Oneplus 8T 5G जो की Oneplus का आने वाला Budget Flagship Smartphone होने वाला है , वह इस October 14 को Launch किया जा सकता है। Oneplus के इस Smartphone को कुछ दिन पहले ही launch हो जाना चाहिए था मगर इस Pandemic के कारण Launch Date को Delay कर दिया गया था। अब यह Smartphone 14 October को Launch होने जा रहा है।
Oneplus के इस Smartphone का Design इसके Oneplus 8 Series से थोड़ा हटके होगा , इसमें आपको नई कैमरा Design देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े
- Jio Glass क्या है ? जाने Feature और Price { पूरी जानकारी }
- Instagram Reels क्या है ? जाने Full Feature TikTok VS Instagram
- YouTube Shorts Kya Hai ? What Is YouTube Shorts In Hindi – Full Guide
Oneplus 8T 5G Specification
Oneplus 8T में आपको अब तक का सबसे अच्छा Processor देखने को मिलने वाला है जिसका नाम है Snapdragon 865+ , यह Processor अब तक का सबसे अच्छा और Powerful Processor है जिसे आप स्मार्टफोन में Use कर सकते है। इसके साथ User Experience को और भी अच्छा बनाने के लिए इसमें OxygenOS 11 दिया गया है जो Android 11 पे run करता है।
इस Smartphone में आपको 6.55-inch full-HD+ display मिलती है जिसकी 120hz की refresh rate है , जिसके कारण आपको Videos देखने और Video Games खेलने में एक अलग ही Experience देखने को मिलेगा।
Oneplus 8T दो variant में launch हो सकता है , पहला जिसमे आपको 8GB Ram + 128GB Internal Storage देखने को मिलेगा और दूसरा 12GB Ram + 256GB Internal Storage मिलेगा , Oneplus 8T में Memory Expandable का Feature नहीं दिया गया है।
जैसा मेने आपको पहले बोला है की Oneplus 8T में आपको थोड़ा Different कैमरा Design देखने को मिल सकता है , इसमें आपको Quad Camera Setup देखने को मिलेगा पहला जिसमे 48-megapixel Main Camera होगा उसके साथ 16-megapixel ultra-wide और 5 megapixel macro shooter और 2 megapixel portrait sensor मिलेगा और Front में Single 32-megapixel camera मिलेगा।
Oneplus 8T में 4,500mAh battery मिलेगा जो 65W fast charging Support करता है। इस Smartphone की Price approx. 45,000 हो सकती है। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए और इसके बारे में और जानने के लिए यहाँ Click करके देख सकते है।
Oneplus 8T 5G के अब तक इतने ही Specification सामने आई है , जैसे ही इसके बारे में और जानकारी मिलती है में आपको इस Article के जरिये बता दुगा , ज्यादा जानने के लिए कृपया करके आप हमारा Telegram Channel Techy Troops Join कर ले।
आपको अगर Oneplus Nord Smartphone के बारे में जानना है तो आप हमारा यह Article पढ़ सकते है।
इस Smartphone को launch होते ही में इस्पे एक Detailed review Article लाऊगा जिसमे आपको इस स्मार्टफोन के सारी अच्छी और ख़राब बातें जानने को मिलेगी।