Oppo K10 Smartphone Launched with Oppo new earbuds | Specification

0

Oppo ने आज indian market में अपना नया smartphone oppo K10 launch कर दिया है , यह स्मार्टफोन oppo company का latest k-series smartphone है जिसमे आपको snapdragon 680 देखने को मिलता है।

इस smartphone में आपको Snapdragon 680 processor के साथ 8GB of RAM और 5000 mAh की battery भी देखने को मिलती है। Oppo company ने इस smartphone के साथ अपना एक नया earbuds oppo Enco Air 2 TWS भी launch किया है।

Oppo Enco Air 2 TWS earbuds एक true wireless earbuds है जिसमे आपको 13.4mm drivers के साथ Bluetooth v5.2 connectivity भी देखने को मिल जाती है। यह earbuds IPX4 rating certified है। Oppo company यह clam करती है की यह earbuds 24 hours का playback दे सकता है। 

यह भी पढ़े 

Oppo K10 Specification 

Oppo K10 Smartphone में आपको 6.59-inch display देखने को मिल जाती है , इसके साथ ही यह display 90Hz का refresh rate support करता है। जैसा की मेने आपको पहले ही बताया है की इस smartphone में snapdragon का 680 processor देखने को मिलता है।

Oppo K10 की RAM और internal storage की बात करे तो यह smartphone दो variant में आता है , पेहला 6GB RAM + 128GB storage model और दूसरा 8GB + 128GB storage model . इस फ़ोन में आपको external micro SD card का support भी देखने को मिल जाता है। यह smartphone में दो colour option देखने को मिलते है , पेहला Black Carbon और दूसरा Blue Flame .

Oppo K10 Specification

Oppo K10 में आपको Triple camera setup देखने को मिलता है , जिसमे शामिल है 50-megapixel primary camera, a 2-megapixel bokeh camera, and a 2-megapixel macro camera और selfie के लिए आपको 16-megapixel selfie camera मिलता है। Oppo K10 में आपको Nightscape mode भी देखने को मिलता है जो आपको low light में अच्छे photo लेने में मदद करता है।

इस smartphone में मिलने वाली connectivity options की बात करे तो इस smartphone में आपको Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, और 3.5mm audio jack जैसे सारे feature देखने को मिल जाते है। यह smartphone IP54 rating के साथ आता है जो इसे dust और water resistance बनता है।

Oppo K10 smartphone android 11 के sath ColorOS 11.1 skin के साथ आता है , इस smartphone में आपको 5,000mAh battery देखने को मिलती है जो 33W SuperVOOC charging support करती है। Oppo K10 में आपको usb type c भी देखने को मिलता है।

Oppo K10 Price and Launch date 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आएगा, पहला 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल जिसकी कीमत 14,990 रुपए होगी और दूसरे मॉडल 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट जिसकी कीमत 16,990 होगी। Oppo K10 की पहली सेल 29 मार्च को Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लाइव होगी।

Oppo Enco Air 2 Specification 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि Oppo कंपनी ने न सिर्फ अपने K Series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है बल्कि इसके साथ अपना नया Oppo Enco Air 2 earbuds भी लॉन्च किया है। Oppo Enco Air 2 TWS earbuds में 13.4mm  composite titanised diaphragm drivers देखने को मिलता हैं। यह earbuds एक translucent lid design के साथ आता है ,इसके साथ इसमें IPX4 rating भी मिल जाती है जो इसे  water resistance बनती है। 

Oppo enco Air 2 Specification

Oppo enco air 2 Bluetooth v5.2 connectivity के साथ आता है, जो gaming के लिए low latency support देता है। इन earbuds को आप android app HeyMelody के जरिये इनके firmware updates और इनके setting को control कर सकते है। 

 इन earbuds के Playback time की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये earbuds 24 घंटे का playback Time दे सकते हैं। इस earbuds का केस 440mAh की बैटरी से लैस है और प्रत्येक earbuds में 27mAh की बैटरी है। earbuds को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे और केस और ईयरबड्स को चार्ज होने में दो घंटे तक का समय लगता है।

Oppo Enco Air 2 में 20Hz से 20KHz की frequency response range मिलता है , यह earbuds SBC और AAC codecs भी support करते है। इन earbuds में quick connection के लिए  Oppo’s Flash Connect feature भी देखने को मिल जाता है। इन earbuds में AI noise cancellation feature भी देकने को मिल जाता है जो call के दौरान आस – पास के आवाज़ों को filter कर देता है। 

India में Oppo enco Air 2 की कीमत 2,499 है , यह earbuds दो colour Option में आते हैं पहला white और दूसरा blue , आप इन ईयरबड्स को flipkart और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। 

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here