Event Blogging Kya Hai ? Event Blogging Kaise Kare { Guide }

6

Event Blogging Kya Hai ? अगर आप Blogging या Online पैसे कैसे कमाए इन सब के बारे में थोड़ा सा भी Interest रखते है तो आपने कभी न कभी ‘Event Blogging’ यह Word तो सुना ही होगा। Event Blogging Kya hai , Event Blogging कैसे काम करता है या Event Blogging के जरिये आप पैसे कैसे कमा सकते है। इन सब बातो के बारे में जानने की कोशिस तो जरूर की होगी।

आज में आपको इन्ही सब सवालो का जवाब देने वाला हु जिससे आपको यह पता चल जायेगा की event Blogging kya hai ? Event Blogging kaise Shuru kare और Event Blogging se paise kaise kamaye .

जिससे अगर आप Event Blogging Start करने वाले है तो आपको काफी आसानी हो जाएगी और अगर आप मेरी बताई गई बातो को अच्छे से follow करेंगे तो आपको Event Blogging में जल्द से जल्द success देखने को मिलेगा।

Event Blogging Kya Hai ? गाइड

Event Blogging आज कल काफी popular तरीका बनता जा रहा है जिसके जरिये आप Online पैसे कमा सकते है। आज ऐसे काफी Blogger है जो event blogging करके अच्छा income Generate कर रहे है। Event Blogging के Popular होने का राज यह है की इसमें आपको मेहनत कम या कहे तो थोड़ा सा करना परता है , पर Income काफी अच्छी होती है। अगर आपने अच्छे से event blogging किया तो आप 4 से 5 दिनों के अंदर ही लाख – दो लाख आसानी से कमा लेंगे।

तो इसीलिए Event Blogging Kya है इसके बारे में जानने के लिए यह Article पूरा पढ़े और इस article के last में आपको Event Blogging Tips In Hindi भी देखने को मिलेगा जो आपको Event blogging में success पाने में काफी मदद करेगा।

यह भी पढ़े 

Event Blogging Kya Hai ?

Event blogging भी दरअसल blogging का एक type है मगर event blogging और blogging में फ़र्क़ सिर्फ इतना ही है की blogging में आप content हर category पर लिखते है और हर दिन लिखते है , मगर Event blogging में आप किसी Specific event को target करके उसपे पूरा Blog बनाते है और उसी event से related content लिखते है।

Example के तोर पर – मान लीजिये की कुछ ही दिनों में Diwali आने वाली है , तो काफी Bloggers ऐसा करते है की वह Diwali को ध्यान में रखते हुए इस्पे पूरा एक blog बनाते है (जैसे – Diwali Wishes .com , Diwali Quotes .com ) और उसपे Content लिखते है और फिर उस Blog को 1st page पर rank करवाने की कोशिस करते है और उससे पैसे कमाते है।

जैसा की आपको पता ही होगा की India में कितने सारे Festival मनाये जाते है , यही एक कारण है जिससे Event Blogging की popularity दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

अगर आप भी Event Blogging करने के बारे में सोच रहे है तो एक बात का ध्यान रखे की आप जिस भी Event के ऊपर Blogging करना चाहते है , उस event से related सारी चीज़े जैसे  Article , Pictures , 3-4 महीने पहले से ही बनाना शुरू कर दे। ऐसा करने से यह होगा की आपका blog से related सारे article और pictures google पर event start होने से पहले ही index हो जायेगे।

ताकि जब event start हो तब आपका article 1 Page पर Rank करना शुरू कर देगा तब जाके आप उससे पैसे कमा पाएंगे। 

ऐसे में अगर आप किसी Festival पर अच्छे से Event Blogging नहीं कर पाए है तो घबराये नहीं क्युकी India में काफी सारे Festival मनाये जाते है तो आपको काफी मौका मिलेगा जिसमे आप अच्छे से Event Blogging कर पाएंगे और उससे पैसे कमा पाएंगे। 

Event Blogging के अलावा आप Good Morning , Good Evening , Daily Quotes जैसे Keyword पर भी Blog बना सकते है क्युकी यहाँ पर लोग इन सब keyword को भी काफी search करते है , जिससे इन Keyword पर भी हर दिन लाखो में traffic होता है। 

इन्ही सब चीज़ो से आप अंदाज़ा लगा सकते है की Festival के time चल रहे Event पर दिन का कितना Traffic होता होगा।

यही सब कारणों से Event Blogging दिन पर दिन Popular होता जा रहा है , जिसपे आप थोड़ा सा मेहनत करके $1000 तक सिर्फ 4 से 5 दिनों में कमा सकते है।

आपको अब तक तो पता चल ही चूका होगा की Event Blogging Kya Hai या Event Blogging किसे कहते है। चलिए अब हम जाने गे की Event Blogging Kaise Start kare .

Event Blogging Kaise Start kare

Event Blogging Start करने के लिए आपको पहले एक Event को चुनना होगा जिसपे आप Blog बनाये गे। वह Event कोई भी हो सकता है जैसे Holi , Diwali , Happy New Year इन सभी Festival पर आप Event Blogging कर सकते है। अब आपने Decide कर ही लिया होगा की आप किस Festival पर Event blogging करना चाहते है , तो चलिए आगे बढ़ते है और Event blogging शुरू करने से पहले किन बातो को ध्यान में रखना होता है उसके बारे में जान लेते है ।

Event Blogging शुरू करने से पहले आपको दो बातो का ध्यान रखना होगा , पहला आप Event blogging 10 या 15 दिन पहले start नहीं कर सकते , इसके लिए आपको 40 से 50 दिन पहले ही शुरू करना होगा और दूसरा जब तक आप कोई Event या Festival Decide नहीं कर लेते जिसपे आपको काम करना है आपको यह पता ही नहीं चल पायेगा की आपको Event Blogging कितने दिन पहले Start करनी है।

इसीलिए आपको यह पता होना बहुत जरुरी है की आप किस event / Festival पे काम करेंगे जिससे आप उस Festival के start  होने के 2 महीने पहले से ही काम शुरू कर सके।

अब आपको इसका अंदाज़ा लग ही चूका होगा की event blogging शुरू करने से पहले आपको किन बातो का ध्यान रखना होता है 

तो चलिए अब बढ़ते है और Event blog कैसे setup करे इसके बारे में Step By Step करके जानते है। 

Event blogging Kaise Shuru kare Step By Step 

Step 1 . Chose Event / Festival 

यह मेने आपको ऊपर भी बताया है की Event Blogging में पहले से Festival select करना कितना जरुरी है। इसीलिए आप सबसे पेहले Festival select कर ले क्युकी आपको उस festival के ऊपर थोड़ी research भी करनी होगी। 

अब आप यह सोच रहे होंगे की Event / Festival पर research कैसे करे ? तो इसके लिए आपको कुछ SEO tools का मदद लेना होगा जैसे की Google Keyword Planner , Uber suggest यह दोनों free Tools है जिनकी मदद से आप अपने Event के ऊपर research कर सकते है।

Research करते समय आपको यह देखना होगा की अपने जो Festival चुना है उसका traffic कितना है , मतलब Festival के समय उसके बारे में कितने लोग Internet पर Search करते है। जितने ज्यादा लोग Search करेंगे ट्रैफिक उतना ही ज्यादा होगा जिससे आपकी Income भी काफी अच्छी हो जाएगी।

जब आप Event के ऊपर Research करियेगा तो आपको यह भी पता चल जायेगा की लोग उस Event के समय कौन – कौन से Keyword Search करते है , यह सब जानने से यह होगा की आपको यह पता चल जायेगा की आपको कौन – कौन से keyword Target करना है। फिर आप उन Keyword को target करके उसपे Blog बनाके Article लिख सकते है। इससे आपका Article जल्द से जल्द Google में rank होने लगेगा।

Step 2 . Chose Topic 

अब तक आपने Event Blog के लिए Topic तो Select कर ही लिया होगा मगर इसमें भी आपको एक बात का ध्यान देना है की आप वह गलती नहीं करनी है जो ज्यादा तर नए Event blogger करते है। आपको ऐसे topic पर काम नहीं करना है जिसपे पहले से काफी ज्यादा Competition हो क्युकी उन Topic पर रैंक करना काफी मुश्किल होता है।

काफी सारे नए Event Blogger यही गलती करते है जिसके कारण उनका Blog Rank नहीं हो पता है जिससे उनकी Income नहीं होती है फिर वह हतास होकर Event Blogging छोड़ देते है।

नए Blogger के साथ ऐसा इसलिए होता है क्युकी पहली बात उन्हें Event Blogging के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है और उसपे भी वह High Competition वाले Keyword पर काम करते है।

और दूसरा बात यह है की Google New Blog को high Competition वाले Keyword पर rank नहीं करता है क्युकी Google को New Blogger पर ज्यादा trust नहीं होता है जितना उन्हें पुराने Bloggers पर होता है इसलिए वह new Blog को Rank नहीं करते है।

इसलिए आपको भी इन बातो को भी ध्यान में रख के blog बनाना होगा और Starting में आप Low Competition वाले Keyword को target करके Article लिखे या फिर उन Event / Festival को Target करे जो आपके City में मनाया जाता है

आज हर city में कुछ ऐसे festival या events होते है जो सिर्फ उस City में ही मनाए जाते है। ऐसे में अगर आप उन festival और event पर काम करते है और उसपे blog बनके अपने article को rank करवाने की कोशिस करते है तो chances है की आपका blog काफी जल्द रैंक कर ले क्युकी उन festival और events पर competition काफी कम होता है। 

Starting में आप इन्ही जैसे Festival / Event पर Focus करके Article लिखे इससे यह होगा की उस event / festival से related Keyword पर low Competition होने के कारन आपका blog 1st Page पर Rank कर सकता है।

Step 3 . Buy a Domain 

अब तक अपने जाना की Event Blogging Kya hai , Event Blogging kaise Start kare अब मेँ आपको बताउगा की आप अपने Blog के लिए Domain कैसे Select करे।

Event Blogging में Domain भी काफी important होता है। Blog के Overall SEO में Domain Name काफी मदद करता है।

अगर आप Event Blogging अच्छे से करना चाहते है तो आपको Domain Buy करना ही पड़ेगा , आप Free Sub Domain का भी Use कर सकते है मगर Sub Domain Use करने से Blog को Rank होने में काफी Problem होती है।

अगर आप Domain खरीदने वाले है तो आपको एक बात का ख्याल रखना होगा की आप जो भी domain ख़रीदे उसमे आपके Event से related कोई keyword होना चाहिए जैसे अगर आप Event Blogging Diwali topic के ऊपर कर रहे है तो आप Domain इस type का लेने की कोसिस करे – जैसे Diwali Wishes .com , Wishes for Diwali .com 

ऐसा करने से आपके blog के SEO में एक और Plus Point Add हो जाता है। आप चाहे तो बिना Event Name वाले भी Domain ले सकते है इससे यह होगा की आप उस Domain को सारे Event में Use कर सकते है। यह याद रखे की उसमे कोई Particular Event ( जैसे Diwali , Holi )का नाम न हो मगर उसमे Festival Word हो ( जैसे Festival Wishes .com ) जिससे आपको SEO में Problem कम आएगी।

बिना Event Name का Domain लेने से फायदा भी है और नुकसान भी है , जैसे की आप एक ही Domain में सारे Festival का Content दाल सकते है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा keyword पर रैंक करने लगेंगे जिससे आपका फायदा हो सकता है। मगर इसमें नुकसान यह है की जैसे मान लीजिये की Diwali का festival आने वाला है और आपने सोचा की आप Diwali के ऊपर event blogging करेंगे। 

ऐसे में अगर किसी और ने Diwali से related Domain लिया हुआ है और उसके Blog का SEO भी काफी अच्छा है तो ऐसे में Chances है की उसका Blog Post आपसे ऊपर Rank करेगा क्युकी उसके Domain में Diwali से Related Keyword है और आपके Domain में नहीं है। 

मगर यह जरुरी नहीं है की Event name वाले Domain ही हमेसा आपसे ऊपर रैंक करेंगे , अगर अपने अच्छे से On Page SEO , Off Page SEO और Backlink बनाया होगा तो आपका Blog Post भी top position पर rank करने लगेगा। 

अब आप यह सोच रहे है की आप Domain कहा से खरीदे  तो इसके लिए आप Namecheap.com का use कर सकते है।  Namecheap आपको सस्ते में Domain Provide करता है और इनका Service भी काफी अच्छा है , तो आप Domain लेने के लिए इन्हे Consider कर सकते है।

Step 4 . Buy Hosting 

Event Blogging में ज्यादा तर लोग इस लिए Fail हो जाते है क्युकी वह कुछ पैसा बचाने के लिए सस्ता और free का Hosting Use करते है। Event Blogging करते समय यह याद रखे की सस्ता और Cheap Company का Hosting तो बिलकुल भी न use करे क्युकी Event के दौरान Website पर high Traffic होती है जिसके कारन उस high Traffic को संभालने के लिए अच्छा hosting होना बहुत जरुरी है।

अगर आपका website थोड़ी देर के लिए भी high traffic के कारन Down होती है तो इससे यह होगा की आपका जो भी Post 1st page पर रैंक कर रहा होगा वह 1st पेज से हट कर 7th या 8th page पर चला जायेगा जिसके कारन आपकी earning भी नहीं हो पायेगी।

Event Blogging में सस्ते वाले Hosting इस लिए use नहीं करना चाहिए क्युकी वह इतने अच्छे नहीं होते है की वह उतना high traffic  संभाल पाए और free वाले Hosting में आपको ज्यादा feature देखने को नहीं मिलता है , जिससे Blog को Setup करने में और rank करने में काफी Problem आती है। 

इसलिए  Blogging को आप एक hobby के तरह कम और एक Business के तरह ज्यादा देखिये। जैसा की Business शुरू करने से पहले कुछ investment करना होता हे वैसा ही Blogging करने के लिए भी कुछ Investment करना होता है। मगर अच्छी बात यह है की Blogging में Business के तरह लाखो का Investment नहीं करना होता है , आप सिर्फ 3 हज़ार से 4 हज़ार में एक साल के लिए Hosting खरीद सकते है और फिर आराम से ब्लॉग्गिंग कर सकते है। 

अब बात रही की कौन सा Hosting Use किया जाये जो अच्छा भी हो और सस्ता भी हो तो इसके लिए आप Hostinger का hosting use कर सकते है , यह Company अभी सस्ते दाम में आपको काफी अच्छी Hosting और service Provide कर रही है।

इनके Basic Wordpress Hosting Plan जो है वह सिर्फ 300rs month से शुरू होता है , जो की काफी कम है जब आप इन्हे दूसरे अच्छे Hosting Provider से compare करते है।

Paid Hosting Use करने के लिए इस लिए बोला जाता है क्युकी इसमें आप WordPress Use कर सकते है जो Blogging करने के लिए Best Platform है  , WordPress में आपको लाखो Customization Option मिल जाते है जिनका आप Use करके अपने Blog को एक अच्छा Look दे सकते है और अपने Blog को अच्छे से Customize कर सकते है जिससे आपका blog Fast load होगा।

ऐसा देखा गया है की जो Blog Fast Load होते है उनपे Traffic भी high होता है , इन्ही सब कारणों से Blogging करने के लिए Paid Hosting Use करने की सलाह दी जाती है।

Hostinger का hosting Plan खरीदने के लिए सबसे पहले एक Plan चुन ले ( में आपको suggest करुगा की आप WordPress Starter Plan चुने क्युकी आप इसमें Unlimited Website Add कर सकते है ) वैसे आप Budget के अनुसार Single WordPress plan भी ले सकते है।

Step 1 . Hostinger का Hosting plan Choose करने के बाद वह आपको चार Option देंगे जिनक मदद से आप यह chose कर सकते है की आपको कितने समय के लिए Hosting लेना है। इसमें आप 12 Month वाला option ही choose करे क्युकी वह काफी affordable है। 

Hostinger Hosting Plan

Step 2 . Plan Choose करने के बाद आपको इसमें account बनाना पड़ेगा , अगर आपके पास पहले से account है तो आप उसमे login कर ले या google , Facebook की मदद से नया account बना ले। 

Step 3 . Hostinger में Account बनाने के बाद आपको इसमें payment Mode Choose करना पड़ेगा। Hostinger की खास बात यह है की इसमें आपको काफी Payment Option मिल जाते है , जिससे आपको Payment करने में कोई Problem नहीं आती है। 

Hostinger से Hosting Purchase करने का एक और फायदा है की इसमें आपको Hosting के साथ एक साल के लिए Domain free मिलता है। तो अगर आप hostinger से Hosting purchase कर रहे है तो आपको domain खरीदने की कोई जरुरत नहीं है। 

इसलिए में आपको यही suggestion दूंगा की आप Hostinger का ही Hosting Purchase करे। 

Hosting के Plan देखने के लिए यहाँ Click करे – Hostinger Hosting plan 

Step 5 . Setup Event Blog 

Event Blogging Kya Hai इसमें आपने अब तक काफी महत्पूर्ण बाते जान ली है अब सिर्फ आपको अपने blog को Setup करना है जो की काफी आसान होता है। Blog को Setup करने के लिए आपको WordPress install करना होगा जो आप Hosting Purchase करने के तुरंत बाद कर सकते है।

इसके बाद आपको अपने Blog में एक simple Theme upload करना होगा , Event blog के लिए simple Theme ही Use करे क्युकी theme जितना simple होगा , आपके Website का Loading Speed उतना ही Fast होगा।

Theme upload करने के बाद आपको कुछ जरुरत वाले plugin install करना होगा जो आपकी Blog को Proper तरह से run करने में मदद करेंगे । Plugin जैसे SEO के लिए Rank math या Yoast , Jetpack , WP-Optimize , Smush , Google analytics इन सब को अपने Blog पर Install कर ले।

ऐसे तो काफी सारे plugin available है मगर यह कुछ Important Plugin है जिन्हे आप Blog Setup करने के तुरंत बाद Install कर सकते है।

Step 6 . Quality Content

आज काफी लोग अपने Blog को अच्छे से Setup तो कर लेते है और उसमे सारे important Plugin भी Install कर लेते है , फिर भी उनका Article Rank नहीं कर पता है। ज्यादा तर लोग के साथ ऐसा इसलिए होता है क्युकी वह अपना ज्यादा समय अपने Blog को Optimize करने में ही लगा देते है और अपने Content पर ध्यान नहीं देते है। 

इसीलिए में आपको एक suggestion दुगा की आप अपने Blog को Setup करने के बाद सिर्फ Quality Content publish करने पर ही ध्यान दे क्युकी अगर आपके Blog पर अच्छा Content ही नहीं होगा तो चाहे आपका Blog कितना भी optimize हो वह Rank नहीं कर पायेगा। 

इसलिए आप जिस भी Event को Target कर रहे है उस Event के शुरू होने के 2 महीने पहले से ही अपने blog पे Content डालना शुरू कर दे।

Content आप 2500 से 3000 Word का लिखे और उसमे Event से जुड़े हुए अच्छे-अच्छे Pictures भी  upload करे। Content लिखते समय आप उसमे कुछ अच्छे-अच्छे Quotes और Poem भी Include कर सकते है जिससे आपकी Content की Quality increase होगी , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Blog को Visit करेंगे। Content लिखने में कंजूसी न करे अच्छे से Time लगाके Quality Content लिखे।

आप दो महीने के दौरान 50 या 50 से ज्यादा Quality Article Publish करे , आप जितना ज्यादा Quality Article Publish करेंगे आपके Article के Rank होने के chances उतने ज्यादा बढ़ जायेगे। 

मगर कम से कम 50 Quality Article Publish करे क्युकी आप इस Field में नए है , जो लोग काफी समय से Event Blogging कर रहे है या जिन्हे SEO अच्छे से आती है वह सिर्फ 10 से 15 Article लिख कर Google में रैंक कर जाते है जिनसे उनकी काफी अच्छी Earning हो जाती है। इसलिए Content को हमेसा अच्छे से Time लगाके लिखे।

आपके Blog पर जब 4 से 5 Content हो जाये तो आप अपने Blog को google Webmaster tool में add कर दे इससे आपके Blog को rank होने में आसानी होगी और आपको यह भी पता चल पायेगा की आपके articles किन-किन Keyword पर और कितने Position पर Rank कर रहे है और उन keyword पर कितने Impression और Clicks आ रहे है।

यह करने से आपको यह जानने में आसानी होगी की आपको किन articles को optimize करना होगा जिससे आप अपने blog पर ज्यादा से ज्यादा Visitor ला सके।

Step 7. Create Quality Backlink

Event Blogging में जिस तरह Domain , Hosting , Quality Content Important है उसी तरह Backlink Create करना भी उतना ही Important है। किसी भी Site को रैंक करवाने में Backlink का बहुत योगदान होता है , ऐसा नहीं है की बिना Backlink के आपकी Site रैंक नहीं करेगी , आपकी Site रैंक तो करेगी मगर उसमे time लगेगा।

बिना Backlink के आपके Post को 1 Page पर Rank होने में कम से कम 6 महीने या फिर उससे भी ज्यादा लग सकता है और वह भी अगर आपका Content अच्छा हो तब , अगर अच्छा Content नहीं हुआ तो सायद ही आपकी site बिना backlink के 1st page पर Rank कर पायेगा। इसीलिए Quality Content के साथ-साथ Backlink बनाना भी बहुत जरुरी है।

अब अगर आप यह सोच रहे है की आपके Post के लिए Backlink कैसे बनाये तो इसके लिए आपको ऐसे site को ढूंढ़ना होगा जो Guest Post या link Exchange करते है। Guest post करके Backlink Create करना काफी अच्छा रहता है। अगर आपके पास ज्यादा समय है तो आप Guest Post करके Backlink बना सकते है। 

अगर आपके पास ज्यादा समय नही है तो आप Link Exchange site को ढूंढ कर उन्हें contact करके उनसे link Exchange कर सकते है , इससे यह होगा कि आपकी थोड़ी समय की बचत होगी जिससे आप अपने Blog पर ज्यादा समय दे पाएंगे और अच्छे Quality Content लिख कर Publish कर सकेंगे ।

अगर आपको Google के First page पर rank करना है तो आपको Link Building तो करना ही होगा और यह बात याद रखियेगा की आप जिस भी Site से link ले रहे हो वह DO- Follow लिंक होना चाहिए , Blog को Rank करवाने में ज्यादा तर DO-Follow Backlink ही काम करता है।

Step 8. Promote Blogs  

Blog को Rank करवाने में जितना Backlink जरुरी है उतना ही Social Share भी important है। Social Share मतलब आपका Blog Social Site जैसे Facebook , Instagram पर कितना share किया जा रहा है , जितना ज्यादा Social Share होगा आपका Site उतना जल्द रैंक करेगा।

अपने Blog को Social Site पर ज्यादा से ज्यादा Share करने के लिए आप आपके Blog के नाम से Facebook Page , Instagram Account बनाले और उनपे अपने Blog पर Publish हुए Article को Share करे। आप चाहे तो कुछ Facebook group में भी add होकर उसमे अपने Article का link share कर सकते है जिससे आपकी Website पर Social Site से Traffic भी आना शुरू हो जायेगा। इससे आपके Article के Viral होने के Chances ज्यादा हो जायेगे।

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अब तक आपको Event Blogging kya hai इसके बारे में अच्छी खासी Knowledge हो तो ही गई होगी , अब मै आपको बताउगा की Event Blogging se Paise kamane के कितने तरीके है। Event Blogging से Paise कमाने का सबसे अच्छा Source AdSense है जिससे आपको अच्छी खासी Earning हो जाती है।

मगर काफी समय ऐसा होता है की आपको AdSense का Approval नहीं मिल पता है जिसके कारन लोग काम करना छोर देते है , ऐसे में आपको एक बात याद रखनी होगी की Blog से Earning करना का सिर्फ AdSense ही एक मात्र जरिया नहीं है। आप अपने Event Blog पर Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते है।

आपको सिर्फ उस Event में Use होने वाले Product को Amazon पर  ढूंढ़ना है फिर उन Product का link अपने Blog Post में दाल देना है , इससे जब भी कोई आपके Link पर Click करके कुछ भी Product amazon से Purchase करेगा आपको उसका Commission मिलेगा। यह भी काफी अच्छा तरीका है जिसके जरिये आप Event blogging से पैसे कमा सकते है। 

Blog Vs Event Blogging In Hindi 

अगर हम Blog और Event blog को Compare करे तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा topic है , इसलिए में इस article में इनके बारे में Details में बात नहीं करुगा क्युकी इससे article काफी लम्बा हो जायेगा। 

मगर Blogging को आसान भाषा में समजे तो Blogging करने में काफी समय लगता है और इससे पैसे कमाने में आपको लगभग एक साल का भी समय लग सकता है। वही Event Blogging में सिर्फ दो से तीन महीने का काम होता है जिसे आप अगर अच्छे से करे तो आप कम समय में अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

Blogging में एक Blog को Create करने से लेकर Traffic आने तक काफी समय लग जाता है। blogging में आपको सारे Steps जैसे Quality Content Create करना , SEO करना , Backlink Create करना , यह सब Steps को अच्छे से Follow करना होता है तब जाके आपकी Earning Start होती है। 

Blogging में एक साल में जितना Traffic आता है उतना Traffic सिर्फ 4 से 5 दिनों में Event blog पर  आ जाता है। Blogging के starting दिनों में एक साल तक traffic न के बराबर आती है जिसके कारन Earning भी नहीं हो पाती है , वही Event Blogging में 4 से 5 दिनों के अंदर ही अच्छी खासी Earning हो जाती है।

इसलिए Blogging और Event Blogging काफी अलग-अलग है और दोनों के करने का तरीका भी अलग-अलग है। Event Blogging सिर्फ Festival जब तक है तब तक ही चलता है वही Blogging आप जितने दिन के लिए करना चाहते है उतने दिन के के लिए कर सकते है मलतब Long term तक इससे पैसे कमा पाएंगे। 

अगर आपको blogging कैसे शुरू करे इसके बारे में जानना है तो आप हमारा Detailed article on Blogging kaise Shuru kare पढ़ सकते है जिसमे आपको इससे related सारी जानकारी मिल जाएगी। 

Conclusion

मेने आपको Event Blogging kya hai इसके बारे में जितनी Important बाते होती है सब बता दी है और में आसा करता हु की अब तक आपको Blogging और Event Blogging Kya Hai ( What is Event Blogging in hindi ) इसके बारे में पूरी जानकरी तो मिल ही गई होगीं। अगर आपको और कोई भी Question इन topic से है जैसे की Event Blogging Kaise kare , Event Blogging se paise kaise kare , Blogging Vs Event Blogging में से कौन best है तो हमने Comment करके जरूर पूछे हम आपकी सवालो का जवाब जल्द से जल्द देने की कोसिस करेंगे। 

अगर आपको हमारे बारे में और कुछ जानना है तो आप हमे instagram Page Techy Troops पे Follow कर सकते है या हमारे Telegram Channel Techy Troops को भी Follow कर ले Detailed Guide article और Latest Tech News के लिए। 

धन्यवाद 

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

6 COMMENTS

  1. मुझे वास्तव में इवेंट ब्लॉगिंग पर लेख पसंद आया। इस कीमती ब्लॉग के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here