगभग 35,950 रुपये है। हालाँकि एक महत्वपूर्ण नोट यह है कि oneplus ने अभी तक इस tablet से related कुछ भी information share नहीं किया है , इसलिए ये सभी जानकारी अभी तक सिर्फ अफवाहें हैं।

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here