Telegram Se Paise kaise Kamaye – 7 Tips Full Guide

0

Telegram Se Paise kaise kamaye ? आज के ज़माने में काफी लोग ऐसे है जो online पैसे कमाना चाहते है मगर सही knowledge न होने के कारण वह ऐसा कर नहीं पाते है। इसीलिए आज में आपको Online पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

ऐसे तो Online पैसे कमाने के काफी ज्यादा तरीके है मगर आज हम लोग सिर्फ एक तरीके के बारे में जाने गे जो है Telegram se paise kaise kamaye .

इन दिनों Telegram जैसे social media site काफी ज्यादा grow कर रहे है। Telegram इतने तेज़ी से इस लिए Grow कर पा रहा है क्युकी इस्पे आपको काफी सारे type के Content जैसे Movies , Songs , Web series , books सब देखने को मिल जायेगे।

आपमें से काफी लोग Telegram App Kya hai इसके बारे में जानते होंगे और कुछ लोगो ने Telegram app को चलाया भी होगा। अगर आप telegram के बारे में नही जानते है तो चलिए सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है की Telegram App Kya hai .

यह भी पढ़े 

Telegram App Kya hai

Telegram भी एक तरह का Social media Site है जिसपे आप Messaging के द्वारा एक दूसरे से connect कर सकते है। Telegram एक Social Media Site के अलावा Search Engine के तरह भी काम करता है , जिसकी मदद से आप Movies , Web series , Songs को Download कर सकते है।

Telegram भी WhatsApp की तरह है जिसके कारण इसे चलाना काफी आसान है मगर इसमें आपको काफी ज्यादा feature देखने को मिलते है WhatsApp के मुकाबले , Telegram को आप एक Storage के तरह भी use कर सकते है क्युकी इसमें आपको Cloud Storage का Feature मिलता है जिसके कारण आप कितने भी files इसमें Store कर सकते है।

Telegram का एक और ख़ास feature यह है की इसमें आपको Group में unlimited User add करने का Option मिलता है वही WhatsApp में Group Member add करने की एक Limitation होती है जिसके कारण आप ज्यादा लोगो को Group में नहीं add कर सकते है।

वैसे तो Telegram से पैसे कमाने के काफी ज्यादा तरीके है मगर में आपको वही तरीके बताने वाला हु जिनकी मदद से आप Definitely इससे पैसे कमा पाएंगे।

तो चलिए यह जान लेते है की आप किन – किन तरीको की मदद से Telegram से पैसे कमा सकते है।

Telegram se paise kaise kamaye 

Telegram से पैसे कमाने के लिए आज में आपको ऐसे 7 तरिके बताने वाला हु जिनकी मदद से आप इससे पैसे कमा पाएंगे।

Telegram se paise kaise kamaye

1 . Affiliate Marketing 

अपने कही न कही Affiliate marketing के बारे में तो सुना ही होगा और जानते ही होंगे की Affiliate marketing Kya hai और यह कैसे काम करता है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो में आपको बता दू की यह एक Commission based Program है जिसमे आपको दुसरो के Product Sell करवाने के पैसे मिलते है।

जब भी आप किसी Company के Affiliate program को Join करते है तो आपको उस Company के द्वारा एक banner या Product link मिलता है जिसकी मदद से आप उनके Product को Promote करते है। जब भी कोई व्यक्ति आपके Link या Banner से उस Company का Product खरीदता है।

तो उसके बदले में आपको commission percentage के अनुसार कुछ पैसे मिलते है , जैसे कि कुछ कंपनियां 5 percent Commission offer करती है तो कुछ 50 percent , commission Rate Company to Company अलग – अलग होता है।

इन दिनों affiliate marketing काफी तेज़ी से grow कर रहा है जिसके कारण affiliate marketing की मदद से Telegram से पैसे कमान आसान हो गया है।

Telegram से affiliate marketing की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक Telegram Channel बनाना होगा और उसमे audience को add करना होगा। starting में आप अपने Telegram channel को grow करने के लिए अलग – अलग social media platform का use कर सकते है।

Telegram से Affiliate marketing की मदद से पैसे के लिए आपको सिर्फ हज़ार , दो हज़ार active member की ही जरुरत होगी जिनकी मदद से आप पैसे कमा पाएंगे।

2 . Paid Promotion 

आज ऐसे काफी से व्यक्ति और कम्पनिया है जिन्हे अपने Product को Promote करवाने के लिए बड़े – बड़े influencer से मदद लेनी परती है और वह उन्हें Product Promotion के बदले में उहने एक fixed amount offer करते है। Telegram की मदद से भी आप Promotion करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर आप यह सोच रहे है की Affiliate Marketing और Paid Promotion में अंतर क्या है , तो में आपको बता दू की Affiliate Marketing में आपको Commission मिलता था जितने का Product आपके द्वारा sell होता था मगर Paid Promotion में आपको Starting में ही एक Fixed amount मिल जाता है , Product Promote करने के बदले में।

Telegram Channel में अगर आपके पास अच्छे amount में subscriber है तो आप उन subscriber की मदद से Product को Promote करके अच्छे पैसे कमा सकते है। Telegram Channel की मदद से Product प्रमोट करने के लिए आपको एक niche ढूंढ़ना पड़ेगा क्युकी आप अपने channel में हर चीज़ नहीं Promote कर सकते है।
अगर आप अपने Niche based ही product को Promote करेंगे तो ज्यादा chances है की आपके audience आपकी बात को समजे , अगर आप ऐसे ही किसी भी चीज़ को Promote करने लगेंगे तो कुछ समय बाद आपके audience से आपका Connection कम होने लगेगा और वह आपको छोर कर चले जायेगे।
इसीलिए Telegram से Paid Promotion करके उससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक niche ढूंढ ले और उससे related ही Promotion करे।

3 . Link Shortner

Link Shortner भी एक काफी अच्छा जरिया है जिसकी मदद से आप Telegram से काफी अच्छे amount में पैसे कमा सकते है। अब आप अगर यह सोच रहे है की Link Shortner kya hota hai और यह किस तरह काम करता है।

तो चलिए पहले इसके बारे में जान लेते है। Link Shortner एक तरह का Tool होता है जो आपको बड़े Links को Short करने में मदद करता है। कुछ link shortner सिर्फ link short करते है मगर काफी ऐसे Link Shortner है जो link को short करने के साथ – साथ उसमे एक ad भी लगा देते है।

जब भी कोई User उस link पे click करता है तो उसे एक Ad show होता है , Ad देखने के बाद ही User असली Content को देख पाता है। उस Ad के बदले में ही आपको पैसे मिलते है।

अगर आप एक telegram channel ये कोई और Social media site है जिसमे आप बड़े – बड़े Link post करते है तो आप Link Shortner की मदद से वहा से पैसे कमा सकते है।

4 . Sell Product And Services 

Telegram Channel की मदद से आप अपने Product sell करके उससे भी पैसे कमा सकते है। अब अगर आप यह सोच रहे है की आप यह किस तरह से कर पाएंगे तो चलिए उसके बारे में भी जान लेते है।

अगर आप कोई ऐसा product sell करते है जो market में काफी Unique है या आप एक Wholesaler है जो market में बिक रहे Product को market से कम दाम में sell कर सकते है तो आप उन Product को अपने telegram channel के द्वारा sell करके उससे अच्छे पैसे कमा सकते है।

Starting में आपको अपने Telegram Channel पे Subscriber को add करने में काफी मेहनत लगेगी , पर बाद में जब आपके पास अच्छे Amount में Subscriber हो जाये तो आप उन्हें Product Sell करके उससे पैसे कमा पाएंगे।

Telegram Channel पे Subscriber add करने के लिए आप Social media Sites का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Telegram Channel की मदद से आप तरह – तरह की services जैसे Video Editing , Photoshop को Advertise करके उससे पैसे कमा सकते है।

5 . Donation 

Donation के जरिये भी आप Telegram से अच्छे पैसे कमा सकते है , अगर आप एक Content Creator है जो free में Content create करते है तो आप उस content की मदद से telegram से Donation के द्वारा पैसे कमा सकते है।

आज ऐसे काफी animator , Painter , Music Creator है जो काफी अच्छा Content Create करते है मगर उन्हें उस Content के बदले में अच्छे पैसे नहीं मिल पाते हैं। अगर आप भी free का Content create करते हैं तो आप उसे अपने Telegram Channel पे भी Share कर सकते है।

इससे यह होगा की आपके telegram Channel पे जितने भी Subscriber है जिन्हे आपका Content अच्छा लगा है वह आपको Donation के द्वारा पैसे दे सकते है।

ऐसे तो आप अपने Content को ads की मदद से भी Monetize कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। मगर कुछ Content ऐसे होते है जिन्हे ads की मदद से monetize करना मुश्किल होता है। उन Content से आप Donation के जरिये पैसे कमा सकते है।

6 . Sell Channel 

आज ऐसे काफी से लोग है जो अपने Telegram Channel को पहले अच्छे से Grow करते है फिर उसे sell करके अच्छे पैसे कमा लेते है। Telegram Channel को starting में Grow करना काफी मुश्किल होता है जिसके कारण काफी लोग अपने channel को Grow नहीं कर पाते है।

वही कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हे यह पता है की Telegram Channel को Starting में किस तरह Grow कर सकते है , यह लोग पहले अपने Telegram Channel को अलग – अलग तरिके से Grow करते है और फिर उस channel को किसी company या व्यक्ति को Sell करके पैसे कमा लेते है।

अब अगर आप यह सोच रहे है की ऐसे channel कौन खरीदता है तो चलिए वह भी जान लेते है। ऐसी काफी सारी Startups कम्पनिया होती है जिन्हे Starting में एक User base की जरुरत होती है , अपने Product , Services और Brands को Promote करने के लिए।

यह Startups कम्पनिया ऐसे channel को काफी अच्छा amount देकर खरीद लेती है , जिससे Telegram Channel Sell करने वाले को एक ही बार में एक heavy amount मिल जाता है।

इस तरिके की मदद से आप Telegram Channel sell करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

7 . Telegram Channel Manager 

आपके यह जान कर काफी आश्चर्या होगा की आज कल के दौर में Social media Sites के भी manager होते है , जो उन site या account को manage करते है और Grow करने में मदद करते है।

काफी ऐसी कम्पनिया है जो अपने Social Media Site के लिए manager appoint करते है जो उनके Social Media Site को handle करते है और उन्हें Grow करने में मदद करते है। 

अब अगर आप यह सोच रहे है की आप कैसे किसी Company के Social media Site के manager बन सकते है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है। किसी भी Company के social media site manager बनने के लिए आपको starting में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। 

आपको यह पता लगाना होगा की कौन से ऐसे कम्पनिया है जिन्हे social media manager की जरुरत है या ऐसी कौन सी कम्पनिया है जिनके पास telegram channel नहीं है। आप उन सभी कम्पनिया को contact करके यह बता सकते है की आप उनके social media site के manager बनना चाहते है। 

शुरुआत में ऐसा हो सकता है की कुछ कम्पनिया आपको मना कर दे या कुछ हा भी बोल दे मगर पैसे न देना चाहे। अगर कोई कंपनी आपको न बोलती है तो ऐसा हो सकता है की उनके पास पहले से ही कोई social media site manager हो , ऐसे में आपको हार नहीं माननी है। 

आप उन्हें अलग-अलग offer देकर मना भी सकते है जैसे आप उन्हें यह बोल सकते है की शुरुआत में मैं आपके लिए फ्री में काम करुगा, जब आपको मेरा काम पसंद आने लगे तो आप मुझे पैसे दे सकते है। इस offer को ऐसी काफी कम कम्पनिया होगी जो मना करेगी। 

ऐसा ऑफर देने से आपका ही फायदा है की आपको काम का experience आ जायेगा और अगर आगे जाके आपका काम उस company को पसंद आ गया तो वह आपको पैसे देने लगेंगे। 

इस तरीके से आप social media manager बनके पैसे कमा सकते है। 

Conclusion 

Telegram se paise kaise kamaye इस्पे मेने आपको लगभग सारे तरीके बता दिए है जिसकी मदद से आप Telegram से पैसे कमा पाएंगे। मुझे आशा है की आपको हमारा यह article ” Telegram se paise kaise kamaye ” अच्छा लगा होगा , अगर आपको इससे related कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमे comment करके पूछ सकते है। 

हम आपकी comment का जल्द से जल्द replay देने का कोसिस करेंगे। 

धन्यवाद !

Techy Troops के हिंदी Blog में आपका स्वागत है। इसमें आपको Latest Technology , Blogging , SEO , Digital Marketing , Product Review और Online Paise कैसे कमाए इन सब के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे आशा है की आपको हमारा Content पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here