Quora se Paise kaise kamaye ? Full Guide 2021

11

Quora se Paise kaise kamaye ? Full Guide 

अपने कभी भी अगर Online पैसे कैसे कमाया जाये इसके बारे में internet पर search किया होगा तो कही न कही Quora से पैसे कैसे कमाए यह तो जरूर देखा होगा और इसके बारे में जानने की कोसिस की होगी। आज में आपको इस Article के जरिये यह जानकारी देने वाला हु की कैसे आप Quora की मदद से पैसे कमा सकते है।

Quora se Paise kaise kamaye

आज इस ज़माने में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकाश होता जा रहा है , वैसे ही Online घर बैठे पैसे कामना भी आसान होता जा रहा है। आज Online पैसे कमाना इतना आसान हो गया है की आप कुछ सवाल के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते है।

Quora एक ऐसा Platform है जहा आपको सवाल पूछने और उनके जवाब देने के पैसे मिलते है , काफी ऐसे Blogger है जो Quora का Use करते है अपने Website पर Traffic भेजने के लिए या फिर Affiliate Product Sell करने के लिए करते है।  मगर आज में आपको यह बताने वाला हु की आप कैसे Quora Partner Program से पैसे कमा सकते है।

Quora se Paise kaise kamaye यह जानने से पहले हम यह जान लेते है की Quora kya hai ?

यह भी पढ़े

Quora kya hai ?

Quora एक Platform है जहा पर लोग अपने सवालो का जवाब पूछते है , इस website से दुनिया भर के लोग जुड़े हुए है और वह इस Website पर अपने सवाल का जवाब पूछते है , और जिस किसी को भी उस सवाल का जवाब पता होता है वह उस सवाल का जवाब दे देता है। Quora पे आपको काफी filed को लोग देखने को मिल जायेगे , इससे यह होगा की आपका सवाल किसी भी Field से related हो उसका सही जवाब आपको मिल जायेगा।

Quora पर इतने सारे लोग जुड़े हुए है की इनका Monthly Traffic करीब 300 million का है और इस Website की World Ranking 81 है , इससे आपको यह अंदाज़ा लग गया होगा की यह कितनी popular Website है। Quora के इतने Popular होने का एक और कारन है की यह काफी अलग-अलग भाषा में भी available है , जिससे अलग-अलग जगह के लोग इसे आसानी से उनके अपने भाषा में इस्तेमाल कर सकते है।

Quora की एक बात मुझे काफी अच्छी लगती है की अगर आप Quora पर कोई भी सवाल पूछते है तो Quora आपको यह Option देता है की आप अपने सवाल का जवाब किन लोगो से पूछना चाहते है , तब Quora उन्हें एक Notification send करते है जिसम यह लिखा हुआ होता है की किसी ने आपसे यह सवाल का जवाब मांगने का अनुरोध किया है।

जब वह व्यक्ति आपके सवाल का सवाब दे देता है तो आपको भी एक Notification मिलता है जिसमे यह लिखा रहता है की आपके सवाल का जवाब इस व्यक्ति के द्वारा दे दिया गया है। इस Feature की अच्छी बात यह है की आप किसी भी Specialist से अपने सवाल का जवाब पूछ सकते है , जिससे आपको आपके सवाल का सही जवाब मिल जाता है।

इतने सारे सवाल का जवाब पूछने के करना Quora काफी सारे Organic Keyword पर भी रैंक कर रहा है , कुछ SEO experts की माने तो Quora 12 करोड़ से भी ज्याद Organic Keyword पे Rank कर रहा है , इन Keyword में से कुछ Keyword ऐसे भी है जिसके बारे में एक आम blogger सोच भी नहीं सकता है।

इतने ज्यादा Keyword पर Rank करने के कारन ही Quora पे इतना ज्यादा Organic Traffic आता है।

अब तक आपको पता तो चल ही चूका होगा की Quora क्या है , Quora कैसे काम करता है , चलिए अब जानते है की Quora se Paise kaise kamaye जा सकते है।

यह भी पढ़े 

Quora Partner Program क्या है ?

Quora se Paise kaise kamaye यह जानने से पहले हमे Quora partner Program के बारे में जानना होगा। हाल ही में Quora ने इस नया Program launch किया है। इस Program में ऐसा होता है की आपको Quora पर लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है और उसके बदले आपको पैसे मिलता है, यह Program पहले सिर्फ USA में available था मगर कुछ महीने पहले इसे बाकि सब देशो के लिए भी Launch कर दिया गया है।

अब आप यह सोच रहे होंगे की यह किस तरह से काम करता है ? तो में आपको बता दू की आप जब भी किसी सवाल का जवाब Quora पर देते है तो Quora उस जवाब में कुछ Ads run करता है जिससे Quora की Income होती है। उसी Income का कुछ हिस्सा आपको भी मिलता है जवाब देने के बदले में।

अब आप यह सोच रहे होंगे की आप Quora Partner program में कैसे जुड़ सकते है , क्या Quora Partner Program में जुड़ने के लिए कोई criteria पास करनी होती है ? तो जी है Quora Partner Program से जुड़ने के लिए और Quora से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने Quora Profile पर 1 लाख से भी ज्यादा views लाना होगा , और अपने जितने भी सवालो के जवाब दिए है उनपे User की Engagement भी अच्छी होनी चाहिए।

तब जाके Quora की तरफ से आपको Quora Partner Program का Invitation आता है जिसके जरिये आप Quora partner program में जुड़ सकते है। ऐसे तो और भी कुछ Term & Condition है जैसे की आपको Quora पे जो भी जवाब अच्छा लगता है उसे Upvote करना या फिर जो अच्छा न लगे उसे Downvote करना होता है और अपने Profile को अच्छे से maintain करना होता है।

Quora उन्ही लोगो को Partner Program के लिए Invitation भेजता है जो Quora के Policy को अच्छे से Follow करते है , कोई भी  rule नहीं तोरता है क्युकी Quora का robot सब account को अच्छे से Follow करता है और यह देखता है की किसी ने Rule तोरा तो नहीं। जब भी कोई account Rule तोरता है उसे एक Warning दी जाती है , जिन Account को यह Warning मिलती है उनका Quora partner Program में जुड़ने का कम chances हो जाता है।

इसलिए आप अगर Quora के सभी Rules को अच्छे से Follow करेंगे तो आपको जल्द ही Quora Partner Program का invitation मिल जायेगा।

Quora Partner Program में जुड़ने के लिए मेने जितने भी Rules आपको बताये है वह सिर्फ एक उदाहरण है , क्युकी Quora ने अब तक कोई ऐसे guidelines जारी नहीं किया है Quora Partner Program को लेकर , मगर जिन लोगो को भी Quora Partner Program का Invitation मिला है उन्होंने यह सभी rules को अच्छे से follow किया है , तब जाके उन्हें Invitation मिला है। इसीलिए में आपको यही कहुगा की आप Quora के rules को अच्छे से follow करे। 

Quora Partner Program से कितना पैसा कमा सकते है ?

Quora se Paise kaise kamaye इसमें हमने जाना की Quora क्या है ? , Quora Partner Program क्या है . Quora Partner Program कैसे Join कर सकते है।

मगर क्या आपको पता है की आप Quora Partner Program से कितना पैसा कमा सकते है। Quora अपने सवाल के जवाब में जो भी Ads Show करता है उससे जो भी income होती है उसका कुछ हिस्सा आपको मिलता है , मगर India में लोगो को इससे काफी कम Income होती है क्युकी Quora India में जो भी ads show किये जाते है उसका CPC ( Cost Per Click ) काफी कम होता है।

Quora Partner Program Earning

जिससे India के लोगो को इससे काफी कम Income होती है अगर हम इसे दूसरे देश के लोगो से Compare करे तब , अगर आप India में रहते है और आपका ज्यादा तर Views India से ही आता है तब आपको Quora Partner Program से काफी कम Income होगी।

Quora Partner Program में जब आपकी Income होना Start हो जाती है अब आपको सबसे पहले $10 का threshold Amount पूरा करना होता है तब जाके आपको payment मिलता है। जब आप $10 का mark Complete कर लेते है तब Quora आपको आपके PayPal का Account अपने Quora Account से link करने को बोलत है जिसमे आपको payment मिलता है , जिसे आप बाद में अपने Bank में transfer कर सकते है।

मुझे आशा है की आपको Quora partner Program से related सारी जानकारी मिल गई होगी , चलिए अब हम जाने की आप बिना Quora Partner Program में जुड़े आप कैसे Quora से पैसे कमा सकते है।

Quora se Paise kaise kamaye ?

Quora से पैसे कमाने के लिए आपको Quora Partner Program में जुड़ना परता है , मगर काफी लोग Quora Partner Program में  बिन जुड़े भी Quora से पैसे कमा रहे है , आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है ? तो चलिए जानते है।

जैसा की आप जानते है की Quora काफी बड़ा Website है जिसपे दिन का लाखो में Traffic आता है , काफी लोग इसी चीज़ का फायदा उठाते है और Quora से पैसे कमाते है क्युकी Quora पे पहले से ही Traffic मोजूद है इससे आपको Traffic की चिंता नहीं करना पड़ता है , सिर्फ आपको अच्छा Content देना होता है और आप Quora से पैसे कमा पाएंगे।

काफी लोग Quora का Use करते है ,

  • Blog पे ट्रैफिक लाने के लिए 
  • Affiliate Product Sell करने के लिए 
  • E-Book sell करने के लिए 
  • Personal Branding करने के लिए

1 . Blog पे Traffic लेन के लिए 

काफी लोग Quora का Use करते है Blog पर Traffic लाने के लिए क्युकी Blogging के Starting दिनों में जब Blog पर Traffic नहीं आता है तब वह Quora से traffic अपने Blog पर भेजते है। Quora पर जब भी वह अपने Blog के किसी भी article से Related जवाब लिखते है , तब वह उस जवाब में अपने article का link दे देते है। इससे जो लोग भी उस जवाब को Quora पे पढ़ते है वह उस link के जरिये Blog पे आ जाते है।

ऐसा करने से दोनों को फायदा होता है , Blogger को उसके Blog पे Traffic मिल जाता है और जो जवाब पढ़ रहा है उसे Full Detailed में उसके सवाल का जवाब मिल जाता है।

अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे है तो यह याद रखे की हर जवाब में link न दे क्युकी ऐसा करने से Quora इसे Spam समझता है और ऐसा करने से Quora आपका Account Ban भी कर सकता है। इसलिए हर जवाब में लिंक न दे।

2 . Affiliate Product Sell करने के लिए 

Quora पे काफी लोग Affiliate Product भी Sell करते है , इससे उनकी अच्छी income हो जाती है क्युकी Affiliate Product पे आपको 20 से 50% तक का Commission देखने को मिलता है इससे यह होता है की अगर आपका एक भी Product Sell हो गया तो आपको काफी अच्छी Income Generate हो जाएगी।

Quora पे लोग जब भी किसी Product से Related जवाब देते है तो उसमे वह उस Product का Affiliate Link Add कर देते है , इससे जो लोग भी वह जवाब पढ़ते है अगर उन्हें Product अच्छा लगा तो वह उस Link पर Click करके उस Product को खरीद लेते है , इससे जिसने भी वह जवाब लिखा है उसे Income हो जाती है।

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा जानना है तो आप हमारा यह Detailed Article Affiliate Marketing Kya hai ? पढ़ सकते है।

3 . E-Book sell करने के लिए 

Quora पे काफी लोग E-book भी Sell करके अच्छी Income Generate कर लेते है अगर आपके पास भी कोई आपकी लिखी हुई E-Book है तो आप उसे Quora पे आसानी से Sell करके पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास E-Book नहीं है मगर आपके पास किसी भी Topic पर अच्छी-खासी Knowledge है तो आप उस topic पे पहले E-Book लिख सकते है और फिर उसे sell करके उससे पैसे कमा सकते है।

E-book आप कोई भी Topic पर लिख सकते है मगर यह याद रहे Content की Quality अच्छी होनी चाहिए इससे यह होगा की आपका ज्यादा से ज्यादा Book sell होंगे , जिससे आपकी Income भी अच्छी हो जाएगी।

4 . Personal Branding करने के लिए 

जी हा , काफी लोग Quora का Use करते है personal branding के लिए या फिर अपने Brand को Grow करने के लिए करते है। ऐसे लोग Lifestyle , Personal Experience जैसे Topic पे जवाब लिखते है जिससे लोग इनसे Impress हो सके , यह अपने जवाब में अपने Personal Social Media का Link देते है जिससे लोग इन्हे वहा पे भी Follow करना शुरू कर देते है।

यह पहले अपने Social Media account को Grow करते है फिर  उसपे Advertisement करते है जिससे इनकी Earning होती है।

अगर आपको भी जानना है की Social Media पे Followers कैसे बढ़ाये तो आप हमारा यह Article Instagram पर Followers kaise Badhye पढ़ सकते है।

आप इन सारे तरीको को Follow करके Quora Partner Program में बिना जुड़े , Quora से पैसे कमा सकते है।

Quora Vs Personal Blog 

Quora se Paise kaise kamaye इसमें मेने आपको लगभग सारी बाते बता दी है , मगर अब में आपको यह बताने वाला हु की Quora पे जवाब देके पैसे कामना ज्यादा अच्छा है या अपने blog से पैसे कामना या दोनों करना।

पहले में बात करता हु Quora की , Quora Partner Program के तहत आपको  Quora Answer पर जो भी ads दिखाए जाते है उसका ज्यादा तर CPC कम रहता है इससे यह होता है की पहले ही उस जवाब से आपकी income कम होगी और ऊपर से Quora भी उस income में से कुछ हिस्सा लेगा इससे आपकी Income और भी कम जो जाएगी।

वही आपके Personal blog पे पुरे मालिक आप होंगे इससे उस Blog से जो भी Income Generate होगा वह पूरा आपका होगा , और जैसे-जैसे आप Blogging करते जायेगे आपका Audience बढ़ते जायेगा और उसी हिसाब से आपकी Income भी बढ़ती जाएगी।

इसलिए अगर आप Quora पे Answer लिखते है तो आप Blogging करना भी शुरू कर दे , इससे आपकी Income Double हो जाएगी।

Quora Partner Program का invitation अभी काफी कम लोगो को मिल रहा है और अगर अपने मेहनत करके Quora पे अच्छे-खासे सवाल का जवाब दे भी दिया मगर फिर भी आपको Invitation नहीं आया तो इससे आपकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसलिए Quora के साथ साथ blogging भी जरूर करे।

अगर आपको Blogging कैसे start करे यह नहीं पता है तो आप हमारा यह Guide Blogging कैसे शुरू करे पढ़ सकते है इसमें आपको Blogging से related सारी जानकारी मिल जाएगी।

 Blogging के जरिये आप Quora से पहले दिन से earning करना शुरू कर सकते है , आपको सिर्फ अच्छा Quality Article अपने blog पे लिखना है और फिर उसे Quora और दूसरे socail media platform पर Share कर देना है। ऐसा करके आप Quora और social media के Traffic को अपने Blog पर ला पाएंगे , जिससे आपकी Income होना start हो जाएगी।

Conclusion 

इस Article में मेने आपको Quora kya है , Quora Partner Program kya है ,  Quora se Paise kaise kamaye इसके बारे में Detailed में जानकारी दी है और मुझे यह आशा है की आपको यह article पसंद आया होगा , अगर आपको हमारा यह Article पसंद आता है और हमे Comment करके बताये और इसे ज्यादा से ज्यादा share करे।

अगर आपको Quora se Paise kaise kamaye इससे related कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमे Comment करके बताये , हम आपकी पूरी मदद करने की कोसिस करेंगे।

आप हमे  Instagram Page  Techy Troops और Telegram Channel Techy Troops पर भी Follow करे सकते है latest जानकरी सबसे पहले पढ़ने के लिए। 

धन्यवाद्।

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

11 COMMENTS

  1. As the admin of this web page is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.|

  2. I am sure this post has touched all the internet users, its really really nice piece of writing on building up new webpage.|

  3. Sir you have written a nice article on how to earn money through quora in 2021, I have checked 20 websites but I haven’t get any good content, but your article has very good content which helped me a lot.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here