Jio Laptop For Rs 9,999? Jio Book With 4G Launch Soon

0

Jio Laptop , जी हा Jio जल्द ही अपना नया Jio Book Laptop launch कर सकता है। काफी दिनों से इसके बारे में Rumor आ रही थी की Jio अपना Laptop launch करने वाला है वह भी काफी किफायती दाम में।

XDA Website के इस laptop का design और Specification को साझा किया है जिसमे यह बताया गया है की Jio Book India में May तक launch हो सकता है।

XDA के report में यह बताया गया है की Jio Book एक Android Based laptop होने वाला है जिसमे 4G का Support भी देखने को मिल सकता है।

Jio Book को Students को दयान में रख कर बनाया गया है , जो Student मेहगे Laptop नहीं ले सकते वह jio Book को लेकर अपना काम कर सकते है। 

Jio ने जब Jio Phone launch किया था तब वह काफी Successful रहा था , Jio Phone के कारण ही काफी लोग 2G से 4G network पे Shift हुए थे , ऐसा लगता है इस बार भी Jio कुछ ऐसा ही करने की सोच रहा है। 

यह भी पढ़े 

Jio Book Laptop Specification

Jio Laptop में आपको 720p HD display देखने को मिलेगी , यह एक Android Based Laptop होने वाला है इस कारण इसमें Qualcomm Snapdragon 665 chipset का Use किया गया है। jio Laptop की Storage और Ram की बात करे तो Jio Laptop दो Variant में launch किया जा सकता है। 

Jio Book Laptop , Jio laptop

;पहला Variant जिसमे 2GB LPDDR4X RAM and 32GB Internal storage देखने को मिलेगा और ,दूसरा जिसमे 4GB RAM and 64GB storage देखने को मिलेगा। Jio Laptop के report में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है की इसमें आपको Expandable Memory का Option मिलेगा या नहीं। 

Jio laptop में आपको Jio का अपना JioOS देखने को मिलेगा , यह वह Same OS है जो Jio Phone में देखने को मिलता है। 

इस Laptop में आपको वह सब Feature मिलेगा जो एक Average laptop में रहता है जैसे – Hdmi Port , dual-band Wi-Fi, Bluetooth . Jio Book Laptop में आपको jio के काफी सारे apps Pre-Install देखने को मिलेंगे जैसे – JioMeet, JioPages, JioStore, JioCinema, JioSaavn .

यह भी पढ़े 

JioBook Price In India: Jio Laptop Launch? 

XDA ने जो report साझा किया है , उसे देखकर तो यही लगता है की Jio laptop may के last तक launch हो सकता है। Jio Laptop की Price की बात करे तो वह 9,999 ही होने वाला है , हा ऐसा हो सकता है की high-end model का Price थोड़ा High हो मगर Starting Price तो 10,000 के अंदर ही रहेगी।

Jio laptop की launch की खबर पहली बार 2018 में आई थी , जब Qualcomm ने यह बताया था की jio काफी जल्द एक Laptop launch करने वाला है जिसमे cellular connectivity मौजूद होगी , इतने दिनों बाद अब जाके यह laptop launch होने वाला है। 

XDA ने जो report share किया है उसमे यह नहीं बताया गया है की Jio के द्वारा launch किया जाने वाला laptop Jio laptop या Jio Book ही होने वाला है , ऐसा हो सकता है की Jio इस Laptop का नाम कुछ और रखे मगर Specification और बाकि सारे चीज़ same रहेगा। 

आपको कैसा लगा jio Laptop हमे Comment करके बताये और इस Article को अपने WhatsApp Group में कृपया करके share कर दे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह News पहुंच सके और हम आपके लिए ऐसे ही latest Tech News लाते रहे। 

आप हमारे Telegram Channel Techy Troops को भी Follow कर सकते है latest Tech News सबसे पहले जानने के लिए। 

धन्यवाद् ! 

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here