Online Paise kaise Kamaye { Best Guide For Beginner }
आज काफी लोग को यह जानना है की Online Paise kasie kamaye या Internet Se paise kasie kamaye मगर इससे related सटीक या कहे तो सही जानकरी आपको काफी कम ही देखने को मिलेगी।
अगर अपने कभी भी Google पे यह Search किया है की Google Se paise kaise kamaye और काफी सारी article पढ़ने के बाद भी आपको सही जानकारी नहीं मिल पाई है तो यह Article आपके लिए ही है।
आज के ज़माने में Online Se Paise kamane के लाखो तरीके आ चुके है जिसका इस्तेमाल करके लाखो लोग इससे पैसे कमा रहे है। जैसे -जैसे Internet पे लोग आते है रहे है , वैसे – वैसे Internet पे पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते है रहे है।
कुछ साल पहले के मुकाबले आज Internet इतना सस्ता हो चूका है की इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर पा रहा है।
इसी कारण आज काफी लोग Internet पे यह Search कर रहे है की Online Paise kaise kamaye या Mobile se paise kaise kamaye .
आज भी काफी लोग घर बैठे Online paise कमाने को लोग मज़ाक समझते है और इसे Seriously नहीं लेते है , इसी कारण वह इसे शुरू करने से पहले ही हार मान लेते है , और जो लोग इसे शुरू करते है वह आज महीने के लाखो कमा रहे है। Online पैसे कमाने के पीछे काफी लोग के अलग-अलग कारण होते है।
काफी लोग इसे इसलिए शुरू करते है क्युकी वह अपने Job से परेशान रहते है या उन्हें किसी के निचे काम करना पसंद नहीं होता है , वह अपने काम के खुद मालिक बनना चाहते है। ऐसे भी काफी लोग होते है जो इसे सिर्फ एक Side Hobby या Side Business की तरह करते है।
इसी तरह काफी सारे लोग इसे अलग – अलग कारणों से शुरू करते है मगर सब का उद्देश्य / purpose एक ही होता है वह है ” Online paise kaise kamaye “
Table of Contents
घर बैठे Online Paise kaise kamaye
Online पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा की आपकी किस काम को करने में ज्यादा रूचि है या आप किस काम के बारे में दूसरे लोगो के मुकाबले ज्यादा जानते है। इस दुनिया में हर कोई के अंदर अलग – अलग खूबी होती है जो औरो से उसे अलग बनती है।
Online पैसे कमाने के लिए आपको पास कोई न कोई Skill होनी इसलिए जरुरी है क्युकी Job में आपको जो काम दिया जाता है सिर्फ वही करना होता है , मगर Online में आपको जो Skill आती है , उसका Use करके पैसे कमाना परता है। इसीलिए Online पैसे कमाने के लिए आपको कोई न कोई कला / Skill तो आनी चाहिए।
हर कोई किसी न किसी काम में अच्छा होता है , कोई Video बनाने में अच्छा होता है तो कोई Writing में अच्छा होता है , कोई Gaming अच्छी कर लेता है तो Singing अच्छी कर लेता है। हर कोई के पास कोई न कोई कला तो जरूर होती है।
अगर आपके पास कोई skill नहीं है तो घबराये नहीं , शुरूआती दिनों में काफी लोग को के ज्यादा कुछ नहीं आता है। मगर आज आप Internet की मदद से काफी चीज़ Online सिख सकते है जैसे आप Video Editing , Photoshop , affiliate marketing इन चीज़ो को सिख कर इससे पैसे कमा सकते है।
चलिए अब जानते है की Online पैसे कमाने के लिए आपको किन चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।
1 . Smartphone / Computer या laptop
अगर आपके पास एक Smartphone है तो आप उसकी मदद से भी Online पैसे कमा सकते है। मगर आपके पास एक Computer या Laptop हो तो वह ज्यादा अच्छा रहता है।
2 . Internet Connection
Online Paise कमाने के लिए आपको Internet की जरुरत तो जरूर पड़ेगी।
3 . Patience
Online पैसे कमाने के लिए आपके पास काफी patience होनी चाहिए , क्युकी Starting में आपका काफी समय तो यही समझने में लग जायेगा की आपको की Topic या Domain में काम करना है। इसके बाद उस Particular Domain के बारे में सिखने में समय लगेगा , नए – नए Technique सीखना पड़ेगा और अपने आप को दूसरे से बेहतर बनाना होगा। यह सब करने में आपको Minimum एक साल का समय तो आराम से लग सकता है।
हो सकता है की इससे ज्यादा भी लगे मगर मेरी Experience से आपको एक साल का समय तो लग हो जायेगा , इसके बाद ही आपको कुछ Result दिखने शुरू होंगे।
Best Online Pasie Kamane ke Tarike ?
Online Paise Kaise Kamaye इसमें अब तक हम लोगो ने काफी चीज़ो के बारे में जान लिया है , चलिए अब कुछ Best तरीके के बारे में जानते है जिसका उपयोग करके आप Online पैसे कमा पाएंगे।
आज में ऐसे 10 तरीके बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप यह जान पाएंगे की आप Online paise kaise कमा सकते है। ऐसे तो और भी काफी सारे तरीके है , जिसे आप समय के साथ सिख जाईये गा , मगर यह जो ताकीरे में बताने वाला हु वह काफी Popular है।
तो चलिए शुरू करते है।
1 . Blogging
आज Online पैसे कमाने के तरीको में से सबसे Popular तरीका है Blogging , आज ऐसे काफी सारे लोग है जो Blogging से महीने के लाखो कमा रहे है। अगर आपको Blogging Kya hota है यह नहीं पता है तो में आपको बता दू की Blogging में आप एक Blog या Website बताने है , जिसपे आप किसी भी Topic से Related Article लिखते है।
जब लोग उस article को पढ़ते है तो आपको उसके बदले पैसे मिलते है। Blogging एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपना Knowledge / Experience लाखो लोग तक एक ही समय में share कर पाते है। इन्ही कारणों की वजह से आज Blogging इतना Popular होता जा रहा है। अगर आप Blogging को अच्छे तरीके से करते है तो आप हर दिन $50 से $100 तक आसानी से कमा पाइये गा।
Blogging इस लिए भी Popular है क्युकी इसमें पैसे कमाने के काफी Option है। में आपको उन तरीको में से कुछ Best तरीको के बारे में बताने वाला हु।
1 ) Advertisement
Blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है advertisement . आज ऐसी बहुत से Popular कम्पनिया है जो आपको पैसे pay करती है उनके ads आपके Blog पे लगाने के लिए , इसमें आपको कुछ नहीं करना परता है , सिर्फ आपको उन ads अपनी website / Blog पे लगाना रहता है , जिसके company आपको पैसे pay करती है।
Advertisement में सबसे अच्छी और Popular यह कम्पनिया है – Google Adsense , Media.net
2 ) Affiliate Marketing
Blog से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है Affiliate Marketing . ऐसे तो मेने Affiliate Marketing पे एक Separate article लिख रहा है जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है – Affiliate Marketing Kya hai ?
Affiliate Marketing को simple सब्दो में समजे तो इसमें आपको दूसरे company {जैसे Amazon , Flipkart } के Product को अपने Blog / website पे Promote करना होता है , कुछ Links या Banners की मदद से। उस link या Banner की मदद से जितने भी Product बिकते है आपको उसका कुछ Commission मिल जाता है।
Affiliate Marketing की एक खास बात है की आप इसमें Advertisement से ज्यादा पैसे कमा सकते है , क्युकी इसमें आपको हर Product Sell होने पे 10 से 50 % तक Commission मिलता है। जो advertisement से काफी ज्यादा है।
3 ) Guest Post / Sponsor post
यह भी काफी अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप Online पैसे कमा सकते है मगर Guest Post या Sponsor Post से आप पैसे तभी कमा पाइये गा ,जब आपका Blog थोड़ा Popular हो जायेगा। काफी ऐसी कम्पनिया है जो अपने Product को Review करने के लिए Popular Blogger के पास जाती है और उन्हें Product Review करके उनके Blog पे उस Product से Related Article लिखने के उन्हें पैसे देती है।
Sponsor Post करके आप हर Article पे Minimum $100 डॉलर से लेकर Maximum $3000 डॉलर तक कमा सकते है , जितना पॉपुलर आपका Blog होगा उतना ही ज़्यादा पैसे आपको मिलेंगे।
यह भी पढ़े
- Blogging Kaise Shuru kare ? 2021 [ Best Guide For Beginners]
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye { Ultimate Guide } 2021 – Step By Step
- WebHosting Kya Hai ? Kaha Se Kharide 2021 – Full Guide
2 . YouTube
Online Paise kaise Kamaye इसके बारे में कोई सोचता है तो उसके दिमाग में पहला चीज़ आता है Youtube , Youtube से पैसे कैसे कमाए। आज YouTube दुनिया का 3rd Most Popular Website है जिसपे हर दिन करोड़ो में Visitor आते है। मुझे नहीं लगता है की आपको यह बताने की जरुरत है की इनदिनों YouTube कितना Popular है।
YouTube पे इतने सारे Visitor होने के कारण आपको Audience की चिंता नहीं करनी पड़ेगी , सिर्फ आपको सही Audience को Target करके Video डालना होगा जिसके बाद आप उससे पैसे कमा पाएंगे।
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Skill आनी चाइये जैसे Better Communication , Presentation . Video Edition एंड Photoshop { thumbnail के लिए }
YouTube पे हम लोग Video दाल के पैसे कमा सकते है , इसीलिए हमे अपने आप को Video में अच्छे से Present करना आना चाहिए , जिससे लोगो को वह Video देखने में अच्छा लगे।
YouTube से पैसे कमाने के तरीके
Blogging के तरह ही YouTube से भी आप काफी तरह से पैसे कमा सकते है।
1 ) Advertisement
Blogging में आप काफी सारे Advertisement Company के ads अपने Blog पे लगा सकते थे मगर आप ऐसा YouTube में नहीं कर सकते है। आप अपने YouTube Video में सिर्फ एक ही Company के ads लगा सकते है वह है AdSense . YouTube और AdSense दोनों एक ही Company Google के Product है और काफी सारे Youtuber इसका ही Use करके YouTube से काफी पैसे कमा रहे है।
AdSense की मदद से आप अपने Video को Monetize करके उससे पैसे कमा सकते है।
2 ) Sponsor Video
Blogger की तरह YouTube में भी आपको Sponsorship देखने को मिलती है। अगर आपका Channel काफी Popular हो जाता है तो काफी कम्पनिया आपको उनके Product Review करके उसपे एक Video बनाने के काफी पैसे देती है। YouTube पे जितना Famous आपका channel होगा , आपको Video बनाने के उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
3 ) Affiliate Marketing
YouTube से पैसे कामने का एक और काफी अच्छा तरीका है Affiliate marketing . अपने यह देखा होगा की YouTube पे काफी लोग अलग – अलग Product का review Upload करते है। वह उस Product का एक Link अपने Video के description में डालते है { वह link एक Affiliate Link होता है } जो भी लोग उस Link का Use करके उस product को खरीदते है , उसका Commission उस Youtuber को मिल जाता है।
यह भी पढ़े
- YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai – { Proof } 2021
- YouTube Shorts Kya Hai ? What Is YouTube Shorts In Hindi – Full Guide
- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
3 . Social Media
आज ऐसे काफी लोग है जो दिन भर Social Media चलाते है , मगर उन्हें यह नहीं पता रहता है की वह Social Media से भी paise काम सकते है। Social Media Site जैसे Facebook , Instagram , Twitter के पास करोड़ो में User है जो इन Site को हर दिन इस्तेमाल करते है। आप चाहे तो इन्ही User का फायदा उठा के इन site से महीने के लाखो कमा सकते है।
अगर आप यह सोच रहे है की आप Social Media से पैसे कैसे कमा सकते है , तो में आपको बता दी की आप इन site पे अपने product sell करके , Affiliate marketing करके , course Sell करके पैसे कमा सकते है।
आज ऐसे काफी लोग है जो इन Site पे एक Account / Page बनाके उसपे अपने Course , अपने Product Sell करते है और महीने के लाखो कमा रहे है।
Social Media से पैसे कैसे कमाए
Social Media से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक Account / Page की जरुरत पड़ेगी। इसके बाद आपको यह decide करना होगा की आप उस Account से किस तरीके से पैसे कमाना चाहे गे।
जैसे की अगर आप उस Page पे Affiliate marketing करना चाहते है तो आपको उन लोगो को दयान में रखते हुए Page बनान होगा जो Online Product लेते है , ऐसे ही अगर आप उस Page पे अपने Course Sell करना चाहते है तो आपको उन लोगो को दयान में रखते हुए Account बनाना होगा जो Online Course खरीदते है या E-Learning करते है।
इन्ही करने की वजह से किसी भी Social Media Site पे page बनाने से पहले यह Decide करना काफी जरुरी है की आप उस Page पे करना क्या चाहते है। इससे आपको उस Category से जुड़े हुए लोगो को target करने में काफी आसनी होगी , इससे आपका Page काफी जल्दी से Grow कर पायेगा।
Social Media जैसे Instagram से Paise कैसे कमाए इस्पे मेने एक Detailed Article लिख रहा है जो आप यहाँ click करके पढ़ सकते है- Instagram se paise kaise kamaye
इस Article की मदद से आप Social Media से paise कैसे कमा सकते है इसके बारे में और अच्छे से जानने को मिलेगा और Social Media से paise कमाने के और कितने तरीके है यह भी जानने को मिलेगा।
यह भी पढ़े
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye { Ultimate Guide }
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye { 10 Best tips } 2021
- Instagram Reels क्या है ? जाने Full Feature TikTok VS Instagram
- Quora से पैसे कैसे कमाए ? Full Guide 2021
4 . Online Tuition से paise कमाए
आज कल लोग Offline Course से ज्यादा Online Course करना पसंद करने लगे है , इसके पीछे सबसे बड़ा कारन यह है की Online Course में आपको यह आजादी रहती है की आप किसी भी समय और कही से भी अपना मनचाहा Course कर सकते है। कभी – कभी हमे कोई Course सीखना होता है मगर वह हमारे City में available नहीं होता है , Course सिखने के कारन हमे अपना घर छोर के दूसरे City जाना पड़ता है। काफी लोग यह करने में comfortable नहीं रहते है। मगर मज़बूरी के कारण उन्हें जाना पड़ता है।
Online Course में आप अपने घर पे रहके कोई भी Course सिख सकते है , इन्ही कारणों की वजह से आज Online Teaching कही Demand है।
आज ऐसे काफी Platform है जो आपको मदद करते है आपके Teaching Ability को proof करने के लिए और उससे paise कमाने के लिए। इन Platform पे आप काफी Different – Different चीजें सीखा सकते है जैसे photoshop , Video Editing , Dancing Etc और इनसे पैसे कमा सकते है।
Online Tuition देकर पैसे कमाने का Best Website Udemy है जिसपे आपको जो Skill है उससे related Course डालके आप उससे पैसे कमा सकते है। Udemy पे अपना Account Register करने के बाद आपको जो आता है उसपे Complete Tutorial बनके Udemy पे Upload कर सकते है।
Course Upload करने के बाद आपको उस Course का एक Price set करना पड़ेगा। Udemy से जब भी कोई आपका Course ख़रीदे गा , Udemy अपना कुछ commission रखके आपको आपका Payment कर देगा।
Online Tuition देकर पैसे कमाने का यह काफी अच्छा तरीका है।
5 . Fiverr से paise कैसे कमाए
आज ऐसे काफी लोग है जिनके पास काफी अच्छी-अच्छी Skill है , मगर उनके पास कोई काम नहीं है। अगर आपके पास भी कोई skill है जैसे Video Edition , Copy Writing , Etc तो आप Fiverr की मदद से Online पैसे कमा सकते है।
चलिए पहले हम लोग जान लेते है की Fiverr क्या है। Fiverr एक Online platform है जहा Service provide की जाती है , यहाँ Different – different लोग अपनी skill की मदद से दुसरो को service देकर पैसे कमा सकते है।
जैसे की अगर आपको किसी Video Editor की जरुरत है तो आप Fiverr से किसी Video Editor को hire करके उससे काम करवा सकते है , और उसको उसके काम के बदले उसे पैसे दे सकते है।
Fiverr इसी तरह से Work करता है। Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको इस्पे account बनाना होगा उसके बाद आप जो service Provide करना चाहते है उसका एक Gig बनाना होगा , Fiverr पे हर Gig/Service की starting Price $5 डॉलर होती है। जब भी कोई आपका Gig खरीदता है उसके बदले आपको $5 डॉलर मिलते है , Fiverr इसमें से कुछ Commission काट के आपको payment कर देता है।
Fiverr पे जैसे – जैसे आपकी rating बढ़ती जाएगी आप लोगो से अपने Service / gig के लिए ज्यादा भी चार्ज कर सकते है। Fiverr पे काम करना काफी आसन है, अगर आपके पास कोई अच्छी Skill है तो आप जरूर Fiverr पे register करके उससे पैसे कमा सकते है।
6 . Google Play Store से पैसे कैसे कमाए
क्या आपको पता है की आप Apps से भी पैसे कमा सकते है , अगर आपके पास कोई Unique Idea है या कोई business जिसे आप Online Grow करना चाहते है और उससे पैसे कमाना चाहते है तो आप App बनके उससे आसनी से पैसे कमा सकते है।
अपने यह देखा होगा की आज काफी Business है जो सिर्फ Mobile Apps की मदद लेकर उससे अच्छा खासा पैसा कमा रही है। Google play Store में आपको ऐसी काफी apps देखने को मिल जाएगी , जिनमे से कुछ Paid भी होती है और कुछ Free भी होती है। Paid वाले Apps को आपको पैसे देकर खरीदना परता है वही Free वाली Apps आप बिना पैसे के download कर सकते है।
मगर free वाली Apps में आपको कुछ Advertisement देखने को मिलेगी , यह Apps उन्ही Ads से पैसे कमाती है। इन Ads से यह apps अच्छे खासे पैसे कमा पाती है , इसलिए अगर आपको भी Google या Online से paise कमाने है तो आप Apps बनाके भी पैसे कमा सकते है।
यह जरुरी नहीं है की app आप खुद ही बनाये , आप किसी App Developer को अपना Idea समजाकर उससे App बनवा सकते है , फिर उस app को google Play Store पे Publish करके उससे पैसे कमा सकते है।
App बनवाने से पहले यह दयान रखे की आपका Idea Unique होना चाहिए , तभी आपका app लोग download करगे जिसके बाद आप उससे पैसे कमा सके गे।
App बनवाके उसमे Ads लगाने के बाद जब आप उसे playstore पे Publish करेंगे तो chance है की उस App को काफी कम लोग download करे क्युकी वह App अभी नया है और Popular भी नहीं है। App को Popular करने के लिए आपको Online Promotion करना होगा तब जाके काफी लोग को आपके app के बारे में पता लगेगा , जिसे वह download करेंगे तब जाके आपकी Earning Start होगी।
अगर आप इन तरीको को अच्छे से Follow करते है तो आप App बनाके उससे पैसे कमा पाएंगे।
7 . Affiliate Marketing
Affiliate Marketing Kya hai और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए , इसके बारे में मेने आपको थोड़ी जानकारी तो दे ही दी है। चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार में जानते है और affiliate Marketing को समझने की कोसिस करते है। Affiliate Marketing भी काफी तरीको से किया जा सकता है।
एक Affiliate Marketing का तरीका होता है जिसमे आप काफी Different – Different Product को अपने Blog पर promote करते है मगर Affiliate Marketing करने का एक और तरीका है जिसे Micro Affiliate Blogging कहते है जिसमे आपको किसी एक Category पे पूरा Blog बनाना रहता है।
जैसे अगर अपने एक Blog Smartphone पे बनाया है तो उसमे भी आपको सिर्फ एक ही Company जैसे Xiaomi या Samsung होगया , इन्ही के बारे में लिखना होगा। काफी सारे micro Blog सिर्फ एक ही Product पे लिखते है और ऐसे Blog ज्यादा तर सिर्फ 4 से 5 page के ही होते है।
काफी लोग Affiliate Marketing Micro niche Blog से इसलिए करते है क्युकी इसे रैंक करवाना काफी आसान रहता है और Micro Niche blog में Competition भी काफी कम रहता है।
अगर आप Affiliate Marketing करना शुरू करना ही चाहते है तो बहार की Countries पे ज्यादा Focus करे क्युकी Foreign Countries में काफी लोग Online Shopping करते है जिससे Conversion Rate high मिलता है , जिससे Earning काफी अच्छी होती है।
Affiliate marketing एक काफी बड़ा Topic है तो अगर आपको इसके बारे में Details में जानना है तो हमारा Affiliate Marketing पे Detailed article पढ़ सकते है।
8 . E-Books Selling
क्या आपको पता है की आज काफी ऐसे लोग है जिन्हे Books पढ़ना काफी पसंद है मगर उन्हें Books Carry करना पसंद नहीं है , ऐसे लोग ज्यादा तर E-Books ही पढ़ते है। इन्ही लोगो की वजहा से आज E-Book का market इतना बड़ा बनता जा रहा है। E-Books आज एक काफी अच्छा जरिया बन गया है जिसकी मदद से आप online पैसे कमा सकते है।
Technology की मदद से आज आप एक साथ जितने Book चाहे उतने Books को Carry कर सकते है , E-Books के Form में।
आज ऐसे काफी लोग है जिनके पास Knowledge तो है मगर वह उसे लोगो के साथ share नहीं कर पाते , क्युकी उन्हें Video बनाना पसंद नहीं है। अगर आपको भी यह Problem है तो आप अपना Knowledge E-Book के जरिये काफी लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है।
आप अगर अच्छी – अच्छी Frictional Story लिखते है तो आप उसकी भी E-Book बनाके बेच सकते है , आपकी Story जितनी अच्छी होगी उतने ज्यादा ही book sell होंगे और उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे।
E-Book से पैसे कैसे कमाए
Ebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक अच्छा Book लिखना होगा और उसके बाद उस Book के लिए एक काफी अच्छा मलतब आपका जितना Content अच्छा हो उससे ज्यादा अच्छा आपका Book का Cover होना चाहिए , जब तक आपका Book देखने में interesting नहीं होगा , लोग उसे नहीं ख़रीदे गे।
आप चाहें तो किसी Book Cover Designer से आपका Book का Cover बनवा सकते है। जब E-Book आपकी Ready हो जाएगी तब आपको उस Book को Different – Different Social Media पे Promote करना पड़ेगा , Book को Promote आपको तभी तक करना पड़ेगा जब तब Book Famous नहीं हो जाता।
एक बार Book Famous हो गया तो उसके बाद आप उस book को Sell करके काफी पैसे कमा सकते है।
9 . URL Shortener
Url Shortener का मलतब होता है किसी भी Url को छोटा कर देना , अब आप यह सोच रहे है की Url को छोटा करने की क्या जरुरत है। तो में आपको बता दू की काफी सारे ऐसे Social Media Site है जिनपे Caption डालने की Word Limit होती है , Word Limit होने की वजह से उन Social Media Site पे Post करते समय उस Post से related एक ही चीज़ दाल पाएंगे या तो Caption या फिर एक long Url .
Word limit होने की वजह से आप दोनों चीज़ { Caption + Long Url } नहीं दाल सकते है , मगर Url Shortener की मदद से आप यह दोनों चीज़ आसानी से अपने Post में दाल सकते है।
Url Shortener का Use करने का एक और कारण है की आप इससे पैसे भी कमा सकते है। अपने ऐसे काफी सारे links देखे होंगे जिसपे Click करने के बाद आपको एक Advertisement दिखाई देती है , ads दिखने के बाद आप जो site open करना चाहते थे वह automatically Open हो जाता है।
किसी भी Url को Open करते समय जो ads दिखाई जाती है आपको उसके ही पैसे मिलते है। Url Shortener से आप काफी ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाएंगे मगर इतना जरूर कमा सकेंगे जिससे आप अपने Pocket Money के ख़र्चे उठा सकेंगे।
ऐसे तो Internet पे आपको काफी सारे Url Shortener Website मिल जायेगे मगर उनमे से काफी सारे नकली Website होते है जो आपको पैसे नहीं pay करते है या करते भी है तो काफी कम , मेने कुछ अच्छे Url Shortener Website की list तैयार की है जो आपकी Trusted है जो आपको अच्छे पैसे pay करेंगे।
1 . Adf.ly
2 . Shorte.st
3 . LinkShrink
4 . Ouo.io
5 . stdurl.com
इन sites पे Ads के तो पैसे मिलते ही है , इसके साथ – साथ अगर आप इन site को अपने Friends को reffer करते है तो आपको उसके भी पैसे मिलते है।
10 . Mobile से पैसे कैसे कमाए
आज इस ज़माने में Online Paise कमाने के लिए आपके पास Computer या laptop हो यह जरुरी नहीं है , आप अपने Smartphone से भी Online Paise कमा सकते है। इनदिनों हमारे Smartphone इतने Powerful हो चुके है की पहले जो काम सिर्फ Computer पे कर सकते थे , आज वह सारे काम Mobile से भी किये जा सकते है।
आज हर किसी के पास Computer हो न हो मगर एक मेहगा Smartphone जरूर होता है। Online Paise कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक Mobile Phone और अच्छा Internet होना जरुरी है। इनकी मदद से आप अपने mobile फ़ोन से पैसे कमा पाएंगे।
Mobile से पैसे कमाने के तरीके
Mobile से पैसे आप काफी तरीको से कमा सकते है , आज ऐसे काफी सारी apps है जो आपको कुछ task complete करने के कुछ पैसे देती है। अगर आप इन Apps हो हर दिन Use करते है तो आप इनसे इतने पैसे तो कमा ही सकते है जिनसे आपका Pocket Money के खर्चे निकल जाये।
ऐसे Apps Download करते समय यह दयान रखे की वह app Fake न हो क्युकी market में आज ऐसे काफी सारे apps available है जो सिर्फ आपका समय बरबाद करती है और जिनसे इनकम न के बरार होती है।
यह कुछ Apps के List है जो trusted है , आप इन्हे ही Download करे।
1 . Google Pay
2 . Phone Pe
3 .mCent
4 . Pocket Money
5 . Free Charge
इन apps में से आपकी में Refer and Earn का भी Option है , जो की काफी अच्छा है। अगर आपके पास काफी Friends है तो आप उनके जरिये इन Apps से काफी पैसे कमा सकते है।
Mobile से पैसे कामने का एक और तरीका है जिसमे आप Photo sell करके पैसे कमा सकते है , आज सब के पास मेहगे Smartphone है जिनमे आपकी अच्छे कैमरे है , जिनसे काफी अच्छी Photo ली जा सकती है। आज ऐसे काफी Website है जिनपे आप अच्छे Photos को Sell करके पैसे कमा सकते है।
Photos Sell करके पैसे कमाने के लिए आपको अलग – अलग चीज़ो के अच्छे – अच्छे Photos लेने होंगे , बाद में उन्हें और अच्छा बनाने के लिए उन्हें अच्छे से Edit करना होगा। इन सब के बाद आप उन Photos को Sell करके उनसे पैसे कमा सकते है।
Istocks Photos , ShutterShock जैसे Website पे आपको आपके Photos के काफी अच्छे Price मिलते है , इनपे Photos Sell करना भी काफी आसान है।
Online paise क्यों कामना चाहिए
हमने अब तक Online Paise kaise kamaye . Online Paise कमाने के तरीको के बारे में जाना है , चलिए अब जानते है की क्या सच में Online Paise कमाना जरुरी है।
हाल ही दिनों काफी लोगों को pandemic के कारन अपना Job छोरना परा , Job न होने के कारन उनपे काफी मुसीबते आई जिनका उन्हें सामना करना पारा। ऐसे में अगर उन लोगो के पास कोई दूसरा Source of income होता तो उन्हें अपने मुसीबतो के बारे में उतना सोचना नहीं पड़ता।
आज जिस तरह से Technology आगे बढ़ता जा रहा है , अगर आप अभी Online paise कमाना शुरू नहीं करते है तो आप काफी लोगो से पीछे हो जायेगे जो Already Online पैसे कमा रहे है।
में यह नहीं कहता की आप सिर्फ Online पे ही Depend रहे , मगर Online को आप अपना Second Source Of Income तो बना ही सकते है।
Pandemic के समय सारी offline Business बंद थी , जो business अच्छे से चल रही थी वह सारी online Business थी। इन्ही कारणों की वजह से आपको जल्द ही कोई न कोई Online Business शुरू कर देना चाइये।
क्या Online से हम रोज कमा सकते है ?
Online से हर दिन आप कितना कमाते है वह पूरा का पूरा अप्पे depend करता है , अगर आप हर दिन अच्छे से काम करते है तो आप हर दिन कमा सकेंगे। Online काम करने का एक खास बात है की इस्पे आप जितना ज्यादा मेहनत करते है आपको उतना ज्यादा पैसे मिलते है।
Conclusion
Online Paise kaise kamaye इसमें मेने आपको सारी बाते बता दी है , अगर आपको लगता है की आपको Online काम शुरू करना चाहिए तो , मेने जो बताया है उसकी मदद से आप आसानी से online पैसे कमा पाएंगे।
इसके बाद भी आपको कोई Doubtआता है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है और Comment करके यह भी बता सकते है की आपको यह Article कैसा लगा।
हमारे Article सबसे पहले पढ़ने के लिए हमे Telegram Channel Techy Troops और Instagram पे Follow करना न भूले।
धन्यवाद !
Hello, I would like to subscribe for this webpage to obtain most recent updates, so where can i do it please help. Luce Trever Kovacev
You can follow us on telegram for latest update here – https://t.me/Techytroops
Charming idea
Thanks For Your Valuable Comment