Email Marketing Kya Hai ? Full Guide
अपने अगर Online Paisa कैसे कमाए इसके बारे में कभी भी Online Search किया होगा तो अपने कही न कही Email marketing के बारे में सुना ही होगा और यह जानने की कोशिस की होगी की Email Marketing kya hai , यह कैसे काम करता है और Email Marketing से paisa कैसे कमा सकते है।
तो इसलिए आज में आपको इस Article के जरिये यह बताने वाला हु की Email Marketing kya hai , Email Marketing कैसे काम करता है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है। यह सब जानने के लिए यह Article पूरा पढ़े।
आज इस ज़माने जैसे-जैसे Technology बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोगो का रहने का ढंग भी बदलता जा रहा है। आज के ज़माने में काफी लोग Online Shopping करना पसंद करते है।
जिसके कारण आज Offline market से ज्यादा सामान Online market में प्रतिदिन Sell होता है और यह दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
Offline market से ज्यादा सामान online market में बिकने के पीछे सिर्फ एक कारण है वह है marketing , आज Offline market में किसी Product को Promote करने के काफी कम तरीके है , जिसके कारण Product की marketing अच्छे से नहीं हो पति है इससे उस Product की Sell पे काफी असर पड़ता है।
वही Online Market में आपको काफी तरीके मिल जाते है जिससे आप किसी भी Product को आसानी से Promote कर सकते है। तो आज हम उन्ही Online marketing करने के तरीको में से एक तरीका के बारे में जानेगे जिसे हम Email Marketing कहते है।
यह भी पढ़े
- Blogging Kaise Shuru kare ? 2021 [ Best Guide For Beginners]
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye { Ultimate Guide } 2021 – Step By Step
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye { 10 Best tips } 2021
Table of Contents
Email Marketing क्या है?
Email Marketing को अगर हम आसान भाषा में समझे तो किसी भी Product को Promote करने या फिर उसकी marketing करने के लिए Email का Use हुआ हो तो उसे हम Email Marketing कहते है।
में आपको एक Example से समजता हु जिससे आपको Email Marketing और अच्छे से समाज में आने लगेगा।
अपने ऐसे काफी Blogger को देखा होगा जो अपने Blog पे के Email Subscription Box लगते है जिसमे वह अपने Visitor से उनका नाम और Email Address मांगते है। ऐसा करने से थोड़े समय के बाद उस Blogger के पास काफी लोगो का Email Address इकठ्ठा हो जाता है।
इससे यह होता है की वह जब भी अपने Blog पे नया Blog Post डालता है वह उन सारे लोगो को एक Email Send कर देता है जिससे उसके Blog पे कम समय में काफी Traffic आ जाता है। Bloggers उस Email List का और भी दूसरे Product जैसे Hosting या Affiliate Marketing करने के लिए भी Use करता है।
Email Marketing का use करके आप एक ही समय में लाखो लोगो तक पहुंच सकते है , तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है की Email Marketing किसी भी Business के लिए कितना Important हो सकता है।
मुझे आसा है की आपको अब तक email Marketing Kya Hai यह पता लग चूका होगा , चलिए अब आगे बढ़ते है जिसमे हम जाने गे की Email Marketing kaise shuru कर सकते है।
Email Marketing Kaise Shuru करे ?
Email Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप किस Topic/Niche से related Email Marketing करेंगे क्युकी अगर आप ऐसे ही Email Marketing शुरू कर देंगे तो ज्यादा Chances है की थोड़े समय के बाद Progress न दिखने के कारन आप Email Marketing छोर दे।
इसलिए सबसे पहले Topic / Motive खोजिये की आखिर क्यों आप Email Marketing करना चाहते है। अगर आप Topic Decide कर लगे तो इससे आपको यह भी पता चल जायेगा की आपको की Type के User / Audience को Target करना है।
Email Marketing शुरू करने के लिए आपके पास ब्लॉग हो यह जरुरी नही है , आज ऐसी काफी सारी कम्पनिया है जो Bulk में Email Address बचती है , आप चाहे तो उनसे Email List खरीद कर अपना काम शुरू कर सकते है।
मगर में आपको यह सलाह दुगा की आप यह Try न करे और करे भी तो कम से कम करे क्युकी यह है Unnatural और spamming way है Email Marketing करने का और इस तरीके में आपको ज्यादा फायदा भी नहीं होता है क्युकी ऐसे Email List में ज्यादा तर Email IDs Dead होते है या फिर आपके काम के नहीं होते है।
इसीलिए में आपको यह Suggest करुगा की आप Active Email Ids Collect करने का Try करे।
Active Email Collect करने का सबसे अच्छा तरीका है Blog , आप अपने Blog के जरिये भी काफी सारे Active Email List Collect कर सकते है और ऐसा करने से आपको Email List खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Email Marketing करने के लिए आपको Email Address List के साथ कुछ Email Marketing Tools की जरुरत पड़ेगी क्युकी Email Marketing को आप Manually नहीं कर सकते है। आप खुद ही सोचिये , की आपको एक समय में हज़ारो से लाखो Email एक साथ भेजना है तो क्या आप इसे Manually अच्छे से कर लीजियेगा।
इसीलिए में आज आपको कुछ अच्छे Email Marketing Tools के बारे में बताउगा जिसे आप आसानी से Use कर सकते है।
यह भी पढ़े
- Affiliate Marketing Kya Hai or Isse Paise Kaise Kamaye – Full Guide 2021
- YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai – { Proof } 2021
- Quora से पैसे कैसे कमाए ? Full Guide 2021
Email Marketing Software
Email Marketing में Success पाने के लिए आपको कुछ Premium Email Marketing Tool की जरुरत पड़ेगी। Email Marketing करने के लिए आप Premium Tools का ही Use करे ऐसा जरुरी नहीं है आप Free के Tools की मदद से काम कर सकते है मगर आप अगर Premium Tool Use करते है तो आपको उसमे काफी अच्छे Feature मिलते है जो आपकी काफी मददगार साबित हो सकते है।
Premium Tools Use करने से आपको Email Marketing में Success जल्द से जल्द देखने को मिलेगा , इसलिए में आपको यह सलाह दुगा की आप कुछ Investment करके Premium Tools खरीद ले।
अब बात आती है की कोण से Premium tool खरीदने चाहिए , तो आज में आपको ऐसे तीन Premium Tools के बारे में बताने वाला हु जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है।
तो चलिए जानते है की वह ऐसे कोण से तीन Email Marketing Tools है जिसे आप Use कर सकते है।
1 . Aweber
Aweber एक काफी अच्छा और किफ़ायती Email Marketing Tools है , ऐसा यह इस लिए है क्युकी इसे Use करना आसान है और काफी पुराण Tool होने के कारन आपको इनकी Service Quality भी अच्छी देखने को मिलेगी। अगर आप पहेली बार Email Marketing करने वाले है तो आप इस Software का ही Use करे।
इस Software को Use करने के लिए में इस लिए बोल रहा को क्युकी इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसमें आपको Email Marketing से जुड़ी हुई साडी Important Feature मिल जाता है जैसे : Email Tracking , Email Template और Email list manager जैसे फीचर मिल जाता है।
इस Email Marketing Tool में आपको आपकी सारे Video Tutorial मिल जायेगा जिससे आपको इसके फीचर समझने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी और इसमें Live Chat और Phone Call का फ़ीचर भी मिलता है जिससे अगर आपको कुछ Problem आती है तो आप direct इनके Customer Care में बात कर पाएंगे।
Aweber की Pricing की बात करे तो यह आपको दो प्लान Offer करते है , पहला Free Plan और दूसरा Paid Plan.
Free Plan में आपको 500 Subscriber और 3000 Email Monthly की limit मिलती है। इस Plan में आपको काफी सारे और भी Important Feature नहीं मिलते है। अगर आप Email Marketing Free में करना चाहते है तो आप इस Plan को Use कर सकते है।
Paid Plan में आपको सारे Important Feature मिल जाता है जो आपको Email Marketing अच्छे से करने में मदद करेगा। Paid Plan आपको 19$ Monthly से शुरू होता है जिसमे आपको सारे Important Feature मिल जाता है।
Email Marketing के शुरू आती दिनों में सायद आपको यह Amount ज्यादा लग सकता है , मगर एक बार आपको Email Marketing करना आ जायेगा तो आप आसानी से इससे महीने के लाखो कमा सकेंगे।
Aweber की Plans देखने के लिए आप यहाँ Click कर के देख सकते है।
2 . ConvertKit
ConvertKit भी एक काफी Popular Email Marketing Tool है , जिसके कारन काफी सारे Popular Blogger इसे उसे करते है। Convertkit में आपको काफी सारे advance feature देखने को मिलता है जो आपको दूसरे Email marketing Software में देखने को नहीं मिलता।
Convertkit में Custom Segmentation का Option मिलता है जिससे User के Behavior को आसानी से track किया जा सकता है , जैसे उसने पहले कभी Product लिया है यह नहीं या वह आपके Email में Interested है या नहीं। Converkit इसी Feature का Use करके दो List ( Interested और Non-Interested ) बना देता है। जिसे आप बाद में Use कर सकते है
इस Feature से यह होगा की आपको पता चल जायेगा की कौन से लोग आपके Email Marketing में Interested है या नहीं इससे Future में आप Interested लोग के List को लेकर ज्यादा Conversion ले सकते है।
Convertkit में इस जैसे ऐसे काफी Advance Feature देखने को मिल जाते है , इसी कारण काफी Advance Blogger इस tool को use करना पसंद करते है।
इसकी pricing की बात करे तो यह आपको 14 दिन का Free trial देता है जिसके बाद आप इसे $29 Monthly पे खरीद के Use कर सकते है। इसमें आपको 30 दिन की Refund Option भी मिल जाता है।
इनकी support Service भी काफी अच्छी है , इसी कारन आज Convertkit काफी Famous Email marketing Software में से एक है।
3 . MailChimp
MailChimp भी एक काफी लोकप्रिय Email Marketing Software है जो आपको free में भी Service Provide करता है। यह Free होने के बाद भी इसमें आपको सारे important Feature मिल जाते है जिसकी मदद से आप Email Marketing कर सकते है।
Mailchimp में आपको Time Zone Set करने का Option मिलता है जिससे आप Email Delivery का समय आसानी से Set कर सकते है। MailChimp को WordPress और Shopify जैसे Platform से Connect करना भी काफी आसान है।
Mailchimp की एक बात अच्छी नहीं है वह यह है की इसमें Marketing ऑटोमेशन की Feature Limited है जब आप इसे बाकि की कंपनिया जैसे Aweber और Convertkit से Compare करते है। Mailchimp इस Feature को सुधारने में लगी हुई है मगर आज भी यह बाकि की कम्पनिया से काफी पीछे है।
Mailchimp की Pricing और Customer Support की बात करे तो इसके मुफ्त Plan में आप 2000 Contact List में add कर सकते है , 2000 की limit Exceed होने पर 10$ Monthly का Plan लेना पड़ेगा।
मेने आपको तीन Best Email Marketing Tool के बारे में बता दिया है अब यह आपको Decide करना है की आप कौन सा प्लान Use करना चाहते है।
अब तक अपने Email marketing Kya hai ? , Email Marketing Kaise Shuru kare इन सब चीज़ो के बारे में जाना है , अब में आपको यह बताउगा की Email marketing करना क्यों फायदेमंद है।
Email marketing करना क्यों फायदेमंद है ?
Email Marketing कारन काफी कारणों से फायदे है , जैसे आज के ज़माने में जहा सारा चीज़े धिरे – धिरे online Shift होती जा रही है , वही लाखो लोगो तक एक साथ पंहुचा और भी आसान हो गया है।
Email Marketing की मदद से आप एक समय में लाखो लोग तक आसानी से पहुंच सकते है और उन्हें अपनी बात बता सकते है। यहां आपने अपने कंप्यूटर पे एक बटन दबाया और आपका Email लाखो लोग तक पहुंच गया वह भी कुछ मिनटों में। Marketing की नजरिये से देखे तो यह काफी किफायती और फायदेमंद तरीका है।
Email Marketing का फायदेमंद होने का यह भी एक और कारन है की वह काफी किफायती है। Email Marketing करने में काफी कम लागत लगती है मगर काफी कम लागत लगने के बाद भी आप इसकी मदद से लाखो लोग तक आसानी से पहुंच सकते है। Email Marketing में कम लगत लगने का यह कारन है की आप इसे खुद भी कर सकते है और इसे करने में सिर्फ Internet और Computer की जरुरत पड़ती है। वही अगर आप दूसरे Marketing तरीके अपनाते है तो उसे आप खुद से नहीं कर सकते है , आपको उसके लिए Marketing Agency को hire करना पड़ेगा।
इस Marketing तरीके में जिस तरह लाखो लोग तक पहुंचना आसान है उसी तरह इसे मापना भी काफी आसान है। अगर आप किसी भी Business को करते है तो उसे नापना या Track करना काफी जरुरी होता है। Email Marketing में यह करना काफी आसान हो जाता है अगर आप इसे दूसरे marketing तरीके से Compare करते है तो क्युकी इसमें आप Email Marketing tools की मदद से Delivery Rate , Click Rate , Bounce Rate , Subscriber Rate जैसे Important चीज़ो को आसानी से Track कर सकते है।
किसी भी Business को बड़ा करने के लिए उसे Track करना काफी जरुरी होता है , Track करने से आपको आपके Business के बारे में काफी खामिया के बारे में पता चलता है जिसे आप सही करते है तो ही आपकी Business की Growth और भी अच्छ से हो पायेगी।
Email Marketing भी एक Business के तरह ही है , जिसे track करने से आपको यह पता चलेगा की कही आपके Subscriber आपके रोजाना Email भेजने से परेशान तो नहीं है अगर वह परेशान हो गए तो वह आपको unsubscribe कर देंगे जिससे आपके Email Marketing के Business पे काफी असर पड़ेगा। इसलिए इन चीज़ो का दयान रखके Email Marketing करे।
Email Marketing एक काफी अच्छा जरिया है जिससे एक Customer और एक Company आपस में जुड़ सकते है ,Email Marketing किसी भी Company की Reputation को अच्छा करने में काफी मदद करता है , जिससे एक Customer और Company के बिच में अच्छा relation बन पता है।
काफी ऐसे Customer है जिन्हे किसी Particular Company की Product काफी अच्छी लगती है मगर वह उस Company के काफी Product को Use नहीं कर पाते है क्युकी उन्हें उन Product के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। यह ऐसा तब होता है जब किसी Company और Customer के बिच का Connection अच्छा नहीं होता है।
Email Marketing के जरिये इस चीज़ को ठीक किया जा सकता है , Company उन हर Customer को Email के जरिये अपने नए Product के बारे में बता सकती है। इससे हर Customer को Company के नए Product के बारे में जल्द से जल्द पता चल सके गा , इससे Company की Sale Automatic बढ़ जाएगी।
Email Marketing करने का एक यह भी फायदा है की आप हर Customer से Individually Connect कर पाते है। अगर आप एक छोटी Company चलते है तो अपने नए Customer को अच्छे – अच्छे ऑफर्स दे सकते है , उन्हें जन्मदिन में मुबारख बाद दे सकते है इससे आपको और Customer के बिच के connection काफी strong बनता जायेगा जो आपकी Business को Grow करने में काफी मदद करेगा।
मेने आपको ऐसे सारे Points बता दिए है जिससे आपको यह पता चल जायेगा की क्यों Email Marketing करना फायदेमंद है।
Email Marketing Tips / Strategy
अब तक मेने आपको Email Marketing से जुड़ी सारी चीज़े जैसे Email Marketing Kya Hai , Email Marketing Kaise Shuru kare , कौन – कौन से Email Marketing Tools / Software Use करे , इन बातो के बारे में बता दिया है। चलिए अब कुछ Email Marketing Tips / Strategy के बारे में जान लेते है।
Email Marketing में ऐसे तो हर लोग की अलग अलग Strategy होती है जो वह समय से साथ धिरे – धिरे Expriecne पाकर सीखते है। मगर आज में आपको ऐसे कुछ Common Email Marketing Tips के बारे में बताउगा जो जानना जरुरी है और में आपको कुछ ऐसे भी tips के बारे में बताउगा जो काफी Professional लोगो द्वारा Use किया गया है।
तो चलिए शुरू करते है।
Email Marketing को शुरू करने से पहले आपको अपने Niche / Topic को अच्छे से समझना होगा , जैसा अगर आप एक Blogger है और आपके पास एक Website है। तो आपको आपके Blog का Traffic बढ़ना है यह दयान में रखते हुए Email List तैयार करना होगा। या फिर आप एक Small Business चलाते है , तो आपको अपना Sale Increase करना है यह दयान में रखते हुए अपना Email List तैयार कारन पड़ेगा।
अगर आप Email Marketing का Use करके Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको यह दयान में रखते हुए की आप किस चीज़ की Marketing करना चाहते है या किन – किन लोगो को target करना चाहते है , इन चीज़ो का दयान रखते हुए Email List बनाना होगा।
Email Marketing में Successful बनने के लिए यह try करे की जयदा से ज्यादा Active Email List Collect करने की कोसिस करे , इससे आपको ज्यादा Conversion rate देखने को मिलेगा। अब आप यह सोच रहे होंगे की Active Email list कहा से लाये तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है Blogging , आप अपने Blog पे Newsletter लगा सकते है जिससे आपको काफी अच्छे मात्रा में Active Email मिल जायेगे।
Email Marketing में कामियाब होने के लिए आपको आपके Email Format पे भी काफी दयान देना होगा जैसे वह पढ़ने में काफी Interesting होना चाहिए , काफी लोग ऐसा Email लिखते है जो पढ़ने में काफी Boring होता है जिसके कारण काफी लोग उसे अच्छे से पढ़ते नहीं है। जिसके कारन Conversion Rate में काफी गिरावट आ जाती है। Try करे की अपना कुछ समय देकर काफी Interesting तरीके से Email लिखे जिसे लोग पढ़े बिना न रह सके।
आप अपने Email को जितना Simple हो सके उतना Simple रखने की कोसिस करे उसके साथ Different – Different Colour का Use करके उसे जितना Attractive हो उतना Attractive बनाने की कोसिस करे। इन सब चीज़ो के साथ आप अपने Email के Starting में कुछ Attractive Word जैसे Big Sale , Major Announcement का Use करे जिससे लोग आपका Email खुलने से पहले काफी Curious रहे। ऐसे चीज़े करने से आपका Conversion rate काफी बढ़ सकता है।
अगर आप इन चीज़ो का दयान रखते है तो आपको जल्द से जल्द Email Marketing में Succes देखने को मिलेगा।
Conclusion
अब तक अपने Email Marketing kya hai , Email Marketing kaise shuru करे इन चीज़ो के बारे में तो जान लिया होगा। चलिए अब जानते है की क्या Email Marketing करना सच में जरुरी है , क्या आपको इसे करना चाहिए या नहीं।
देखिये Online grow करने के लिए या केह लिए Online Paise kamane के लिए हर की लोग का तरीका और जरुरत अलग – अलग रहता है। तो यह कहना मुश्किल है की क्या सच में आपको Email Marketing करने की जरुरत है , मगर आज जहा सारे चीज़े धिरे – धिरे Online shift होती जा रही है।
वैसे में एक अच्छा Audience Base बनाना काफी Important बन चूका है , हर लोग Different – Different तरीके से Audience Base Create करते है कुछ लोग Instagram Followers बनाते है तो कुछ लोग YouTube पे Subscriber base Create करते है। ऐसे में यह आपको देखना होगा की आप किस Field में Grow करना चाहते है।
अगर आप एक Youtuber या Instagram Influencer बनना चाहते है तो आपको Email Marketing की उतनी जरुरत नहीं पड़ेगी , मगर आप एक Blogger या Digital Marketer बनना चाहते है तो आपको Email Marketing की जरूर आवश्यक पड़ेगी।
इसीलिए इन सब Confussion से बचने के लिए सबसे पहले खुद Decide करले की आपको क्या बनना है उसके बाद यह decide करे की क्या आपको Email Marketing की सच में जरुरत है या नहीं ?
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो please इसे ज्यादा से ज्यादा share करे और हमे Telegram Channel TechyTroops पे Follow करना न भूले।
धन्यवाद।