Oneplus Nord 5G हुआ launch , जाने Specification और Price

4

Oneplus ने काफी दिनों बाद एक Budget Range का Smartphone Launch किया है। इस Smartphone का नाम Oneplus Nord 5G रखा गया है। यह smartphone काफी दिनों से सुर्खियों में था और अब जाके Oneplus ने इसे launch कर दिया है। इस Smartphone के बारे में यह Rumors था की इसका नाम Oneplus Z या फिर Oneplus 8 Lite होगा मगर Oneplus ने इसे Oneplus Nord के नाम से launch किया है। 

इस Smartphone को तीन Different Variant में launch किया गया है और Oneplus Nord में आपको Flagship Level का Camera Quality देखने को मिलेगा क्युकी इस Smartphone में वही Camera Sensor Use किये गए है जो आपको Oneplus 8 में देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़े 

Oneplus Nord 5G Specification

Oneplus Nord में आपको 6.44 इंच का Full HD+ Fluid AMOLED Display देखने को मिलता है , वह भी 90Hz Refresh Rate के सख्त। Oneplus Nord में Snapdragon का 765G octa-core SoC, Processor use किया गया है जो 5G Support करता है। Oneplus ने यह बताया है की उन्होंने Oneplus Nord को Smooth And Better बनाने के लिए इस Smartphone में 300 से भी ज्यादा Optimization किये है जिससे User को Better Experience मिल सके। 

Oneplus Nord 5G

इस Smartphone को तीन Different Variant में launch किया गया है , पहला जिसमे आपको 6Gb Ram और 64 Gb Internal Storage मिलता है जिसकी Price Rs. 24,999 है और दूसरी जिसमे आपको 8Gb Ram और 128 Gb Internal Storage मिलता है जिसकी Price Rs. 27,999 है और तीसरा जिसमे आपको 12Gb Ram और 256 Gb Internal Storage मिलता है जिसकी Price Rs. 29,999 है। 

Oneplus Nord में आपको Android 10 देखने को मिलेगा जो Oneplus के Oxygen Os 10.5 पे चलेगा। इस स्मार्टफोन में Quad Camera Setup Use किया गया है जिसम Primary Camera 48 MP का है जिसम Sony का  IMX586 Sensor USe किया गया है , यह वही Sensor है जो Oneplus 8 में Use हुआ है। बाकि तिने कैमरा 8 MP + 5 MP + 2 MP का है। Front में आपको 32 MP + 8 MP का Dual Camera देखने को मिल जायेगा जो 4K 60 fps Recording Support करता है। 

यह भी पढ़े 

Oneplus Nord की Battery की बात करे तो इसमें 4,115 mAh की Battery मिलती है जो की Warp Charge 30T fast charging support करता है और Box में आपको Type-C cable के साथ 30T charger का Chager भी मिलता है , तो आपको Charger अलग से लेने की जरुरत नहीं होगी। 

Oneplus Nord 5G का 4 August को Amazon पे Sale है ज्यादा जानने के लिए यहाँ Click करे। 

आपका क्या विचार है इस Smartphone को लेकर हमे Comment करके बताये और आप हमे Instagram और हमारे Telegram Channel को Follow कर ले क्युकी की हम जल्द ही इस Smartphone का Full Detailed review लेन वाले है जिससे आपको इस Smartphone के बारे में और भी बाते जानने को मिलेगी। 

 

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

4 COMMENTS

  1. Hi! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be
    ok. I’m absolutely enjoying your blog and look forward to
    new updates.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here