Instagram Reels क्या है ?
जैसा की आपको पता ही होगा की Indian Government ने कुछ दिन पहले 59 Chinese Apps को India में banned कर दिया था , क्युकी उन्हें लगता है की यह Chinese App User के Data को China के Government को Supply करती है। इस region के कारन उन Apps को india में Banned कर दिया गया , उन Apps के list में TikTok भी शामिल था।
Tiktok के Ban होने के बाद काफी सारे Apps सामने आये जो Tiktok जैसा ही काम करते है , इससे देखते हुए Instagram ने भी अपना एक Short Video Sharing feature Launch कर दिया है जिसे Instagram Reels नाम दिया गया है।
जैसा की आप जानते ही होंगे की काफी सारे लोग TikTok पे अपना Instagram और YouTube Account Add करके अपने Tiktok Followers को tiktok से Instagram और YouTube account पे भेजते थे जिससे उनका Instagram और YouTube दोनों Grow होता था।
यह भी पढ़े
- Blogging kaise shuru kare
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye Free – Pro Guide 2020
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye Full Guide – Step By Step 2020
Tiktok ऐसे तो एक अच्छा Short Video Sharing Platform था मगर जब Brand Building की बात आती है तब Tiktok को उतना Value नहीं मिलता है जितना Instagram और YouTube को मिलता है।
Instagram Reels की मदद से अब किसी भी Content Creator को यह नहीं बोलना पड़ेगा की उन्हें जाके Instagram पे Follow करे और Instagram reels की मदद से आप अपना Youtube और दूसरे Account और Product को भी आसानी से Promote कर सकते है ( link In Bio ) की मदद से।
Instagram Reels कैसे इस्तेमाल करे ?
Instagram reels इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई App अलग से Download करने की जरुरत नहीं है। यह Feature Instagram App में ही available है जिसका आप इस्तेमाल करके Instagram Reels Video बना सकते है।
आप जहा से Instagram पे Story Upload करते थे वह पे जाना है , वही आप आपको Story के side में reels का option देखने को मिल जायेगा।
आप Instagram reels की मदद से 15 Second के short Video बना सकते है। Instagram reels में भी आपको Film के audio Use करने को मिलेगा जिससे आप Lip-sync जैसे video भी बना पाएंगे। Instagram reels में आप अभी सिर्फ 15 Sec तक के ही Video बना सकते है , जो मुझे लगत है काफी कम है सायद future Update में Video Duration बढ़ाया जा सकता है।
Instagram Reels Feature
Instagram reels में आपको वह सारे feature देखने को मिल जायेगे हो आपको Tiktok में मिलता था जैसे ,
1 . आप इसमें 15 second के video बनके Share कर सकते है।
2 . आप अपने video में Extra Effect डालने के लिए उसमे Film के audio भी Use कर सकते है।
3 . आप किसी भी creator के Instagram reels video को आसानी से अपने smartphone में save कर सकते है।
4 . आप किसी भी creator के audio को भी Use कर सकते है जैसा आप tikTok में कर पाते थे।
5 . Instagram reels में Editor की मदद से आप अपने Video को Slow motion और Fast forward कर पाएंगे।
6 . Instagram reels की मदद से आपका video Viral होने के ज्यादा Chances है जिससे आपका Instagram Account का growth भी बढ़ेगा।
यह सब feature है जो आपको मिलेंगे Instagram reels में जिसके मदद से आपका Instagram Account Grow करने में आसानी होगी।
Instagram Reels Vs Tiktok
Instagram के जितना Active User है उसको देखेत हुए ऐसा लगता है की Instagram काफी जल्दी Short Video Category में भी राज करने लगेगा। Instagram ने अपने Instagram Reels को एकदम सही समय में launch किया है।
आपको क्या लगता है Instagram के इस नए Feature reels के बारे में हमे Comment करके बताये और इस article को अपने सारे friends के साथ जरूर Share करे और हमे Telegram Channel Techy Troops पे Follow करना न भूले।
Nice Article. Keep it Up.
Thanks For Your Comment .
Thats made my day