Realme Buds 2 Earphone Review After 30 Days

0
Realme ने हाल ही में अपने नए Budgets Oriented Earphone Launch किया है जिसका नाम  Realme Buds 2 है  और इस Earphone की Price 599 Rs . रखा गया है।  यह Earphone Realme Buds 1 का अपडेट वर्जन है। जिसमें आपको कुछ नए Feature देखने को मिल जाएंगे , आज मैं आपको उन्हीं नए फीचर्स के बारे में बताने वाला हूं।

तो चलिए शुरू करते है 

Unboxing of Realme Buds 2 Earphone 

पहले इस Earphone  के बॉक्स के बारे में बात करें तो इसका बॉक्स  Realme Buds 1 की तुलना में बड़ा है और आपको Earphone  के बॉक्स के पीछे कुछ डिटेल्स देखने को मिल जाती हैं जैसे कि इसमें 11 .2  के Bass Boost ड्राइवर देखने को मिल जाता है  , जो इस Segment में कम ही देखने को मिलता है और इसमें आपको built-in मैगनेट दिया हुआ है। इस Earphone  की Price बॉक्स पे 799 rs दी गई है पर आप इस Earphone की Amazon से 599 rs का ले सकते है। 
यह भी पढ़े 
इस Earphone के बॉक्स में आपको एक User Manual , दो Extra EarBuds और एक Cable Organizer भी मिलता है जो आपके Earphone  के Cable को उलझने से बचाये गए , Cable Organizer की Quality की बात करे तो उसकी Quality 30 दिन रेगुलर यूज़ करने के बाद भी ख़राब नहीं हुआ है। 
Realme Buds 2 review. realme Buds 2 price

Realme Buds 2 Quality and Details 

इस बार Realme  ने कुछ नया ट्राई किया है उन्होंने Realme Buds 2  का Earphone Housing  Realme Buds 1 से डिफरेंट रखा है जो मुझे काफी अच्छा लगा है और पिछली बार से इस बार Quality को भी सुधारा गया है। Realme Buds 2 के Earphone Housing पे आपको एक नॉइस कैंसिलेशन  हॉल भी देखने को मिल जाता है जो काफी हद तक अच्छा काम करता है। 
 
 इस earphone में आपको Earphone Housing पे मैगनेट लगा हुआ मिलेगा जो आपको तब काम आएगा जब आप Earphone का Use नहीं कर रहे होगा । मैगनेट आपके ईरफ़ोन को एक दूसरे में चिपकाये रखेगा। Realme Buds 2 Earphone Review , Price
यह भी पढ़े 
Realme Buds 2 के Center में आपको एक Remote Controller मिलता है जो आपको कॉल उठाने या काटने या फिर म्यूजिक शुरू करने या बंद करने में मदद करेगा। इसके अलावा आपको Volume High और Low करने का भी बटन मिल जाता है।  इस Remote Controller का क्वालिटी Realme Buds 1 के रिमोट कंट्रोलर से काफी अच्छी है और इसमें आपको छोटी छोटी बारीकियां अच्छे से दर्शाई गई हैं जो इन Earphone को एक Premium Look देता है। 
Realme Buds 2 Earphone Review , Price इस रिमोट कंट्रोल के नीचे आपको Kevlar Cotted वायर देखने को मिल जाता है जो कि काफी अच्छी बात है और इयरफोन का Headphone Jack  gold-plated नहीं है पर आपको Connectivity में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी। 

Sound Quality And Call Quality 

अगर इस हेडफोन की Sound Quality की बात करें तो इस Earphone की साउंड क्वालिटी Realme Buds 1 से काफी अच्छी है।  इस Earphone में आपको High Bass  मिल जाता है जो कि आपको एक अच्छा Experience कराने में मदद करेगा। अगर आपको हाई बेस वाली म्यूजिक पसंद है तो आपको यह Earphone  काफी अच्छे लगेंगे
अगर ओवरऑल Experience की बात करें तो इस Earphone में आपको Surround Sound  इफेक्ट देखने को मिलता है जोकि काफी अच्छा लगता है सुनने में , इस बजट में आपको ऐसा Sound Quality बहुत ही कम ही Earphone में देखने को मिलेगा। इन Earphone की  Sound Quality  डेढ़ हजार रुपए केEarphone  के बराबर है तो आप समझ सकते हैं की Realme Buds 2 की Sound Quality कितनी अच्छी है। अगर आपको High Bass वाला Music सुनना पसंद है तो आप इन Earphone को बेझिझक खरीद सकते हैं।
कॉल एंड वॉइस क्वालिटी की बात करें तो इयरफोन का जो माइक है वह भी काफी अच्छा है सामने वाले को आप की आवाज Clear सुनाई देती है तो माइक एंड Call Quality के मामले में आपको कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी। 
 
इन ईयर फोन का नॉइस आइसोलेशन भी काफी बढ़िया है अगर आप कोई भी म्यूजिक कम आवाज में सुन रहे हैं तू भी आपको बाहर की कोई भी आवाज नहीं सुनाई देगी और Earphone का ओवरऑल Build Quality भी काफी बढ़िया है , अगर आप काफी Rough तरीके से Earphone को यूज़ करते है तो भी यह Earphone जल्द नहीं टूटेगा। 

Conclusion 

अगर आपका Budget 1000 के अंदर है और आप अगर एक अच्छा Earphone लेना चाहते हैं जो काफी लंबे वक्त तक चले और आपको एक अच्छा ओवरऑल Sound Quality भी Provide करें तो आपकी इन  Earphone को Consider कर सकते हैं।
 
अगर आप इन Earphone को लेना चाहते हैं तो हमने आपके लिए Best Buy Link Provide कर दिया है। 
Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here