Xiaomi MI Band 3i 1,299 रुपए में हुआ launch , जाने Feature

0
आज में ज़माने में Fitness Band का जैसे क्रेज सा बन गया है। सभी कम्पनिया अपना – अपना Fitness Band launch करने में लगी है। ऐसे में No. 1 Smartphone कंपनी Xiaomi ने अपना नया Band Launch कर दिया है , जिसका नाम Mi Band 3i रखा गया है यह  Mi Band HRX का Updated वर्शन है। 
 
यह भी पढ़े 
आज में आपको इसी Mi Band 3i के बारे में बताने वाला हु , इसकी Specification , Price और आप इसे कहा से ले सकते है। 

तो चलिए शुरू करते है। Xiaomi Band 3i , specification

Xiaomi Mi Band 3i Specification 

Mi Band 3i की specification की बात करे तो इसमें आपको 0.78-inch AMOLED Touch  display मिल जाता है। कंपनी के दिए गए डाटा के मुताबिक Mi Band 3i की display Mi Band HRX से बड़ी है , Mi Band HRX में आपको 0.42 inch का डिस्प्ले मिलता था पर नए और updated वर्शन में आपको 0.78-inch AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है।Techy Troops , Xiaomi band 3iनए Xiaomi Fitness Band में आपको बड़ा और बेहतरीन battery भी  मिलता है , पहले आपको 70mAh की बैटरी दी जाती थी पर अब Mi Band में आपको 110mAh की बैटरी मिलती है और कंपनी ने यह यह भी  बताया है की यह MI Band एक बार charge करने के बाद 20 दिनों तक बिना charge किये चलाया जा सकता है। 

यह भी पढ़े 

Xiaomi Mi Band को खास करके भारत के customer को धयान में रखते हुए बनाया गया है। इस Xiaomi Band की मदद से अब आप Step Count , Calories burn और अप्प आज कितने दूर चले है वह भी देख सकते है। इसके साथ-साथ अब आप App नोटिफिकेशन जैसे WhatsApp, Instagram, Text Messages और Call Alart जैसे फीचर भी देखने  मिलेगा। Techy Troops , Xiaomi band 3i specificationकंपनी ने दावा किया है की Mi Band 3i 5ATM यानि  (50 meters)  तक water Proof है। यह Band 50 मीटर पानी में 10 मिनट तक रखा जा सकता है , आप इस Mi Band को पहन के नाहा भी सकते है या फिर स्विमिंग भी कर सकते है। इस Band में Bluetooth 4.2 BLE का उपयोग किया गया है 

यह भी पढ़े 

Mi Band 3i Price और कहा से ख़रीदे 

Xiaomi Mi Band की कीमत जैसा की आप लोग जानते है 1,299 रुपये राखी गई है। आप इस band को Mi के Official store या फिर Amazon से खरीद सकते है। इस Mi Band में आपको सिर्फ Heart Rate Monitor देखने को नहीं मिलता है। 
 
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो आप हमे हमरे Instagram Handle Techy Troops पे फॉलो कर सकते है 

 

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here