Google Se Paise kaise kamaye ? Best Ways 2021

0

Google se Paise kaise kamaye ? आज काफी लोग ऐसे है जो अपने दिन का 4 से 5 घंटे Internet पर बिताते है , पर उन्हें यह पता ही नहीं होता है की वह उस समय का ही इस्तेमाल करके google से घर बैठे काफी पैसे कमा सकते है। 

आज बच्चे – बच्चे के हात में internet है और उन्हें google , YouTube , Facebook क्या है इन सब के बारे में भी काफी अच्छी knowledge है। लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं होती है की वह इन्ही company का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

अगर आपको भी जानना है की Online paise kaise kamaye या google se paise kaise kamaye , तो आप इसके लिए हमारा यह article पूरा पढ़े। जिसमे मैने घर बैठे google se paise kaise kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

google आज एक काफी बड़ी company है , जिसकी मदद से काफी लोग पैसे कमा रहे है। ऐसे में अगर आपके मन में यह आ रहा है की google से पैसे कमाने में किन – किन चीज़ो की जरुरत परती है तो मै आपको बताना चाहुगा की अगर आपके पास एक smartphone या Computer है और उसमे internet connection है तो आप इन्ही दो चीज़ो की मदद से Google से पैसे कमा पाएंगे। 

Google se Paise kaise kamaye यह जानने से पहले हमे यह जानना होगा की Google kya hai और यह कैसे काम करता है। 

Article में आगे बढ़ने से पहले अगर आपको हमारा Content पसंद आता है तो आप हमे Telegram Channel पर follow कर सकते है – @Techy Troops 

Google Kya hai ? 

Google एक search engine है जहा हम लोग अपने सवाल का जवाब पूछते है और हमे उस सवाल का सही जवाब काफी कम समय में मिल जाता है। Google को दो Student ने मिलकर बनाया है जिनका नाम Sergey Brin और Larry Page है। 

Google सिर्फ एक Web search Engine नहीं है बल्कि यह एक Multinational company है जिसके और भी काफी Product market में available है। जैसे की – Android , Gmail , YouTube , Playstore ,  Google Photos Etc. 

Google se paise kaise kamaye 

इस article में आगे बढ़ने से पहले अगर आपके मन में यह आ रहा है की क्या Online पैसे कमाना सच में जरुरी है , तो मै इसके बारे में आपको कुछ बताना चाहुगा की आज के ज़माने में Online पैसे कमाना काफी जरुरी है। ऐसा मै इसलिए कैह रहा हु क्युकी आपने भी देखा होगा की जब Corona जैसी बीमारी से पूरा देश जूझ रहा था तब Online market काफी तरक्की कर रहा था ।

इसीलिए हमे इन्ही चीज़ो को ध्यान में रखते हुए अपने आप में कुछ ऐसी Skill develop करने की जरुरत है जिनकी मदद से हम घर बैठे Online पैसे कमा पाए , ताकि अगर आगे जाके हम लोग हर मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार रहे।

तो चलिए इस article में आगे बढ़ते है और google से आप किन तरीको से पैसे कमा सकते है उनके बारे में जानने की कोसिस करते है। 

Google se paise kamane ke tarike

Google से आप इन 6 तरीको से पैसे कमा सकते है।

  1. YouTube 
  2. Website / Blog 
  3. Google pay 
  4. Google play Store 
  5. Google AdWords 
  6. Google Opinion Reward

1 .YouTube se Paise Kaise kamaye 

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है की YouTube भी google का ही एक Product है ,तो ऐसे ही आप इसके जरिये भी पैसे कमा सकते है। आज YouTube दुनिया का सबसे बड़ा video Sharing platform है , जिसपे दिन का Million में traffic रेहता है। आज हर कोई के Smartphone में कोई app हो या ना हो पर YouTube जरूर होता है। 

Google se paise kaise kamaye

एक report के मुताबिक आज एक आम व्यक्ति अपने दिन का 2 से 3 घंटे सिर्फ YouTube पर बिताता है , ऐसे में आप अपने आप से एक सवाल पूछिए की क्या आप अपने दिन का 2 से 3 घंटे सिर्फ YouTube चलाकर बर्बाद करना चाहते है या उसी समय का इस्तेमाल करके उससे पैसे कमाना चाहते है।

ज्यादा तर लोग का एक ही जवाब होगा पैसे कमाना , तो इसीलिए चलिए इसके बारे में  समझने की कोशिस करते है की कैसे आप google की मदद से YouTube से पैसे कमा सकते है। 

YouTube से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले हमे यह जानना होगा की YouTube कैसे काम करता है। जैसा की मैने आपको बतया है की YouTube से Video sharing platform है , तो इस्पे जो भी videos upload किये जाते है उसपे google Ads run करता है और उसी ads के बदले में आपको पैसे मिलते है। 

example के तोर पर – मान लीजिये की आपने कोई video YouTube पर upload किया है , तो Video upload होने के बाद YouTube का system आपके द्वारा upload किये गए video को analysis करता है जिसके बाद आपका video जिस topic से related है उसी type के ads आपके video पर run करता है जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है।

आज काफी लोग को ऐसा लगता है की YouTube जो पैसे देता है वह subscriber के basis पर देता है , जिसके जितने ज्यादा subscriber उनको उतने ज्यादा पैसे , पर असलियत में ऐसा नहीं है। YouTube आपके Videos पर आने वाले views के बदले में पैसे देता है , जिसके जितना ज्यादा views उनको उतने ज्यादा पैसे।

अब तक तो आपको समज में आ ही चूका होगा की YouTube कैसे काम करता है , तो चलिए अब YouTube से किन – किन तरीको से पैसे कमा सकते है उनके बारे में समझने की कोशिस करते है। 

YouTube से पैसे कमाने के काफी तरीके है पर में आपको इस article में ऐसे 3 तरीके के बारे में बताने वाला हु जो काफी ज्यादा popular है। 

  • AdSense 
  • Affiliate marketing  
  • Sponsorship

AdSense se paise kasie kamaye

AdSense भी YouTube की तरह ही एक google का product है जिसकी मदद से आप अपने Website / blog  या अपने YouTube channel को Monetize कर सकते है और उनपे ads लगाके उससे पैसे कमा सकते है।

AdSense की खास बात यह है की Google का Product होने के कारण यह काफी ज्यादा Popular है और सबसे High paying ad Network में से एक है। इन्ही चीज़ो के कारण AdSense का approval लेना काफी ज्यादा मुश्किल है। 

आपने देखा होगा की जब भी आप कोई YouTube Video Open करते है तो video शुरू होने से पहले उसमे एक ad चलता है। यह वही ad होते है जो एक Creator अपने YouTube Videos पर AdSense की मदद से लगाता है।

इसीलिए अगर आप अपने  YouTube channel  या Website  से पैसे कमाना चाहते है तो आपको AdSense का approval लेना काफी जरुरी है।

 अब बात आती है की AdSense Account कैसे बनाये ? AdSense account बनाने के लिए आपके पास एक Gmail account और एक YouTube channel या एक Website / Blog होना चाहिए , तभी जाके आप AdSense के लिए apply कर सकते है। 

AdSense account के लिए apply करने के बाद अगर आप AdSense के द्वारा बताये गए सारे rules को अच्छे से follow कर रहे होंगे तो आपको AdSense का approval मिल जायेगा और इसके बाद आपकी Earning भी start हो जाएगी।

AdSense account में जब आपके 100$ हो जाये तो आप उसे अपने bank account में transfer कर सकते है।

Adsense की मदद से आप कितना पैसा कमा सकते है यह जानने के लिए आप यह video देख सकते है।

Affiliate marketing Se paise kaise kamaye 

YouTube पर आप AdSense के अलावा Affiliate Marketing के जरिये भी पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing दरसअल एक Commission based Program है जिसमे अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा share किये गए link से कोई Product Purchase करता है तो उसके बदले में आपको कुछ Commission मिलता है।

Affiliate marketing में हर company का Commission अलग – अलग होता है , कुछ कम्पनिया 10% तो कुछ 50% तक commission offer करती है।

ऐसे में अगर आप YouTube के जरिये Affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सिर्फ अपने Videos में use किये गए Product का Affiliate Link अपने YouTube video के Description Box में Share कर देना है। ताकि जब भी कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से कोई Product purchase करेगा तो आपको उसके बदले कुछ commission मिल जायेगा।

इसी तरीके का Use करके आप YouTube के जरिये Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है। अगर आपको affiliate Marketing के बारे में और कुछ जानना है तो आप हमारा article affiliate marketing kya hai पढ़ सकते है।

Sponsorship se paise kaise kamaye 

Sponsorship भी काफी अच्छा जरिया है जिसकी मदद से आप YouTube से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है क्युकी आज ऐसी काफी कम्पनिया है जो अपने Product और service को Promote करने के लिए Influencers के पास जाते है। ऐसे में आप इन्ही कंपनियों के Product और Service को अपने YouTube Channel पर promote करके उससे पैसे कमा सकते है।

आज एक youtuber एक Sponsor video के लिए 20 हज़ार से लेकर 2 या 5 लाख तक चार्ज करता है और अगर कोई बड़ा youtuber हुआ तो इससे भी ज्यादा charge करता है , ऐसे में आप इससे अंदाजा लगा सकते है की आप Sponsorship की मदद से कितना पैसे कमा सकते है।

अब अगर आप यह सोच रहे है की आपको sponsorship कैसे मिलेगा , तो इसके लिए आपके YouTube channel पर कम से कम 20 हज़ार subscriber होना चाहिए तभी जाके आप किसी company को sponsor video के लिए approach कर सकते है। Starting के दिनों में जब आपके पास कम subscriber होंगे तो आपको अपने video के लिए एक sponsor पाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

पर बाद में जब आपका channel अच्छे से grow हो जायेगा और उसपे अच्छे amount में subscriber हो जायेगे तो कम्पनिया आपको खुद approach करेगी sponsor video बनाने के लिए , इस तरह से आप Sponsorship की मदद से YouTube से पैसे कमा सकते है।

अगर आपको YouTube से पैसे कमाने के और भी तरीको के बारे में जानना है तो आप हमारा detailed Article Youtube से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

2 . Website / Blog se paise kaise kamaye 

google की मदद से आप अपना website और Blog बनाके भी उससे पैसे कमा सकते है। आज दुनिया में 600 million से भी ज्यादा Blog और Website है जो google की मदद से महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। इनदिनों Technology इतनी आसान होगई है की आज एक student से लेकर एक businessman तक कोई भी आसानी से अपना एक website या blog बना सकता है और उसके जरिये अपना knowledge दुनिया के साथ share कर सकता है।

आज blog बनाने के लिए आपको technology या coding से related ज्यादा समज हो यह जरुरी नहीं है , आप सिर्फ अपने Gmail id की मदद से blogger पर एक blog बना सकते है और उसके जरिए पैसे कमा सकते है।

blogger पर एक blog बनाने के लिए आपको सिर्फ blogger.com पर जाके अपने Gmail id से signup करना है। Blogger पर sign in होने के बाद आपको अपने blog का नाम और domain name set करना पड़ेगा। यह करते ही आपका ब्लॉग बनके तैयार हो जायेगा जिसके बाद आप उसपे post लिखकर upload कर सकते है।

अपना ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसपे quality content upload करना पड़ेगा , ध्यान रहे आपके content की quality अच्छी होनी चाहिए तभी जाके आपका Blog post rank कर पायेगा। अगर आपको यह समज में नहीं आ रहा है की आप किस topic पर blog लिख सकते है तो में आपको यह बताना चाहुगा की आप उसी category / topic पर blog बनाये जिसके बारे में आपको अच्छी knowledge हो।

क्युकी अगर आप कोई ऐसा category chose कर लेंगे जिसके बारे में आपको ज्यादा knowledge नहीं है तो आप blogging ज्यादा दिन continue नहीं कर पाएंगे और blogging छोर देंगे। इसीलिए आपको blogging के लिए हमेसा ऐसा topic chose करना चाहिए जिसके बारे में आपको अच्छी knowledge हो तभी जाके आप quality content लिख पाएंगे और आपका blog post रैंक कर पायेगा।

जब आपके blog पर 40 से 50 Quality article हो जाये और आपके blog पर traffic आना शुरू हो जाये तब आप AdSense के लिए  apply कर सकते है।  AdSense का account approve होते ही आपकी earning शुरू हो जाएगी।

AdSense के अलावा आप affiliate marketing , sponsorship , promotion करके भी अपने blog से पैसे कमा सकते है। अगर आपको blog से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ज्यादा जानना है तो आप यह article पढ़ सकते है – blogging से पैसे कैसे कमाए।

3 . Google pay se paise kaise kamaye 

इनदिनों काफी लोग online transaction करना शुरू कर दिए है , आज हर दुकान में आपको online payment की सुविधा देखने को मिल जाएगी। ऐसे में अगर आप भी online transaction या Online payment का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो आपके लिए एक अच्छी बात है। क्युकी google pay app की मदद से आप जितना भी online payment या transaction करते है , उसके बदले में आपको cashback या बेहतरीन offers देखने को मिल सकता है।

आज google pay सबसे ज्यादा Online payment के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले app में से एक है। google pay आज इतना इसलिए Popular है क्युकी पहेली बात यह google का product है तो इसमें आपको security काफी अच्छी देखने को मिल जाती है , जो की काफी important है अगर आप regular online payment या transaction करते है तो , और दूसरी बात यह चलाने में काफी आसान है तो लोगो को इसे use करने में कोई ज्यादा problem नहीं आती है। 

इन्ही कारणों की वजह से आज google pay इतना popular online payment app है।

Google pay पर reward और offers पाने के लिए आपको सबसे पहले इस्पे एक account बनाना पड़ेगा जो की काफी आसान है , और मुझे यह पता है की आप इसे आसानी से कर लेंगे। 

google pay पर account बनाने के बाद आप जब भी इसके मदद से कोई Online transaction , mobile recharge , DTH recharge करेंगे तो आपको उसके बदले में Cashback मिलेगा जिसे आप अपने bank account में transfer कर सकते है। कभी – कभी cashback के बदले में आपको बड़ी – बड़ी कंपनियों के discount coupon भी देखने को मिलेंगे , जिसे आप बाद में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

4 . Google Play se paise kaise kamaye

अगर आप android mobile Use करते है तो आपने Google Play Store को use तो जरूर किया होगा। पर क्या आपको पता है की आप google play store की मदद से पैसे भी कमा सकते है। आज google paly store पर 1.85 million से भी ज्यादा different – different types के apps आपको देखने को मिल जायेगे। इनमे से काफी free app है तो कुछ paid भी है।

आज जब भी कोई व्यक्ति अपना app google play store पर Upload करता है तो google उसे एक feature देता है जिसकी मदद से वह अपने app के जरिये पैसे कमा सकता है। अगर आप सोच रहे है की यह कैसे हो सकता है तो में आपको बताना चाहुगा की Admob के जरिये आप अपने Android app में Ad लगाके google Play store से पैसे कमा सकते है।

Google se paise kaise kamaye

आपने यह notice किया होगा की जब भी आप कोई app अपने mobile में open करते है तो उसमे एक ad show होता है , उसी ad की मदद से जिसने भी वह app Google Play store पर publish किया है वह पैसे कमा पता है।

ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है की आप Google Play Store से पैसे कैसे कमा सकते है तो इसके लिए आपको इन Steps को Follow करना पड़ेगा।

  •  Unique Idea 
  • Create Android App 
  • Publish Your App On Google Play Store 
  • Promote Your App 

1 . Unique Idea 

google Play Store पर app Publish करके उससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Unique Idea खोजना होगा जिसके ऊपर आप app बनायेगे। क्युकी जैसा की मेने आपको पहले भी बताया है की Google Play Store पर 1.85 million से भी ज्यादा app Published है। ऐसे में अगर आप बिना कुछ सोचे – समजे किसी भी चीज़ के ऊपर app बनाके Publish कर देंगे तो आपको success कभी नहीं मिलेगा।

इसीलिए सबसे पहले आप एक ऐसा idea खोजे जो unique हो और जो ज्यादा लोगो के काम भी आ सके , तभी जाके लोग आपके  app को download करेंगे ,जिससे आपकी Earning होगी।

2 . Create Your Android App 

Unique Idea खोज लेने के बाद आपको उस Idea के ऊपर app बनाना होगा। यह step काफी important है क्युकी बिना app के आप google Play store से पैसे नहीं कमा सकते है। अगर आपको Android app Development आती है तो आप उसका इस्तेमाल करके खुद ही app बना सकते है और अगर आपको Android app बनाना नहीं आता है तो आप किसी को hire करके भी उससे app बनवा सकते है।

अपना खुद का Android App बनवाने के लिए आप Fiverr जैसे freelancing site का use कर सकते है , इस Website पर आपको काफी ऐसे लोग मिल जायेगे जो आपके मन मुताबिक आपके लिए Android App बना देंगे।

जब आपका app बनके तैयार हो जाये तो आप उसमे Admob की मदद से Ad लगा सकते है। Admob के जरिये Android app में ad लगाना काफी आसान है , आपको सिर्फ Admob पर अपने Gmail account से signup करना है। अपने Admob account में sign in होने के बाद आपको ad ID create करने का option मिल जायेगा। इसी Ad Id की मदद से आप अपने App में Ad लगा पाएंगे।

3 . Publish Your App On Google Play Store 

अपना Android app बनवाने के बाद अब आपको उसे Google Play Store में publish करना है। Google play Store में अपना App Publish करने के लिए आपको google Play Console खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत 25$ है , Google Play Console आपको सिर्फ एक ही बार खरीदना परता है ,  जिसके बाद आप उसमे unlimited app publish कर सकते है।

google account बनाने के बदले में 25$ इसलिए लेता है क्युकी अगर वह free में google play store पर app publish करने दे देगा तो काफी लोग इसका misuse करेंगे , इसी कारण से google account बनाते समय one time fee लेता है।

4 . Promote Your App 

अब तक अपने अपना app बनालिया और उसे Google Play Store पर publish भी कर दिया है। अब आपको अपने app को Promote करना होगा , तभी जाके आपके Download और User बढ़ेंगे जिनकी मदद से आप पैसे कमा पाएंगे। अपने app को Promote करने के लिए आप Different – Different तरीका use कर सकते है।

अगर आपका budget अच्छा है तो आप Facebook Ad run कर सकते है या किसी youtuber की मदद से आप अपने App को Promote करवा सकते है। मै आपको यही suggestion दुगा की आप अपने App को YouTube पर Promote करे क्युकी google के बाद लोगो के द्वारा YouTube ही सबसे ज्यादा use किया जाता है। जिसके कारण इस्पे दिन का काफी ज्यादा traffic रहता है , ऐसे में ज्यादा chances है की आपका App जल्द से जल्द popular हो जाये और आप earning कर पाए।

5 . Google AdWord Se Paise kaise kamaye 

Google AdWord की मदद से आप Directly तो नहीं पर Indirectly पैसे कमा सकते है। अगर आपको समज में नहीं आ रहा है की कैसे तो चलिए पहले Google Adword क्या है वह जान लेते है। Google Adword भी google का ही एक Product है जो Product और Services को Advertise करने में मदद करता है।

चलाइये इसे एक Example से समझते है – मान लीजिये की आपने कोई Online Course बनाया है। इस Course को बनाने के लिए आपने अपना काफी समय इसको दिया है अब आप यह चाहते है की आप इसे online sell कर पाए। पर ऐसा नहीं हो पा रहा है क्युकी आपके पास कोई Audience base ही नहीं है , जिनकी मदद से आप अपना Course को Promote कर सके या sell कर सके।

इसी Problem को solve करने के लिए google adword बनाया गया है , यह आपके Product को google के First page पर Promote करता है जिससे आपका Product और services sell होने के chances काफी बढ़ जाते है। 

ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है की क्या मुझे Google adword को पैसे देने होंगे। तो जी हा Google Adword से पैसे कमाने के लिए starting में तो आपको पैसे देने ही होंगे। अगर आप अपने Online work को एक business के तरह देखते है तो जैसे किसी भी business को शुरू करने से पहले कुछ investment करना परता है , वैसे ही Online पैसे कमाने के लिए भी आपको कुछ investment तो करना ही पड़ेगा।

मगर online Work की एक बात अच्छी है की इसमें आपको business की तरह लाखो में investment नहीं करना परता है। आप काफी कम Investment करके भी अपना Online काम शुरू कर सकते है।

अगर आपको google adword के बारे में और कुछ जानना है तो आप यह Video देख सकते है। 

6 . Google Opinion Reward se paise kaise kamaye 

Google Opinion Reward एक Survey Based app है जिसमे आपको survey पुरे करने परते है और survey करने के बदले में आपको पैसे मिलते है। आज market में काफी ऐसे App और Website है जो इसी तरह से काम करते है , मगर उनमे और Google Opinion reward में फ़र्क़ सिर्फ इतना है की उनमे से काफी site और app fake होते है जो आपको survey पुरे करने के बाद भी पैसे नहीं देते है।

वही google opinion reward में आप जितनी बार survey करेंगे आपको उतने बार पैसे मिलेंगे। google opinion reward google का ही product है तो इस्पे आप trust कर सकते है।

google opinion reward से पैसे कमाने के लिए आपको google opinion reward app download करना पड़ेगा और उसमे अपने Gmail Id की मदद से account बनाना पड़ेगा। Account बनाते समय आपको language , country set करना पड़ेगा , जिसके बाद आपका account active हो जायेगा और आप उसपे survey करके पैसे कमा पाएंगे।

google opinion reward में account बनाते समय एक बात का ध्यान रखे की उसमे जो भी question पूछे जाते है उनका सही जवाब दे क्युकी यह App उन्ही चीज़ो को ध्यान में रखते हुए आपको उन्ही चीज़ो से related survey देता है।

अब तक हमने google se paise kaise kamaye इसके बारे में लगभग सभी चीज़ो के बारे में जान लि है। तो चलिए आगे बढ़ते है और इस topic google se paise kaise kamaye से जुड़े हुए कुछ सवालो के जवाब देखते है जो लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाते है। 

FAQ On Google se paise kaise kamaye

Free में Blog कैसे बनाये ?

जैसा की मेने आपको बताया है की आप Blogger की मदद से फ्री में Blog बना सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है। लकिन फ्री blog में आपको काफी feature देखने को नहीं मिलते है , जिसके कारन Blogging करना हल्का मुश्किल हो जाता है। इसीलिए में आपको यही suggestion दुगा की अगर आप blogging सीखना चाहते है तो blogger.com पर blog बनके शुरू कर सकते है और जब बाद में आपको सब चीज़ो के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाये तो आप WordPress पर shift कर सकते है।

घर बैठे Online paise kaise kamaye ?

तो जी है घर बैठे आप आसानी से online पैसे कमा सकते है। Online पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक अच्छी skill होनी चाहिए जिसकी मदद से आप पैसे कमा सके। अगर आपके पास कोई skill नहीं है तो आप पहले कोई skill सिख ले , आज Youtube पर आपको सभी चीज़ो से related tutorial या Course देखने को मिल जायेगे , चाहे वह video editing हो या Film making आपको इनसभी से related video मिल जायेगे जिनकी मदद से आप अपने अंदर skill develop कर सकते है और फिर उसकी मदद से पैसे कमा सकते है।

अगर आपको online paise kaise kamaye इससे related और कुछ जानना है तो आप हमारा Detailed Article Online paise kaise kamaye पढ़ सकते है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 ?

आज के ज़माने में कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने mobile से आसनी से पैसे कमा सकता है , यह निर्भर नहीं करता है वह पुरुष है या महिला। आज एक हाउसवाइफ भी घर बैठे पैसे कमा सकती है। Online पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक skill की जरुरत होती है , अगर आपके पास skill है तो चाहे आदमी हो या औरत कोई भी online पैसे कमा सकता है।

Conclusion 

इस article में हमे Goolge se paise kaise kamaye इसके बारे में detailed में जाना है और मुझे आसा है की आपको हमारा यह article पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह article पसंद आया है तो निचे दिए गए like Button को click करके इसे like करे और Share करे और ऐसे ही article रोजना पढ़ने के लिए हमे social media sites पर follow करना न भूले। 

धन्यवाद !

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here