Instagram Se Paise Kaise Kamaye – आज ऐसे काफी लोग है जो हर दिन Instagram चलाते है , पर उन्हें यह अंदाज़ा नहीं होता है की वह उसी समय का इस्तेमाल करके उससे पैसे कमा सकते है।
Instagram आज दुनिया का सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले social Media Platform में 4 No. पर है , जिसपे महीने के 1.3 billion से भी ज्यादा traffic रहता है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की Instagram पर हर दिन कितना traffic रेहता होगा।
आज काफी लोग ऐसे है जो Instagram की मदद से पैसे तो कमाना चाहते है मगर सही knowledge नहीं होने के कारण वह ऐसा कर नहीं पाते है। Instagram se paise kaise kamaye इससे related internet पर जितने भी Information available है , उनमे से कुछ information अधूरी है और कुछ काम नहीं करती है।
इसी कारण से आज में आपको Instagram se paise kaise kamaye इस topic से related सारी जानकारी इस article की मदद से देने वाला हु। इस Article को पूरा पढ़ने के बाद मुझे आसा है की आपको यह अच्छे से समज में आ जायेगा की आप किस तरह Instagram से पैसे कमा सकते है।
Table of Contents
Instagram Se paise kaise kamaye
आज पैसा कामना किसको अच्छा नहीं लगता है और जब पैसे घर बैठे कमाया जाये तो और भी अच्छा लगता है। Instagram आपको यह Opportunity देता है की आप घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाए। पिछले दो सालो में Instagram में Active User Double हो चुके है , अभी इस समय 700 Million से भी ज्यादा लोग रोज इंस्टाग्राम यूज़ करते है।
Instagram एक काफी भरोसे मंद Platform है और इसका Craze कब ख़तम होगा यह भी कोई नहीं बता सकता है। इसीलिए अगर आप इसे Future बनाने की भी सोच रहे है तो आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है।
Instagram पर ज्यादा Active User होने के कारन आपको Customer ढूढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी , सिर्फ आपको अपने Interest से जुड़ी हुई एक अच्छा और Interesting Page बनाना है और उसपे काम करते जाना है।
Instagram पर आपको दिन भर काम करने की भी जरुरत नहीं है , आप सिर्फ अपने दिन का दो से तीन घंटे इस्पे काम करके इससे आसानी से पैसे कमा सकते है और बाद में जब आपको लगे की आपको इसे full time करना है तो आप आसानी से इसे Part Time से Full Time Business में Convert कर सकते है।
Instagram से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत से तरीके है जिससे आप महीने के $200 से $2,000 तक कमा सकते है , पर मै आज आपको उन्ही कुछ तरीको के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से Instagram से पैसे कमा सकता है।
यह भी पढ़े
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye { Ultimate Guide }
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye { 10 Best tips }
- Google Se Paise kaise kamaye ? Best Ways
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
Instagram से आप इन 7 तरीको की मदद से पैसे कमा सकते है।
- Post sponsored content
- Become an affiliate marketer
- Sell your own products
- Sell Your Photo
- Account Selling
- Instagram manager
- send traffic to your blog
1 . Post sponsored content
आपने कही न कही Instagram influencer के बारे में तो सुना ही होगा , और सायद यह भी पता होगा की यह लोग क्या काम करते है। अगर फिर भी आपको यही नहीं पता है की Instagram influencer किन्हे कहते है और यह क्या काम करते है। तो में आपको बताना चाहुगा की Instagram Influencer उन्हें कहते है जो लोगो को influence करते है किसी company के product खरीदें के लिए।
आज Instagram पर ऐसे काफी influencer है जो अगल – अलग company के product को promote करके काफी अच्छा पैसा कमा रहे है। 2019 के starting में एक Survey किया गया था जिसमे यह पता चला था की Instagram पर 500,000 active influencers है जो इंस्टाग्राम पर company के products को promote करके पैसे कमा रहे है।
ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है की क्या में Instagram influencer बन सकता हु , तो में आपको बताना चाहुगा की Instagram Influencer बनने के लिए आपके पास million में followers हो यह जरुरी नहीं है , अगर आपके पास एक decent amount में active followers है जो आपकी बात मानते है तो आप उनके जरिये भी Instagram से पैसे काम सकते है।
Instagram Influencer बनने के लिए अगर आपके पास 10,000 या उससे ज्यादा Followers आपके account पर है और आपके Instagram post पर अच्छा amount में like भी आ जाता है और आपके Followers के साथ आपका अच्छा connection है यनि आपके Followers आपकी बात मानते है तो आप Instagram influencer बन सकते है।
Instagram influencer बनके Instagram से पैसे कमाने के लिए starting में आपको companies को खुद ही approach करना होगा क्युकी आप नए है जिसके कारण काफी कम chances है की कोई company आप्पे trust करे। इसलिए starting में आपको आपके category से related company को approach करना होगा जिससे chances है की वह company आपसे Deal करने के लिए मान जाये।
example के तोर पर – मान लीजिये की आप एक makeup artist है और आपको makeup related product के बारे में काफी जानकारी है और आप makeup related tutorial अपने account पर upload करते है , तो ऐसे में आपको उन्ही company को approach करना है जो makeup related product sell करते है। जिससे आपको उस company दे द्वारा deal मिलने के chances बढ़ जाते है।
बाद में जब आपके पास अच्छा Amount Followers हो जायेगे तो Company आपको खुद Contact करेगी। आपको सिर्फ यह याद रखना है की आप Regular Post करते रहिये और Proper Hashtag Use कीजिये । Hashtag के साथ-साथ अपने जिस product से related post किया है , उन company को अपने post में हमेसा tag कीजिये , इससे आप Brands के नज़र में आयेग और ज्यादा से ज्यादा company आपको Contact करेगी।
Instagram Influencer Tips
Instagram Influencer बनने के लिए यह कुछ tips है जिन्हे आपको हमेसा धयान में रखना होगा।
- Influencer बनाने के लिए आपको यह ध्यान में रखना होगा की आपका Instagram Account देखने में अच्छा लगे क्युकी ऐसा एक survey में देखा गया है की जो account दिखने में अच्छे होते है उनकी तरफ लोग ज्यादा attract होते है। इसीलिए अपने Instagram account को अच्छा दिखने के लिए आप जो भी Post करे उसे अच्छे से Edit करके Upload करे और अपने Page का नाम Unique और simple रखे जिससे लोगो को नाम याद रखने में परेशानी न हो। जिससे लोग आपके Page या Post को ज्यादा से ज्यादा Share करेंगे और आपके followers जल्द से जल्द बढ़ने लगेगा।
- एक अच्छा influencer बनने के लिए आपको इस बात को भी ध्यान में रखना होगा की आप अपने Followers का trust कभी भी मत तोरिये। जब तक आपके Followers आप पर Trust कर रहे है , आप Grow करते रहिये गा। तो यह हमेसा दयान रखिये की आपके Followers क्या देखन पसंद करते है और आप जो भी Product Promote कर रहे है वह आपके Followers के लिए अच्छा हो।
example के तोर पर आप Gaurav Taneja Sir Aka Flying beast को देख सकते है , यह एक काफी बारे youtuber और Instagram influencer है। आप इनके इस Post को देख सकते है जिसमे इन्होने My protein के Product को Promote किया है। आप भी कुछ इस तरह कोई भी company के product को promote करके उससे पैसे कमा सकते है।
2 . Become an affiliate marketer
अपने Online पैसे कैसे कमाए इसके बारे में internet पर Search किया होगा तो कही न कही Affiliate Marketing के बारे में तो सुना ही होगा। affiliate marketing आज एक काफी अच्छा जरिया है किसकी मदद से आप एक अच्छा passive income generate कर सकते है। अगर आपको affiliate marketing kya hai और affiliate marketing कैसे काम करता है यह पता है तो काफी अच्छी बात है।
अगर आपको affiliate marketing क्या है यह नहीं पता है तो मै आपको बताना चाहुगा की affiliate marketing एक commission based program है। जिसमे आपको किसी company के product को promote करके sell करवाना होता है , जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है।
आज Instagram पर ऐसे काफी सारे page है जो affiliate marketing करते है और उसके जरिये महीने के लाखो रुपए कमाते है। Affiliate marketing करने का खास बात यह है की आपको न ही Product बनाना पड़ता है और न ही उन्हें Deliver करना होता है। आपको सिर्फ Company को Customer Provide करनी होती है बाकि का काम Company खुद कर लेगी।
Company अपने Product को sell करवाने के लिए आपको एक Link , banner या Promo code देती है , इन्ही तीन चीज़ो की मदद से आपको उस company के Product को Promote करना होता है। company आपको special Link , banner या Promo code इसलिए देती है क्युकी वह इन तीन चीज़ो की मदद से यह track कर पाए की आपके द्वारा कितने Product sell हुए है।
महीने के अंत में आपके द्वारा जितने भी Product sell होंगे आपको उसके बदले में कुछ commission मिल जायेगा। आज market में काफी सारे affiliate marketing program है जो अलग – अलग commission rate offer करती है और इसके Payout भी अलग – अलग होते है , कोई company आपको 5% तो कोई 50% तक का commission rate offer करती है।
इसीलिए किसी भी company का affiliate program join करने से पहले आप उनके सारे term and condition को अच्छे से पढ़ ले।
affiliate marketing शुरू करने से पहले आप एक बात का धयान रखे की आपको affiliate marketing किसी selected category या topic पर ही करे जिससे आपको conversion अच्छा मिलेग। आप मनचाही Topic पर भी काम कर सकते है पर इससे आपके Sale पर असर पड़ेगा। जैसे आपका page Dogs से Related है तो आप उसपे Cloths थोड़ी न promote कर सकते है।
इसीलिए affiliate marketing करते समय इस बात का धयान रखे और आप अपने page पर जो भी Product को Promote कर रहे है यह धयान रखे की वह आपके Followers के लिए अच्छा हो। affiliate marketing में successful होने के लिए आप एक चीज़ का धयान रहे की आप अपने Followers के साथ transparency Maintain रखिये। इससे आपके और आपके Followers के बिच Trust बढ़ेगा जिसके आपके Sell भी बढ़ेगा।
Example के तोर पे यह कुछ Instagram Page है जो Affiliate marketing करके महीने के लाखो कमा रहे है।
3 . Sell your own products
अगर आप Instagram पर दूसरे Branded Company के Product sell करते है तो इससे अच्छा है की आप अपने खुद के Products Sell करिये , इससे आपकी Income भी अच्छी होगी और आपको दूसरे पर Dependent भी नहीं होना पड़ेगा।
ऐसे में अगर आपके पास खुद का Business है तो आप अपने Product को Instagram पर sell करके पैसे कमा सकते है। आज ऐसे काफी लोग है जो Offline के बजाये online Product खरीदना पसंद करते है। जैसा की अपने देखा होगा की पिछले कुछ सालो में Online market कितनी तेज़ी से grow हुआ है ऐसे में अगर आप अब भी offline market के भरोसे बैठे हुए है और अपने Product को Online sell करने की कोसिस नहीं कर रहे है।
तो ऐसा हो सकता है की आप अपने business को grow करने की काफी अच्छी Opportunity miss कर रहे हो , आज ऐसे काफी लोग है जो अपने business को Online कर चुके है और Social media और website की मदद से अपने Products को बेचकर काफी पैसे कमा रहे है।
इसीलिए अगर अभी भी आप अपने business को online करने के बारे में नहीं सोच रहे है , तो अब आपको सोचन शुरू करना होगा।
Instagram की मदद से आप अपने Business को काफी आसानी से Online shift कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। Instagram की मदद से अपने product को sell करने के लिए आपको सिर्फ अपने Products का अच्छे picture लेने होंगे और उन्हें अपने Instagram account पर upload करना होगा। आप चाहे हो अपने Product का detailed video बनाके भी upload कर सकते है जिससे लोगो को आपके Product से related कोई Problem न हो।
Instagram पर professional दिखने के लिए आप चाहे तो अपने एक website भी बना सकते है और उसपे अपने सारे product को upload कर सकते है और फिर उस Website का link अपने Instagram के bio में दे सकते है। जिससे अगर किसी को आपके Product लेना है तो वह आपके उस link के जरिये आपके website से जाके आपका Product खरीद सकता है।
Instagram पर अपने product को sell करने के लिए आपको सिर्फ एक बात का धयान करना होगा की आपके Customers को Product खरीदने में कोई problem नहीं आये। वह बिना किसी परेशानी के आपके Products Buy कर पाए इससे आपके products ज्यादा से ज्यादा Sell हो पाएंगे।
अपने Product के लिए Website बनाते समय एक बार का धयान रखे की अपने website को ज्यादा customize करने की कोसिस न करे और उसे एक अच्छा Clean Look दे जिससे ज्यादा से ज्यादा Customers आपकी Website पर आये और उन्हें Products Purchase करने में कोई परेशानी न हो ।
Website को आप High Security Feature का Use करके ज्यादा से ज्यादा Secure बनाये जिससे आपके Customers को अपने Bank या Card Details डालने में परेशानी न हो , आप चाहे तो Payment Option में Cash On Delivery option भी रख सकते है। जिससे लोग बिना किसी problem के आपके Product को order कर पाए क्युकी आज ऐसे काफी लोग है जो अपने Products Cash On Delivery लेना पसंद करते है।
Post About Your Product on Instagram
आप अपने Instagram Account का उपयोग करके अपने नए Products का Hype Create कर सकते है , जिससे आप जब भी कोई नया Product Launch करियेगा उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखने के लिए excited रहेंगे जिससे आपके नए product की Sale काफी बढ़ जाएगी।
Fulfill Yours Orders
अपने Products को ज्याद Sell करने के लिए यह याद रह की आप अपने Products को जल्द से जल्द deliver करने की कोसिस करे , आज किसी को भी अपना Products late लेना अच्छा नहीं लगता है ऐसे में अगर आप अपने Product को late deliver करते है तो यह आपके Customers पर एक Negative Impact डालता है जिसके कारण आपके Products के sales पर भी काफी effect पर सकता है।
इसीलिए आप किसी अच्छी company को अपने product को deliver करने का काम दे।
4 . Sell Your Photo
Instagram se Paise Kaise Kamaye इसका सबसे अच्छा तरीका है Photo sell करना। अगर आप एक Photographer है तो Instagram आपके लिए Best Platform है जिसके जरिये आप महीने के $500 Dollar या उससे भी ज्यादा कमा सकते है। क्या आपको पता है की Instagram जब launch हुआ था तब से एक Photo Sharing Platform के रूप में हुआ था।
आज Instagram दुनिया का सबसे बड़ा Photo Sharing Platform है जिसपे है दिन millions में traffic रेहता है। ऐसे में अगर आप अपने photos को sell करके online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो Instagram आपकी काफी मदद कर सकता है।
Instagram की मदद से अपने photos को sell करने के लिए आपको सिर्फ एक website बनाना होगा और उस website पर आपके द्वारा खींचे गए photos को upload करना होगा। Photos को upload करने के बाद आपको उस Website का link अपने Instagram के bio में add कर देना होगा , जिससे अगर किसी को आपके द्वारा खींचे गए photos को खरीदने का मन करेगा , वह उस link की मदद से आपके website के जरिये उन photos को खरीद पायेगा।
Instagram पर फोटो sell करने के लिए आपको काफी अच्छे – अच्छे photos खींचने परेगे क्युकी अगर आपका Photo देखने में अच्छा और unique नहीं होगा तो सायद ही उस फोटो को कोई ख़रीदे गा। इसीलिए Instagram पर photos sell करने के लिए काफी अच्छे – अच्छे Photos खींचे।
Instagram पर किसी भी photo को upload करते समय एक बात याद रखे की आप कभी भी original Photo Instagram पर upload न करे , आप पहले अपने फोटो में अपना watermark add करे फिर use Instagram में upload करे। आप original Photo को अपने website में upload कर सकते है , जिससे उस फोटो के लिए जिसने भी पैसे दिए हो उसको original फोटो मिले।
इसी तरह आप Instagram पर photo sell करके पैसे कमा सकते है।
5 . Account Selling
आज Instagram account बेचकर पैसे कामना भी काफी अच्छा business बन चूका है। इन दिनों काफी लोग इसी तरह Instagram से पैसे कमा रहे है , वह सबसे पहले एक Instagram Account को अच्छे से Grow करते है और उसके बाद जब उसमे अच्छे amount में followers हो जाते है तब उस account को काफी अच्छे दाम में Sell कर देते है।
आज बहुत से ऐसे नई कम्पनिया है जो इस तरह के account खरीदती है वह भी अच्छे दाम में , जैसे अगर आपके account में 50,000 followers है तब वह account 5 हज़ार से 10 हज़ार तक sell होता है और अगर आपके किसी अकाउंट में 1 Million Followers है तो वह 1 lakh में भी sell हो सकता है।
Instagram account का rate काफी चीज़ो पर depend करता है जैसे अगर आप जो account sell करना चाहते है उसमे काफी अच्छे amount में active followers है और अपने उस account में post engagement भी अच्छा है तो ज्यादा chances है की आपको उस account के बदले में काफी अच्छा amount मिल सकता है।
ऐसे में अगर आप भी Instagram Account sell करके पैसे कमाना चाह रहे है पर यह decide नहीं कर पा रहे है की Instagram account को कितने में बेचे तो इससे related में आपको कुछ बताना चाहुगा की Instagram account sell करने का rule काफी simple है , जैसे आपके account में जितना ज्यादा Followers Active होंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे।
इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की आपको आपके Instagram account के बदले में कितने पैसे मिल सकते है।
6 . Instagram manager
आज जितने भी बड़े – बड़े creator या influencers है उन सभी को कभी न कभी एक manager का जरुरत जरूर परता है , Instagram पर आज ऐसे काफी लोग है जो किसी न किसी creator का account manage करते है और उससे पैसे कमाते है। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे है की Instagram account के लिए manager की जरूरत किसको परती है
तो मै आपको बताना चाहुगा की Instagram पर आज ऐसे काफी creator है जिनके Instagram accounts पर million में followers है। इतने सारे followers होने के कारण यह अपने account को अच्छे से manage नहीं कर पाते है , जिसके कारण इनके Instagram account के growth पर काफी असर परता है।
इन Creators के पास अपने account के लिए content बनाने के बाद काफी कम समय बचता है जिसके कारण यह अपना account को अच्छे से manage नहीं कर पाते है। इन्ही चीज़ो की वजह से इन्हे एक manager की जरुरत होती है।
एक Instagram manager सिर्फ account manage नहीं करता है बल्कि वह account manage करने के साथ – साथ Brand deals और उस creator को अच्छे से Promote करने के बारे में भी धयान देता है , जिससे उस creator के account अच्छे से grow कर पाए।
आज ऐसे काफी Instagram manager है जो commission based काम करते है , यानि वह हर brand deal पर 5 से 10 % तक का commission रख लेते है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की एक Instagram manager monthly कितना कमाता होगा।
अब तक हमने यह तो जान किया ही Instagram Manager क्या होता है और वह क्या काम करता है , चलिए अब आगे जानते है की आप किस तरह से एक Instagram manager बन सकते है।
Instagram Manager बनने के लिए starting में आप उन accounts को approach कर सकते है जिनके followers कम है , क्युकी शुरुआती दिनों में जब आपके पास कोई experience नहीं होगा तो chances काफी कम है की कोई बड़ा creator आपको As a Instagram Manager रख ले।
इसलिए शुरुआती दिनों में उन्ही accounts को approach करे जिसके पास followers कम है इससे chances है की वह आपको Instagram account manage करने के लिए रख ले और जब समय के साथ आपको experience हो जायेगा तो आप बड़े creator को approach कर सकते है।
ऐसा भी हो सकता है की शुरू के कुछ महीने या साल आपको free में काम करना परे , क्युकी कम followers वाले account सायद ही आपको account manage करने के लिए पैसे दे और इस field में नए होने के कारण आपका पास कोई contacts भी नहीं होगा जिनकी मदद से आप brand deals crack कर पाए।
पर जैसे – जैसे आपको इस Field में experience हो जायेगा और आपके पास अच्छे brands deals मिलने लगेंगे , तब जाके आप As a Instagram Manager पैसे कमा पाएंगे।
7 . Send traffic to your blog
आज Instagram पर हर दिन इतना Traffic रहता है की आप उस traffic को अपने दूसरे Social Media accounts या website पर भी भेज सकते है और उन्हें grow करके उसके जरिये पैसे कमा सकते है। Instagram पर आज ऐसे आपकी लोग है जो अपने Instagram account से traffic अपने website या Blog पर भेज कर उससे पैसे कमा रहे है।
जैसा की आपको पता होगा की आप एक Clickable link अपने Instagram के bio में add कर सकते है और उसके जरिये अपने Instagram के traffic को किसी दूसरे website पर भेज सकते है। Instagram आपको यह भी feature देता है की आप उस link को जितनी बार बदलना चाहे आप बदला सकते है।
अगर आप Instagram पर affiliate marketing कर रहे है तो सायद आपको बार – बार link बदलने की जरुरत न परे , पर अगर आप एक blog चलाते है और उसपे हर दिन नया – नया post डालते है तो ऐसे में आपको बार – बार Instagram के bio में अपने जो link दिया है उसे बदलना पर सकता है।
ऐसे तो आप Instagram के bio का link जितनी बार चाहे उतनी बार बदल सकते है , पर अगर आप Instagram की मदद से अपने blog पर traffic भेज रहे है तो सायद आपको Problem आ सकता है।
अब अगर आप सोच रहे है की क्या Problem आ सकता है , तो में आपको बताना चाहुगा की – मान लीजिये कुछ दिन पहले अपने एक blog post लिखा और उस blog post का link अपने Instagram के bio में add कर दिया।
अब आज आपने एक और नया blog post लिखा और उस blog post का link अपने Instagram के bio में update कर दिया। इस case में अगर कोई User आपके पुराने blog post के related एक Post देखंता है और वह उसके बारे में पढ़ना चाहता है। ऐसे में जब वह आपके द्वारा दिए गए link पर click करेगा तो उसे कोई दूसरा ही post देखने को मिलगे।
इस चीज़ के कारन सायद उसे अच्छा न लगे और वह आपको बिना follow किया चला जाये , ऐसे में आपके account के growth पर भी affect कर सकता है।
इसीलिए अगर आप Blog पर traffic भेजने के लिए Instagram का use करते है तो आपको Link in bio tool का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस tool की मदद से आप अपने Instagram account के feed से मिलता – जुलता page बना पायगे , जसिपे आप clickable Picture दाल पाएंगे जो आपके blog Post से ज़ुरा हुआ होगा।
इससे आपके User को blog post पढ़ने में कोई problem नहीं आएगा।
आप कुछ इसी तरह Instagram की मदद से अपने blog से पैसे कमा सकते है।
Instagram se paise kaise kamaye tips
अगर आप Instagram se paise kaise kamaye इस चीज़ को लेकर Serious है तो इन Tips को हमेसा याद रखे।
- Instagram पर अच्छे से grow करने के लिए अपने analytics dashboard को time to time देखते रहिये जिससे आपको यह पता चल पायेगा की आपका account कैसा preform कर रहा है और आपको किन चीज़ो पर ज्यादा धयान देना होगा जिससे आप Instagram पर जल्द से जल्द Grow कर पाएंगे।
- Instagram पर Time बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Instagram Tools का उपयोग कीजिये जिससे आप अपने account को कम समय में अच्छे से manage कर पाएंगे।
- Instagram पर कभी भी Fake Followers न ख़रीदे , क्यों की इसके कारण आपके Instagram account पर काफी Problems आते है और वह देखने में भी अच्छा नहीं लगता है।
- Instagram पर आप जब भी अपने Customers से बात कीजिये तो एक Professional की तरह से बात कीजिये , जिसके कारण आपका Value आपके Customers के नज़र बढ़ेगा। जिससे आपका Growth Rate भी increase होगा।
- आप अपने आप को promote करना न भूले। Starting में आपको जल्द से जल्द growth पाने के लिए अपने आप को Promote करना होगा। आप इसके लिए कोई दूसरे Instagram Influencer से Shoutout ले सकते है या अपना Blog या YouTube Channel बनके अपने Business को और भी Expand कर सकते है।
यह कुछ tips थे जो आपको Instagram se paise kaise kamaye इसमें मदद कर सकते है। चलिए अब Instagram se paise kaise kamaye इससे जुड़े हुए कुछ सवालो के जवाब देख लेते है।
FAQ On Instagram se paise kaise kamaye
Q1 . इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
Instagram पर आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते है पर आप Instagram पर direct post करके पैसे नहीं कमा सकते है , ब्लकि आप Indirect way में जैसे Sponsor post , affiliate marketing , Product selling इन चीज़ो की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
अगर आप यह जानना चाहते है की Instagram par kitne followers par paise milte hain. तो चलिए इसके बारे में जान लेते है।
Instagram पर आपको 10 से 20 हज़ार followers के 5000 हज़ार से लेकर 15000 हज़ार तक मिल सकता है। वही 30000 से लेकर एक लाख followers के आपको 35000 से लेकर 70000 हज़ार तक मिल सकता है।
मुझे आसा है की इससे आपको अंदाज़ा लग चूका होगा की आप sponsor post की मदद से Instagram से कितने पैसे काम सकते है।
Q2 .इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Instagram से सबसे ज्यादा पैसे kylie Jenner कमाती है जो एक celebrity और एक Business women है। यह Instagram पर एक post करने के लिए 8 crore रुपए लेती है।
Q3 . पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके account में कम से कम 5000 followers होने ही चाहिए तभी जाके आप इससे पैसे कमा पाएंगे।
Q4 . क्या instagram से पैसे कमाने के लिए पैसे आपको पैसे खर्च करना परता है।
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको starting में कोई पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है ,पर बाद में जब आपका account grow हो जायेगा तब सायद उसे maintain के लिए या अपने account को grow करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पर सकते है।
Instagram se paise kaise kamaye इससे releted आपको और कुछ जानना है तो आप यह video देख सकते है।
Conclusion
Instagram se paise kaise kamaye इस्पे मैने आपको सारी बाते बता दी है और मुझे आसा है की अगर आप यह article अच्छे से पढ़ेंगे तो आपको Instagram se paise kaise kamaye इससे related सारे सवालो के जवाब मिल जायेगे।
अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो हमे comment करके बताये और इस article को ज्यादा से ज्यादा Share करे।
धन्यवाद !
I wanted to check up and let you know how really I liked discovering your blog today.
Thanks for your comment