Jio Glass क्या है ? जाने Feature और Price { पूरी जानकारी }

4

Jio Glass क्या है ?

Reliance Jio ने हाल ही के एक Event में अपना नया Jio Glass Launch करने का ऐलान कर दिया है। Reliance Jio के इस Jio  Galss को अपने 43rd Annual General Meeting (AGM) Event जो हाल ही में हुआ है , उसमे इस Jio Glass का Launch करने के बारे में बताया है।

Reliance Jio ने अपने इस Event में यह भी बताया की उन्होंने जो हाल ही में एक नया Video Conferencing App jio Meet launch लिया था उसे अब तक 50लाख से भी ज्यादा बार download किया जा चूका है , वह भी काफी कम समय में। Jio Meet एक Video Conferencing app है जिसका आप Mobile और Computer दोनों में इस्तेमाल कर पाएंगे।

Jio Glass

यह भी पढ़े 

Jio Glass क्या है ? Feature

Jio glass एक Mixed Reality Smart galss है जिसकी मदद से आप Video Conferencing कर पाएंगे। यह Jio Glass Virtual Reality ( VR ) Headset का Upgraded Version है , जिसमे आप Video Conferencing आसानी से कर पाएंगे। यह Jio Glass Virtual Assistance Feature भी support करता है।

Jio Glass को खास तोर पे Hologram Content के लिए launch किया गया है। जैसा की आप जानते ही है अभी पुरे दुनिया एक Corona छाया हुआ है जिसके कारण काफी Office Work From Home को अपना रही है , जिसके कारण Office Meeting करने में काफी लोगो को Problem आ रही है।

उसी Problem को देखते हुए इस Jio Glass को launch किया जा रहा है , क्युकी यह Glasses 2D और 3D दोनों Feature Support करता है।

Jio Glass 3D Support

दुनिया में चल रहे Pandemic को देखते हुए इसमें 2D और 3D दोनों Feature का Support दिया गया है जिससे जो लोग Office meeting करते है वह 3D feature का Use करके अपने Employ से आसानी से बात कर पाएंगे। jio Glass दोनों Feature 2D और 3D दोनों support करता है इससे लोगो को जिस Feature को use करने में आसानी होगी वह उस Feature का Use करके आपस में आसानी से बात कर पाएंगे।

यह भी पढ़े

Support 25 plus Apps

Jio Glass का एक खास बात है की वह 25 से भी ज्यादा अप्प को support करता है। Jio Glass की मदद से आप Smartphone के Content को भी इस्तेमाल कर पाएंगे इसके लिए आपको एक Cable की जरुरत पड़ेगी। Jio Glass  की मदद से Holographic Content use करना में काफी आसानी होगी और इस Jio Glass का weight सिर्फ 75 ग्राम है।

इस जिओ Glass का Price के बारे में अभी तो ज्यादा जानकरी नहीं मिली है।

अगर आपको यह article पसंद आया हो तो निचे दिए गए like button को click करके इसे like करे और इस Article को अपने Whatsapp group में जरूर शेयर कर और हमे Telegram Channel Techy Troops पर Follow करना न भूले।

Hindi Techy Troops
Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here